हैरान हो जाओगे जानकर Bank Manager Salary in India

Bank Manager Salary in India : किसी भी देश का बैंकिंग सेक्टर कैश के रोटेशन में और उस देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है| बैंक को किसी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी माना जाता है| रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया बैंकिंग व्यवथा को रेगुलेट करता है सरकारी और प्राइवेट बैंकों को RBI के रुल और नियमों को फॉलो करना पड़ता है|

इंडिया में तीन तरह की बैंकिंग व्यवस्था है|

  1. सार्वजनिक बैंक (सरकारी बैंक)
  2. निजी बैंक (प्राइवेट बैंक)
  3. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB)

भारत में पुरानी बैंकिंग व्यवस्था सरकारी व्यवस्था थी यानि की सारे बैंक सरकार के अधीन थे परन्तु 1993 में आई आर्थिक तंगी के कारण बैंकिंग व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता महसूस की गयी| जब भारत वर्ल्ड बैंक के पास सहायता मांगने गया तो वर्ल्ड बैंक ने तीन शर्तें रखी जिनमें निजीकरण की शर्त भी प्रमुख थी उसके बाद में बैंकिंग व्यवस्था को निजीकरण किया गया| वर्तमान में भारत में केवल 12 बैंक ही सार्वजनिक यानि की सरकारी बैंक है|

बैंकिंग व्यवस्था को निजीकरण करने का एक फायदा यह है की उन बैंकों को केवल RBI के आदेशों की ही पालना करनी होती है जिससे इकॉनमी सुदृढ़ रहती है| परन्तु सार्वजनिक बैंकों के लिए एक दुविधा बनी रहती है की वो वित्त मंत्री यानि की सरकार की माने या RBI की माने और अक्सर RBI और वित्त मंत्री का 36 का आंकड़ा रहता है|

वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिए 26 सितम्बर 1975 को जारी हुए एक्ट के अंतर्गत  सन 1975 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) की स्थापना की गयी थी| RRB बैंकों की स्थापना करने की पीछे का एक कारण था बैंकिंग सेक्टर का विस्तार, बैंकों की ग्रामीण स्तर पर स्थापना से लोगो में वित्त के प्रति जागरूकता और बैंकों तक ग्रामीणों की पहुंच उनको ज्यादा से रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाना आदि|

How to Become Bank Manager

Bank Manager Salary in India : बैंकिंग सेक्टर के लिए योग्य अधिकारी/कर्मचारी चयन करने के लिए 1975 में IBPS का गठन किया गया 1985 में स्वायत संस्था बन गयी| बैंकिंग सेक्टर के लिए IBPS द्वारा चार प्रकार की भर्ती निकाली जाती है|

  1. IBPS Bank PO
  2. IBPS Bank SO
  3. IBPS Bank Clerk
  4. IBPS RRB PO, SO, Clerk

सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको बैंक PO या बैंक SO का एग्जाम क्रेक करना होता है क्योंकि बैंक मैनेजर का पद बेहद जिम्मेदारी वाला पद है इस पर नये अभ्यर्थी को डायरेक्ट नियुक्त नहीं किया जा सकता है| बैंक SO यानि की स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए आपको स्पेशल डिग्री, डिप्लोम करना पड़ता है परन्तु बैंक PO बनने के लिए आपको केवल ग्रेजुएशन करनी होती है और IBPS की तरफ से निकलने वाली vacancy बैंक PO के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है उसके बाद में आपका एग्जाम होता है प्री, मैन्स और अंत में इंटरव्यू होता है|

