होश उड़ जायेंगे जानकर ICICI Bank Manager Salary Per Month

ICICI Bank Manager Salary Per Month : बैंक मैनेजर कहें या ब्रांच मैनेजर कहे बात एक ही है बैंक मैनेजर अपनी ब्रांच का हेड होता है बैंक मैनेजर एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद होता है| बैंक मैनेजर को बहुत अच्छी सैलरी, अलाउंस, वेतन वृद्धि, सुख सुविधाएँ समाज में, फ्रेंड सर्कल में मान सम्मान मिलता है| अक्सर हम बैंक में किसी न किसी कार्य से जाते रहते है तो हम देखते है की एक कैंडिडेट AC केबिन में PC के आगे बैठा सारे कार्य निपटा रहा होता है उसी को बैंक मैनेजर मैनेजर या ब्रांच मैनेजर कहते है एक ब्रांच में कई मैनेजर हो सकते है यदि ब्रांच बड़ी है तो जैसे रिलेशनशिप मैनेजर, सर्विस मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर आदि|

चूँकि बेहद जिम्मेदारी वाला पद है तो हर किसी या नये कैंडिडेट को सीधा बैंक मैनेजर के पद पर नियुक्त नहीं किया जा सकता है| बैंक मैनेजर का पद केवल प्रमोशन से ही भरा जाता  है ताकि वह अपने एक्सपीरियंस के बलबूते सारे निर्णय ले सके और कार्यों को अच्छे से सम्पादित कर सके| बैंक मैनेजर दो तरह के होते है प्राइवेट और सरकारी| सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको IBPS bank PO  या SBI Bank PO की परीक्षा क्रेक करनी होती है इस परीक्षा में पहले प्री, मैन्स और अंत में इंटरव्यू होता है| लेकिन SBI Bank PO में प्री मैन्स और इंटरव्यू के अलावा ग्रुप डिस्कशन भी होता है|

icici bank manager salary per month
icici bank manager salary per month

कुछ प्राइवेट बैंक भी खुद की एग्जाम प्रक्रिया या केवल इंटरव्यू से अभ्यर्थी सेलेक्ट करते है और कुछ IBPS की परीक्षा से भी चयनित करते है| बैंकिंग सेक्टर में प्राइवेट जॉब भी बहुत अच्छी है क्योंकि इसमें भी आपको अच्छा खासा सैलरी पैकेज मिलता है बस इसके लिए आपके पास को कोर्स या डिग्री या फिर कोई रेकुइर स्किल होनी चाहिए| तो आप प्राइवेट बैंक में भी जॉब पा सकते है और बैंक की तरफ से करवाए जाने वाले प्रोग्रामों को करके आप भी बैंक मैनेजर के पद पर प्रमोशन पा सकते है|

About ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक भारत की प्रमुख बैंकिंग और वित्तीय सेवा संस्थान है  ICICI बैंक की स्थापना 1994 में वडोदरा गुजरात में हुयी थी इसका मुख्यालय मुम्बई में है इस बैंक की भारत में 2883 शाखाएं एंव 10021 एटीएम है आईसीआईसीआई बैंक की फुल फॉर्म है इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया|

ICICI Bank Manager Gross Salary

बेसिक सैलरी में वेतन भत्तों को मिलाने से ग्रॉस सैलरी बनती है| आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर को 48,000 के लगभग ग्रॉस सैलरी मिलती है| मंहगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, स्पेशल अलाउंस और लर्निंग अलाउंस को मिलाकर 85,000 के लगभग ग्रॉस सैलरी बनती है| इसके अलावा भी बैंक मैनेजर को अन्य कई तरह के वेतन भत्ते मिलते है|

Basic Pay 48,170.00
DA 23,367.00
CCA 1,150.00
Special Allowance 7,900.00
DA on Special Allowance 3,832.00
Learning Allowance 600.00
DA On Learning Allowance 291.00
ICICI Bank Manager Gross Salary 85,310.00

ICICI Bank Manager Salary Allowance

Petrol 44 ltr = 44*100=4400 Almost
Newspaper 590.00
House Rent 32,000
Cleaning 3000
Medical Aid 10,300.00/Year =859.00 per month
Entertainment 11500/Year= 958.00 per month
ICICI bank Manager Total Allowance 41,807.00

ICICI Bank Manager Salary Deduction

आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर की बेसिक सैलरी से लगभग 10 प्रतिशत NPS कटौती होती है जो कार्मिक को रिटायरमेंट पर और पेंशन के रूप में पैसा मिलता है| 200 रु. के लगभग यूनियन कटौती व 10,000 के लगभग इनकम टैक्स कटौती होती है| इस तरह से कुल मिलाकर 20,000 के लगभग आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर की सैलरी से कटौती हो जाती है|

NPS 10,000.00 Almost
Union Membership 200.00
Income Tax 10,000.00 Almost
Total 20,200.00

ICICI Bank Manager Salary Per Month

ICICI Bank Manager को बहुत ही अच्छी सैलरी और अलाउंस मिलते है| इसी के साथ-साथ इन्क्रीमेंट, सुख सुविधाएँ मिलती है कुछ ऐसे भी अलाउंस ही जिनका हमने यहाँ पर जिक्र नहीं किया है क्योंकि वो आपको 2 साल या 3 साल बाद में मिलते है अब बात करते है ICICI  Bank Manager Salary Per Month की तो जानते है डिटेल में सारी जानकारी नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से|

ICICI Bank Manager Salary Per Month
ICICI Bank Manager Gross Salary 85,310.00
Total Allowance 41,807.00
ICICI Bank Manager Total Gross Salary 1,27,117.00
ICICI Bank Manager Salary Deduction 20,200.00
ICICI Bank Manager Salary per month 1,06,917.00

उम्मीद है आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर की सैलरी स्ट्रक्चर आपको समझ आ गया होगा| इस सैलरी में सिटी टियर 1, टियर 2 व टियर 3 के हिसाब से कुछ अंतर आ सकता है क्योंकि कुछ ऐसे अलाउंस है जो सिटी के अनुसार मिलते है और कुछ इन्क्रीमेंट और सेटलमेंट की वजह से अंतर आ सकता है क्योंकि यदि आपकी जोइनिंग अभी हुयी है और उसके 1 या 2 साल बाद में बैंक में मानो बेसिक पे और DA मर्ज हो गया हो तो आपकी सैलरी में कुछ अन्तर जरुर आ सकता है|

Read About………..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version