CISF Fireman New Vacancy 2024 1130 पदों पर निकली 12 वीं पास सरकारी नौकरी

12 वीं पास सरकारी नौकरी लगने का बेहतरीन मौका, एक बहुत ही शानदार सरकरी नौकरी CISF Fireman New Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन आउट हो चुका है और एक कंपलीट इनफॉरमेशन इस पुरे लेख में आपको मिलेगी की कौन-कौन से बच्चे इसमें एलिजिबल है कंपटीशन कितना रहेगा, सैलरी क्या मिलेगी, एलिजिबिलिटी क्या-क्या रहेगी किस तरह से आप लोगों का एग्जामिनेशन यानी कि किस-किस सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाएंगे साथ ही साथ इसमें आपका प्रमोशन होता है यानि की जब आपका सिलेक्शन हो जाता है तो प्रमोशन के लिए कितने चांसेस रहते हैं और किस तरह से प्रमोशन होते है जानेगें पूरी जानकारी |

CISF Fireman New Vacancy 2024 Age Limit

अब बात करते है की CISF Fireman की सरकारी नौकरी के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है यदि आपकी उम्र फॉर्म अप्लाई दिनांक 30 सितम्बर 2024 तक 18 से 23 के बीच है तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है| यानि की आपका जन्म 01.10.2001 के बाद में और 30.09.2006 से पहले हुआ है तो आप एलिजिबल है|

  1. SC  व ST को नियमानुसार 5 वर्ष की छुट है|
  2. OBC को नियमानुसार 3 वर्ष की छुट है|
  3. Ex-Serviceman को नियमानुसार 3 वर्ष की छुट|
  4. ऐसे बच्चे जिनके माता पिता 1984 और 2002 के गुजरात दंगो में मारे गये उनको General/EWS को 5 वर्ष की छुट, OBC को 8 वर्ष की छुट SC/ST को 10 वर्ष की छुट दी गयी है|

CISF Fireman New Vacancy 2024 Qualification

क्वालिफिकेशन की बात करें तो यह 12th लेवल की जॉब होती है लेकिन यहां पर एक बात आपको ध्यान रखती है कि जो आपका ट्वेल्थ या इससे ऊपर जो आप लोगों का जो भी क्वालिफिकेशन है आपका जो ट्वेल्थ होता है उसमें आपका सब्जेक्ट साइंस का होना चाहिए क्योंकि फायरमैन तो साइंस के सब्जेक्ट की जरूरत यहां पर रहती है यह सबसे पहले कंडीशन आप लोगों की यहां पर क्वालिफिकेशन में रहेगी ठीक है|

CISF Fireman New Vacancy 2024
CISF Fireman New Vacancy 2024

CISF Fireman New Vacancy 2024 Selection Process

सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है एक तो आपका कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन होगा जो की ओएमआर शीट पर होगा यानी की कंप्यूटर बेस्ड  ऑनलाइन एग्जाम रहेगा लेकिन जो आंसर है वो आपको ओएमआर पर लिखने पडेगे उसके बाद आपका फिजिकल एंट्रेंस और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट भी आप लोगों का रहता है यानी कि जिसको बोलते हैं PET और PST|

अब यहां पर सबसे पहले इंपॉर्टेंट बात यह है कि इसमें कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन पहले होगा या फिर फिजिकल टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट पहले होगा इसके बारे में चर्चा करेंगे| इसके लिए पहले आपका PET और PST होगा उसके बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा उसमें सेलेक्ट होने के बाद में आपको रिटेन एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा|

CISF Fireman New Vacancy 2024 Online Apply Date

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी कि सीआईएसएफ डेट ऑफ़ सबमिशन ऑफ़ ऑनलाइन एप्लीकेशन इसके स्टार्ट होंगे 31 अगस्त से 30 सितंबर तक चलेंगे यानी कि अभी आप लोगों का एप्लीकेशन फॉर्म जो है वह कुछ दिनों के बाद स्टार्ट हो जाएंगे नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है क्लोजिंग डेट बता दी है की  30 सितंबर 2024 तक आप लोगों का जो है वह क्लोजिंग डेट रहेगी तो आप लोग जैसे इसका एप्लीकेशन फॉर्म स्टार्ट होगा 31 अगस्त से तो दो-तीन दिनों के बाद आप लोग इस फॉर्म को आराम से अप्लाई कर सकते है|

