बिहार में निकली 45650 पदों पर Bihar Police Vacancy 2024 12 वीं पास करें आवेदन

10 वीं पास बिहार में पुलिस बनने का सुनहरा मौका| बिहार पुलिस मुख्यालय ने Bihar Police Vacancy 2024  के लिए कुल 45,650 पदों पर भर्ती करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है| जिन अभ्यर्थियों को Bihar Police Vacancy 2024 का बेसब्री से इंतजार था उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योकि 24,269 नये पदों के सृजन की फाइल को वित्त विभाग और गृह विभाग से मंजूरी मिलनी बाकि रही है|

आपको बता दें की कुल vacancy 45,650 पदों के लिए निकाली जाएगी जिसमें से 24,269 नये पद तथा 21,391  पूर्व से लंबित पदों पर भर्ती होगी| पुलिस मुख्यालय ने अपनी तैयारियां कर ली है जैसे ही स्वीकृति मिलती है Bihar Police Vacancy 2024  का Notification जारी कर दिया जायेगा|

Bihar Police Vacancy 2024

बिहार पुलिस मुख्यालय ने Bihar Police Vacancy 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है फाइल वित्त विभाग और गृह विभाग को भिजवा दी गयी है जैसे ही अप्रूवल मिलती है तुरन्त Notification जारी कर दिया जायेगा| बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबिक सूबे की बढती जनसंख्या और डायल 112 की आवश्यकता को देखते हुए गृह विभाग ने बीते साल बिहार पुलिस के लिए 75,543 पदों का सृजन किया था इनमें जनसंख्या आधारित सीधी नियुक्ति के 49,447 पदों में 24,269 पदों पर बहाली हेतु प्रक्रिया की जा रही है|

Bihar Police Vacancy 2024

सिपाही 40,850
सिपाही चालक 2,800
दारोगा 2,000
Total Bihar police vacancy 2024 45650

Bihar Police Recruitment 2024

Bihar Police Vacancy 2024 की भर्ती से रिलेटेड सारी जानकारी को हम नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से समझते है|

Bihar Police Vacancy 2024 

Recruitment Agency Bihar Police Department
Exam Name Bihar Police Constable Exam 2024
Post Constable
Vacancy 45,650
Application Date July-August
Bihar Police Vacancy 2024 Exam date January-Febuary
Basic Pay 21,700 (Level-3)
Salary Per month 30,000-35,000
Selection Process Written Exam

Physical Standard Test

Physical Efficiency Test

Job Location Bihar
Official Website https://www.csbc.bih.nic.in/

Bihar Police Notification 2024 PDF in Hindi

Bihar Police Notification 2024 से लेकर फाइनल सिलेक्शन तक सारी प्रोसेस बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा कंडक्ट करवाई जाएगी| बिहार पुलिस मुख्यालय ने भर्ती को लेकर सारी तैयारियां कर ली है| भर्ती की फाइल स्वीकृत होते है Notification जारी कर दिया जायेगा| और ऑनलाइन फॉर्म शुरू कर दिए जायेगें|

Bihar Police Vacancy 2024
Bihar Police Notification 2024 Pdf in hindi

Bihar Police Notification 2024 pdf Download

Bihar Police Vacancy 2024 के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको Bihar Police Notification 2024 Download करना चाहिए| इसके लिए आप पुलिस मुख्यालय की Official Website पर  जाकर डाउनलोड कर सकते है या फिर नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर

Download Here : Bihar Police Notification 2024 PDF in Hindi

Bihar Police Vacancy 2024 Apply online

बिहार पुलिस मुख्यालय Bihar Police Vacancy 2024 के कुल 45650 पदों के लिए Notification जारी करने की तैयारी में है| विभाग ने अपनी तरफ से सारी तैयारी कर ली है| ऑनलाइन आवेदन जुलाई से अगस्त के बीच शुरू होने की प्रबल सम्भावना है| इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट का विजिट करते रहें|

Bihar Police official Website

Bihar Police vacancy 2024 के ऑनलाइन आवेदन से लेकर जोइनिंग तक फाइनल कार्य बिहार पुलिस मुख्यालय को सोंपा गया है बिहार पुलिस से जुडी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप Bihar Police Official Website  https://www.csbc.bih.nic.in/ का समय समय पर विजिट करते रहें|