Bank Manager Salary in India
Bank Manager Salary in India

फाइनल मेरिट में चयन होने के बाद आप बैंक में PO यानि प्रोबेशनरी ऑफिसर बन जाते है|2 साल के प्रोबेशन पीरियड पूरा करने के बाद आप बैंक मैनेजर के प्रमोशन के लिए एलिजिबल हो जाते है| SBI बैंक के द्वारा भी क्लर्क, SO और PO के लिए अलग से भर्ती निकाली जाती है SBI की तरफ से करवाई जाने वाली भर्ती से चयनित अभ्यर्थी केवल SBI बैंक की ब्रांचों में ही पोस्टिंग मिलती है| जबकि IBPS की तरफ से करवाई जाने वाली भर्ती में आप मल्टीपल बैंक में पोस्टिंग ले सकते है| 

Bank Manager Salary in India

Bank Manager Salary in India : बैंक मैनेजर एक जिम्मेदारी वाला पद है| क्योंकि बैंक मैनेजर ब्रांच का प्रमुख प्रबन्धक होता है बैंक के सारे प्रमुख कार्य बैंक मैनेजर के विवेक पर निर्भर करते है| बैंक मैनेजर की सैलरी आपके अनुभव, आपकी स्किल, सिटी और बैंक ब्रांच पर निर्भर करती है| सरकारी बैंक मैनेजर व प्राइवेट बैंक मैनेजर की सैलरी के अलग मापदंड है|

Govt Bank Manager Salary

Bank Manager Salary in India : सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको IBPS PO, SO की परीक्षा पास करनी पडती है| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड पूरा करने के बाद आप बैंक मैनेजर बनने के लिए एलिजिबल हो जाते है| नीचे दि गयी टेबल के माध्यम से हम समझते है Bank Manager Salary in India

Bank Manager Salary in India
Basic Pay 48,170.00
DA 23,367.00
CCA 1,150.00
Special Allowance 7,900.00
DA on Special Allowance 3,832.00
Learning Allowance 600.00
DA On Learning Allowance 291.00
Govt Bank Manager Gross Salary  85,310.00

Govt Bank Manager Salary Allowance

Bank Manager Salary in India
Petrol 44 ltr = 44*100=4400 Almost
Newspaper 590.00
House Rent 32,000
Cleaning 3000
Medical Aid 10,300.00/Year =859.00 per month
Entertainment 11500/Year= 958.00 per month
Govt bank Manager Salary Allowance 41,807.00

Govt Bank Manager Salary Deduction

Bank Manager Salary in India
NPS 10,000.00 Almost
Union Membership 200.00
Income Tax 10,000.00 Almost
Total Deduction 20,200.00

Bank Manager Salary in India

Bank Manager Salary in India
Govt Bank Manager Gross Salary  85,310.00
Govt bank Manager Salary Allowance 41,807.00
Govt Bank Manager Net Gross Salary 1,27,117.00
Govt Bank Manager Salary Deduction 20,200.00
Govt Bank Manager Salary in India 1,06,917.00

Private Bank Manager Salary In India

प्राइवेट बैंक मैनेजर की सैलरी अलग अलग फेक्टर पर डिपेंड करती है| क्योंकि टियर 1 टियर 2 टियर 3 सिटी के अनुसार आपको अलाउंस मिलते है| दूसरा आपकी स्किल, एक्सपीरियंस, डिप्लोमा, डिग्री और ब्रांच कैपेसिटी के अनुसार आपकी सैलरी तय की जाती है एक अनुमान के अनुसार मिनिमम आपको 50,000 सैलरी मिलती है जो की अधिकतम 2 लाख तक हो सकती है|

Bank Manager Promotion

बैंक मैनेजर का करियर बहुत अच्छा आपके लिए साबित हो सकता है क्योंकि बैंक PO से मैनेजर बनने के बाद मैं भी आपके प्रमोशन होते रहते हैं| क्योंकि बैंक में कई तरह के मैनेजर होते हैं और बैंक मैनेजर का पद बैंक ब्रांच और पे स्केल के अनुसार डिफरेंट होते हैं| तो इस तरह से आपकी मेहनत एग्जाम में आपकी रैंक और आपके अनुभव के आधार पर प्रमोशन होते रहते हैं|

Read About…………..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version