Rajasthan Safai Karmchari Bharti (राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती)

Sarkari Naukri : राजस्थान सरकार स्वायत शासन विभाग जयपुर द्वारा  Rajasthan Safai Karmchari Bharti का नोटीफीकेशन जारी कर सरकारी नौकरी (Govt Job) के लिए 23,820 पदों पर आवेदन मांगे गये है| जो अभ्यर्थी राजस्थान सरकार में सफाई कर्मचारी (Rajasthan Safai Karmchari) बनना चाहते है| उनके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) में कोई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी नहीं मांगी है| जानते है इस लेख में Rajasthan Safai Karmchari Bharti के बारे में डिटेल में सारी जानकारी|

Rajasthan Safai Karmchari Bharti
Rajasthan Safai Karmchari Bharti

Rajasthan Safai Karmchari Bharti Details

गैर अनुसूचित क्षेत्र 23,390
अनुसूचित क्षेत्र 430
Total 23,820

Rajasthan Safai Karmchari Bharti Educational Qualification

स्वायत शासन विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा 185 नगर निकायों में सफाई कर्मचारी के खाली पड़े पदों के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के आवेदन मांगे गए हैं| राजस्थान सरकार द्वारा सफाई कर्मचारी के लिए कोई भी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन नहीं रखी गई है|

Rajasthan Safai Karmchari Bharti Eligibility, Age Limit & Fees

  • भारत, नेपाल और भूटान का नागरिक होना चाहिए\
  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए|
  • आवेदक को सफाई कार्य का 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करना होगा|
  • यदि राज्य के नगर निकाय में सफाई कार्य किया गया है तो मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र मान्य होगा|
  • यदि किसी संवेदक या प्राधिकृत संस्था के अंतर्गत सफाई कार्य किया गया है तो उस बॉडी के प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र जो संबंधित अधिकारी नगर पालिका एवं नगर परिषद के स्तर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नगर निगम के स्तर पर उपायुक्त या आयुक्त द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित्र प्रमाण पत्र ही  मान्य होगा|
  • अनुभव प्रमाणपत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है| जो इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं| Rajasthan Safai Karmchari Bharti Download pdf अनुभव प्रमाण पत्र|
  • अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की नियुक्ति निरस्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी|
  • आवेदक 01-01-2025 तक 18 वर्ष की आयु से कम व 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए|
  • एससी, एसटी, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को उम्र में 5 वर्ष की छूट देय होगी|
  • सामान्य वर्ग की महिला को उम्र में 5 वर्ष की छूट व एससी, एसटी, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस महिला को उम्र में  10 वर्ष की छूट देय होगी|
  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन के लिए ₹600 फीस जमा करवानी होगी|
  • आरक्षित वर्ग व दिव्यांगजन अभ्यर्थी  को ₹400 फीस जमा करवानी होगी|
  • फार्म में करेक्शन के लिए ₹100 फीस जमा करवानी होगी|

Rajasthan Safai Karmchari Bharti Important Dates & other

Recruitment Body राजस्थान सरकार स्वायत शासन विभाग राजस्थान जयपुर
Post 23,820
Application apply Mode Online
official Website https://lsg.urban.rajasthan.gov.in/
Apply Online Click Here
Apply Online Date 07-10-2024
Apply Online Last Date 06-11-2024
संशोधित Apply Online Last Date 20-11-2024
Form Correction Date 11-11-2024 से 25-11-2024
Notification Download Rajasthan Safai Karmchari Bharti Notification Download pdf
Exam Mode No Exam (लॉटरी के आधार पर चयन )
Result Date Available Soon

Rajasthan Safai Karmchari Bharti Selection Process

राजस्थान सरकार द्वारा जारी Rajasthan Safai Karmchari Bharti (राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती) में चयन लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के आधार पर नहीं होगा| चूंकि इसमें किसी तरह की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन नहीं रखी गई है| इसलिए प्राप्त आवेदनों में से अभ्यर्थियों का चयन लॉटरी प्रक्रिया जो की सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान सरकार द्वारा विकसित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से करवाई जाएगी| 

Safai Karmchari Ka Kam (सफाई कर्मचारी का काम क्या होता है?)