How To apply CISF Fireman New Vacancy 2024

हाउ टू अप्लाई? अप्लाई कैसे करना है आप इसके फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं ऑफिशियल वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in/  पर जाकर आप ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है या फिर आप इ मित्र से भी करवा सकते है| जो भी एलिजिबल कैंडिडेट है ओबीसी, एससी, एसटी  और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी टोटल वैकेंसी 1130 वैकेंसी है एक पार्टिकुलर डिपार्टमेंट है सभी कैटिगरीज को मिलाकर कुल 1130 वैकेंसी आप लोगों को यहां पर देखने को मिलेगी|

अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को क्या करना पड़ेंगे जो भी आपके डॉक्यूमेंट है 10th क्लास का जो सर्टिफिकेट आपका होता है जिसमें आपका नाम होता है आपका फादर नेम होता है आपकी डेट ऑफ बर्थ होती है उसी के बेसिस पर आप लोगों का जो है बेसिकली सारी चीज वैलिड मानी जाती है रेलीवेंट डॉक्युमेंट्स इन पीडीएफ फॉर्मेट यानी कि आप अपने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट पर बना कर रख सकते हैं|

CISF Fireman New Vacancy 2024 Salary

इसका यानी कि जो स्टार्टिंग है पे स्केल है वो है  21700 से लगभग आपका 69100 रहेगा यानी कि पे लेवल थर्ड की यह जॉब आपकी रहेगी| यानि की अच्छी खासी सैलरी आपको इसमें मिलने वाली है| यानि की 21,700 तो आपकी बेसिक सैलरी रहने वाली है वर्ष 2024 के अनुसार 53% महंगाई भत्ता और 10% हाउस रेंट अलाउंस मिलेगा इसके अलावा सीआईएसएफ फायरमैन को अन्य कई तरह के वेतन भत्ते भी मिलते हैं| प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इंक्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में लगभग 3% की बढ़ोतरी होती है| व प्रतिवर्ष जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता लगभग 4% बढ़ता है|

इस तरह से प्रतिवर्ष 3000 से ₹4000 की सैलरी बढ़कर मिलती है| सीआईएसएफ फायरमैन को 15 दिन का आकस्मिक अवकाश जो 1 साल में लिया जा सकता है तथा 30 दिन का उपार्जित अवकाश जिसमें से 15 दिन का नगद भुगतान लिया जा सकता है और 15 दिन को कर्मचारी के खाते में जमा किया जाता है या फिर 30 दिन का भी अवकाश लिया जा सकता है|

CISF Fireman New Vacancy Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन दिनांक 31.08.2024 से शुरू हो जायेगें|
  • ऑनलाइन आवेदन दिनांक 30.09.2024 तक लगभग 1 महीने तक किये जा सकेगें|
  • जो अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन फीस जमा करवाना चाहते है उनको अंतिम दिनांक से पहले चालान बना लेना चाहिए और वो 2.10.2024 से पहले बैंक में जमा करवा सकते है|
  • दिनांक 10.10.2024 से 12.10.2024 के बीच आवेदन करेक्शन विंडो open रहेगी यदि आपके फॉर्म में कोई मिस्टेक हो जाती है तो आप 200 रु. फीस देकर करेक्शन कर सकते है|

CISF Fireman New Vacancy 2024 Exam Pattern

Part Subjects Number of Questions Maximum Marks Time Duration
Part-A General Intelligence and Reasoning 25 25 120  Minutes
Part-B General Knowledge and Awareness 25 25
Part-C Elementary Mathematics 25 25
Part-D English/Hindi 25 25

CISF Fireman New Vacancy 2024 Application Fees

  • SC, ST, Ex-Servicemen को आवेदन फीस में छुट दी गयी है|
  • अन्य सभी को ऑनलाइन आवेदन के 100 रु. फीस देनी होगी|

Read Also……………………….

3 thoughts on “CISF Fireman New Vacancy 2024 1130 पदों पर निकली 12 वीं पास सरकारी नौकरी”

  1. Pingback: Assistant Manager Vacancy 2024 IRDAI में निकली 49 पदों पर मैनेजर की सरकारी नौकरी - Vacancy 2024

  2. Pingback: Animal Attendant Salary in Rajasthan - Vacancy 2024

  3. Pingback: Junior Engineer Salary जानो कितना कमाते है जूनियर इंजिनियर - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version