Bank PO Salary After 10 Years : बैंक में जॉब करना हर किसी का सपना होता है क्योंकि एक तो आपको अच्छी खासी सैलरी, प्रमोशन तरह तरह के अलाउंस, इन्क्रीमेंट और इसके साथ समाज में फ्रेंड सर्कल में मान सम्मान मिलता है दूसरी आपको ऑफिस की जॉब मिलती है किसी तरह का पोलिटिकल प्रेशर नहीं होता फिक्स टाइमिंग होती है और ज्यादा चांस होते है की आपको अपने घर के नजदीक ही पोस्टिंग भी मिल जाती है| बैंक PO जो की बैंक की एक जिम्मेदारी वाली पोस्ट है|
बैंक PO यानि की प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर 2 साल सर्विस करने के बाद में आप बैंक मैनेजर के प्रमोशन के लिए एलिजिबल हो जाते है| मान लो की आपका प्रमोशन नहीं भी होता है तो प्रत्येक बैंक में इन्टरनल एग्जाम होते है जिससे आपका प्रमोशन आसानी से हो सकता है इस एग्जाम में बैंकिंग की कार्यप्रणाली से रिलेटेड ही क्वेश्चन पूछे जाते है| तो यदि आपने बैंक में अच्छे से कार्य को किया और सिखा है तो इस एग्जाम को आप आसानी से निकल सकते है|
Bank PO Full Form
सरकारी और प्राइवेट बैंक में बैंक PO की पोस्ट होती है जो एक मैनेजर लेवल पोस्ट है यदि आपका सपना बैंक में सर्विस करने का है या बैंक PO बनने का सपना देख रहे है तो आपको Bank PO Full Form पता होनी चाहिए क्योंकि आपको इंटरव्यू में बैंक PO की फुल फॉर्म पूछी जा सकती है| बैंक PO यानि प्रोबेशनरी ऑफिसर| बैंक PO के पद पर आपका चयन होने के बाद में आपको 2 साल प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है उसके बाद में आपका प्रमोशन मैनेजर के पद पर होता है|
Bank PO kaise bane
Bank PO Salary After 10 Years : बैंकिंग सेक्टर में दो तरह से कर्मचारियों अधिकारीयों का चयन होता है एक तो SBI बैंक जो की खुद के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों का चयन करता है और दूसरा IBPS की तरफ से IBPS की तरफ से लगभग 20 सार्वजनिक बैंकों और ग्रामीण बैंकों में योग्य कर्मचारियों और अधिकारीयों का चयन करता है| SBI की तरफ से बैंक क्लर्क, बैंक PO, बैंक SO की vacancy निकाली जाती है और IBPS की तरफ से IBPS Bank Clerk, IBPS Bank PO यानि प्रोबेशनरी ऑफिसर और IBPS Bank SO यानि स्पेशलिस्ट ऑफिसर तथा ग्रामीण बैंकों के लिए IBPS RRB Clerk, IBPS RRB PO, IBPS RRB SO की vacancy निकाली जाती है|
यदि आप SBI बैंक में PO बनना चाहते है तो आपको SBI बैंक PO की vacancy में अप्लाई करना चाहिए और यदि आप अन्य किसी भी बैंक में PO बनना चाहते है तो आपको IBPS बैंक PO की vacancy के लिए आवेदन करना चाहिए दोनों की प्रोसेस लगभग सेम है पहले प्री एग्जाम होता है उसके बाद में मैन्स एग्जाम और अंत में इंटरव्यू होता है| केवल SBI बैंक PO में Group Discussion करवाया जाता है| बैंक PO के पद पर 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करने के बाद आप बैंक मैनेजर के प्रमोशन के लिए एलिजिबल हो जाते है|
Bank PO Work Profile
बैंक PO का बेहद जिम्मेदारी वाला पद है इसलिए पहले ही इसकी वर्क प्रोफाइल को जान लेना चाहिए| ये एक ऑफिस की जॉब है 10 से 7 बजे तक आपको ऑफिस वर्क करना होता है सन्डे को राजकीय अवकाश होता है| बैंक में आप पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के रूप में कार्य करते है यानि पब्लिक की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना, वित्त, ऋण और कैश का प्रबंधन करना और आवश्यकता पड़ने पर ऋण के दस्तावेजों फाइलों की मोनिटरिंग करना| स्टाफ की मोनिटरिंग करना आदि प्रबंधकीय कार्य भी आपको करने होते है|
Bank PO Salary
SBI bank PO हो चाहे IBPS bank PO दोनों की सैलरी लगभग समान होती है बस फर्क होता है तो केवल टियर 1, 2, और थ्री सिटी का क्योंकि कुछ अलाउंस सिटी के अनुसार मिलते है| नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से समझते है बैंक PO सैलरी स्ट्रक्चर को|
Bank PO Salary | |||
Total Earnings | Total Deduction | ||
Basic Pay | 50,480.00 | NPS | 5,842.05 |
Special Allowance | 13,377.20 | Profession Tax | 208.00 |
Learnings Allowance | 850.00 | Income Tax | 3873.00 |
Dearness Allowance | 7,940.50 | Standard Rent | 169.68 |
Special Allowance DA | 2,104.23 | Union Fees | 200.00 |
Learning Allowance DA | 133.71 | SEED Deduction (Death Relief) | 60.00 |
Location Allowance | 1,200.00 | ||
Total Gross Salary | 76,085.64 | Total Deduction | 10,352.73 |
Bank PO Salary = 76,085.64-10,352.73 = 65,732.91 |
Bank PO Salary After 5 Years
Bank PO Salary After 10 Years : बैंक PO की सैलरी जो ऊपर टेबल में दी गयी वो सैलरी आपको फर्स्ट जोइनिंग से मिलेगी| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड पूरा करने के बाद में आप बैंक मैनेजर के प्रमोशन के लिए एलिगिबल हो जायोगे और यदि आपका बैंक मैनेजर के पद पर प्रमोशन हो जाता है तो आपकी सैलरी ग्रॉस सैलरी 1 लाख 20 हजार रु० और नेट सैलरी 1 लाख हो जाएगी|
Bank PO Salary After 10 Years
Bank PO Salary After 10 Years : यदि आप 5 साल में बैंक मैनेजर बन जाते है तो आपकी सैलरी 1 लाख तक हो जाती है और यदि आपके भाग्य ने साथ दिया और आपके लगातार प्रमोशन होते रहे तो 10 साल के बाद में आपकी सैलरी 1 लाख 50 हजार हो जाएगी और यदि आपके धडाधड प्रमोशन नहीं होते है तो आपकी सैलरी 1 लाख 25 हजार तक आराम से हो जाएगी क्योंकि बैंकिंग सेक्टर में इंक्रीमेंट और अलाउंस बहुत अच्छे मिलते है|
Read About……………
Pingback: होश उड़ जायेंगे जानकर ICICI Bank Manager Salary Per Month - Vacancy 2024
Pingback: हैरान हो जाओगे जानकर Bank Manager Salary in India - Vacancy 2024