  • प्रत्येक सफाई कर्मचारी को एक वार्ड या कोई एक या ज्यादा सार्वजनिक भवन, सरकारी ऑफिस, सरकारी बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल दे दिया जाता है| जिसकी सफाई यानी कि झाड़ू की पूरी जिम्मेदारी उस संबंधित कर्मचारी की होती है|
  • कुछ सफाई कर्मचारियों पर एक कर्मचारी को नियुक्त कर दिया जाता है जिसे जमादार कहते हैं| सभी सफाई कर्मचारी उसे जमादार के निर्देशन में कार्य करते हैं|
  • नगर पालिका, नगर निगम व नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों, फुटपाथों, लिंक सड़कों की सफाई करना|
  • नगर निकाय के अधिकार क्षेत्र के पार्कों, खेल मैदाने या अन्य किसी सार्वजनिक मैदान या भूमि की सफाई करना|
  • नगर निकाय की नालियों, बड़े नालों, अंडरब्रिज, ओवरब्रिज की सफाई करना|
  • सड़कों, रास्तों व सार्वजनिक भवन, कार्यालय, सरकारी हॉस्पिटल, सार्वजनिक मैदान, खेल ग्राउंड, पार्कों से आवारा पशुओं के मल मूत्र को उठाना|
  • नगर निकाय के अधिकार क्षेत्र में मृत पड़े आवारा पशुओं की सूचना संबंधित ठेकेदार को देना|
  • नगर निकाय के अधिकार क्षेत्र में पड़े कचरे के ढेरों को नगर निकाय के वाहन से उठाना|
  • बारिश के मौसम में अवरुद्ध नालियों, सफाई टैंको, अंडरब्रिज, पार्कों, खेल मैदानों या अन्य किसी सार्वजनिक भावनों से पानी निकासी करना|
  • नगर निकाय में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के पहले व बाद में  साफ सफाई करना|
Rajasthan Safai Karmchari Bharti

Rajasthan Safai Karmchari Salary

Rajasthan Safai Karmchari Salary
Earnings Deduction
Grade Pay 1700 NPS 1770
Pay Level 1 SI 700
Basic Salary 17,700 RGHS 220
DA 9,381
HRA 1,770
Gross Salary 28,851 Total deduction 2,690
Rajasthan Safai Karmchari Salary = 28,851-2,690 = 26,161

राजस्थान सरकार स्वायत शासन विभाग जयपुर द्वारा Rajasthan Safai Karmchari Bharti (राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती) की निकाली गयी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 1 में ग्रेड पे 1700 के अंतर्गत 17700 रु. की बेसिक सैलरी मिलेगी| इसके अलावा 53% महंगाई भत्ता व 10% हाउस रेंट अलाउंस भी दिया जाएगा व  कुछ कटौतियां  भी की जाएगी| सभी प्रकार के वेतन भत्ते और कटौतियों की गणना बेसिक सैलरी पर की जाती है| इस तरह कुल मिलाकर 28,851 के लगभग ग्रॉस सैलेरी बनती है|

लगभग 2,690 रु. की कटौती होने के बाद 26,161 के लगभग राजस्थान सफाई कर्मचारी को इन हैंड सैलरी मिल जाती है| यह शुरुआती सैलरी है धीरे-धीरे इसमें बढ़ोतरी होती रहती है| प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इंक्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है वहीं सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जनवरी और जुलाई में लगभग 3-4 प्रतिशत महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी की जाती है| इस तरह से प्रतिवर्ष 2000 से 3000 रु. सैलरी बढ़कर मिलती है|

Rajasthan Safai Karmchari अन्य बेनेफिट्स 

सबसे बड़ा बेनिफिट तो ये है की इस सरकारी नौकरी में कोई भी एग्जाम नहीं होगा डायरेक्ट नियुक्ति दी जाएगी| बेरोजगारी के युग में एग्जाम देकर सरकारी नौकरी लगना बहुत मुश्किल है| 25- 26 हजार के लगभग सैलरी भी मिलेगी| इसके अलावा 15 आकस्मिक अवकाश, 30 उपार्जित अवकाश व सन्डे को राजकीय अवकाश भी मिलता है| सफाई कर्मचारी को सुबह सुबह अपना काम निपटाना होता है उसके बाद में पुरे दिन फ्री होता है| इसके अलावा जिस भी वार्ड में आपकी ड्यूटी होती है किसी शादी समारोह या नये घर निर्माण के समय सफाई कर्मचारी को नकद इनाम या कोई गिफ्ट भी ग्रामीणों के द्वारा दिया जाता है| सरकार द्वारा दीपावली पर बोनस मिलता है|

Read About…………….. 

1 thought on “Rajasthan Safai Karmchari Bharti (राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती)”

  1. Pingback: Rajasthan Safai Karmchari Salary, Grade Pay, Basic Pay, Allowance - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version