Bihar Police exam date 2024

बिहार पुलिस में सर्विस करने का सपना देखने वालों को एग्जाम का बेसब्री से इंतजार है आपको बता दें की पूर्व में  21,391 पदों पर vacancy निकाली गयी थी जिसका अक्टूबर नवम्बर 2023 में एग्जाम कंडक्ट करवाया गया था परन्तु एग्जाम लीक होने के करन रद्द करना पड़ा| अब पदों की संख्या इनक्रीस कर कुल 45,650 पदों के लिए vacancy निकाली गयी है| जिसका एग्जाम अक्टूबर नवम्बर 2024 में होना प्रस्तावित है|

Bihar Police Application fee

Bihar Police Application fee
General/OBC/EWS/EBC 675 Rs.
SC/ST/Female/Third Gender 180 Rs.

Bihar Police Syllabus

Bihar Police Syllabus
Subjects Question
हिन्दी 15
इंग्लिश 15
मैथ्स 15
सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र ) 20
विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 20
सामान्य ज्ञान एंव समसामयिक मामले 15
Total 100

Bihar Police Exam Pattern 2024

Bihar Police Exam Pattern
Total Question 100
Total Marks 100
Duration (Time) 2 Hours (120 Minutes)
Negative marking  None

Bihar Police Eligibility Criteria 2024

  • भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • 12 वीं पास आवेदन कर सकते है|
  • मिनिमम 18 वर्ष उम्र होनी चाहिए|

Bihar Police Admit Card 2024

बात करें Bihar Police Admit Card की तो आपके एग्जाम से लगभग 10 दिन पहले आपकी लोकेशन यानि किस जिले में आपका एग्जाम है पता चल जायेगा| उसके बाद 3 या 4 दिन पहले आपके एडमिट कार्ड जारी हो जायेगे| जो की आप Bihar Police Official Website पर जाकर या हमारे द्वारा उपर दी गयी लिंक पर क्लिक कर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

Bihar Police Previous Year Paper

किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उस एग्जाम के प्रीवियस इयर के पेपर अपने पास होने चाहिए| आपकी सफलता में प्रीवियस इयर के पेपर का बहुत बड़ा रोल होता है क्योकि उससे आपको पेपर का लेवल का पता चल जाता है| अत: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्रीवियस पेपर जरुर डाउनलोड कर ले|

Bihar Police Cut off 2024

Cut off कई कारकों पर डिपेंड करती है की एग्जाम में कितने बच्चे उपस्थित हुए है बच्चों को तैयारी करने के लिए कितना समय मिला है और कितने पदों पर vacancy निकली हुयी थी| उस टाइम अन्य किसी vacancy का एग्जाम था या नहीं आदि कारकों के आधार पर Cut Off डिपेंड करती है|

Bihar Police Selection Process

  • लिखित एग्जाम
  • शारीरिक दक्षता

लिखित परीक्षा के बाद 5 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जायेगा और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और अंत में   200 मार्क्स में से फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी| उसमें सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को फाइनल सेलेक्ट माना जायेगा|

Bihar Police Salary

बात करें Bihar Police Salary की तो लेवल-3 की सैलरी मिलेगी जिसकी बेसिक पे है 21,700 उसमें DA, HRA व अन्य अलाउंस मिलाकर 30,000 से 35,000 सैलरी पर मंथ मिलेगी| यूँ कहे की अच्छी खासी सैलरी इसमें मिलेगी| इसके अलावा प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में लगभग 3 प्रतिशत का उछाल आता है| जिससे आपकी बेसिक सैलरी में लगभग 700-800 रु. की बढ़ोतरी हो जाती है|

वर्ष 2024 में 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता और 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस मिल रहा है| महंगाई भत्ता प्रतिवर्ष जनवरी और जुलाई में लगभग 3-4 प्रतिशत बढ़ता है व हाउस रेंट अलाउंस लगभग 3 सालों से बढ़ता है| इस तरह से प्रतिवर्ष लगभग 2 से 3 हजार रु. सैलरी बढकर मिलती है|

Read About…………

1 thought on “बिहार में निकली 45650 पदों पर Bihar Police Vacancy 2024 12 वीं पास करें आवेदन”

  1. Pingback: लो आ गयी RRB NTPC Exam Date 2024 जानो टाइपिंग स्पीड व एग्जाम पेटर्न - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version