Junior Engineer Salary in Rajasthan

Junior Engineer Salary in Rajasthan : इंजिनियर बनने का सपना हर किसी का होता है| अक्सर हम बड़े बड़े प्रोजेक्ट, पूल, इमारतें, नहरें या कोई भी बड़ी से बड़ी सरंचना देखते है जिसका निर्माण कार्य इंजिनियर की देखरेख में होता है इंजिनियर अलग अलग फील्ड में बनते है इंजिनियर बनने के लिए आपको 12 पास करने के बाद इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री करनी होती है उसके बाद में आप गवर्नमेंट या प्राइवेट इंजिनियर बन सकते है| ये जरुरी नहीं की आप सरकारी नौकरी करके ही पैसा कमा सकते है|

Junior Engineer Salary in Rajasthan
Junior Engineer Salary in Rajasthan

बल्कि प्राइवेट नौकरी में भी बहुत पैसा है इंजिनियरिंग एक ऐसा फील्ड है जिसमें आप जितना चाहो पैसा कमा सकते है बस आपके पास अच्छा नॉलेज, स्किल और अनुभव होना चाहिए बस फिर ये दुनिया आपकी है जितनी मेहनत करोगे उतना ही पैसा कमाओगे| इस लेख में हम Junior Engineer Salary in Rajasthan के बारे में डिटेल में चर्चा कर इस जॉब के बारे में और डिटेल में जानेंगे|

Junior Engineer Salary in Rajasthan

जैसे ही आपकी फर्स्ट पोस्टिंग जूनियर इंजिनियर के पद पर होती है तो आपको दो साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है इन दो सालों के दौरान आपको केवल फिक्स वेतन मिलता है प्रोबेशन के दौरान आपको वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट, प्रमोशन आदि नहीं मिलते है| दो साल के प्रोबेशन पीरियड के पूरा होने के बाद में आपको स्थायी किया जाता है स्थायी हो जाने के बाद में आपको पे लेवल 10 के अनुसार सैलरी, वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट मिलने लग जाते है|

Junior Engineer Salary in Rajasthan in Probation Period

Junior Engineer Salary in Rajasthan in Probation Period
Earnings Deduction
Grade Pay 3600 SI 800
Pay Level 10 RJHS 440
Fix Salary in Probation Period 21970 Total Deduction 1240
Junior Engineer Salary in Rajasthan = 21970-1240= 20,730

Junior Engineer Salary in Rajasthan After Probation Period

जूनियर इंजिनियर को चयनित होने के उपरांत 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में जूनियर इंजिनियर को केवल फिक्स वेतन ही मिलता है| किसी भी तरह का वेतन भत्ता, प्रमोशन और इन्क्रीमेंट नहीं मिलता है| जूनियर इंजिनियर का 2 साल का प्रोबेशन पूरा होने के बाद में सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 10 के अनुसार ग्रेड पे 3600 में 33,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है|

बेसिक सैलरी में प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है|2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद में जूनियर इंजिनियर को 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलता है| वर्ष में 2 बार जनवरी और जुलाई में मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी होती है| जानते है डिटेल में सारी जानकारी नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से|

Junior Engineer Salary in Rajasthan
Earnings Deduction
Grade Pay 3600 GPF 2100
Pay Level L-10 SI 2200
Basic Salary 33,800.00 RGHS 440
DA 17,914.00
HRA 3,380.00
Junior Engineer Salary in Rajasthan 55,094.00 Total deduction 4740.00
Junior Engineer Salary in Rajasthan = 55,094.00 – 4740.00 = 50,354

Junior Engineer Grade Pay in Rajasthan

राजस्थान में जूनियर इंजिनियर को अच्छी खासी सैलरी वेतन भत्ते और इन्क्रीमेंट मिलते है राजस्थान में जूनियर इंजिनियर का जल्द ही प्रमोशन हो जाता है और प्रमोशन भी सीधा असिस्टेंट इंजिनियर के पद पर होता है जिसका ग्रेड पे 5400 होता है| जूनियर इंजिनियर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 10 में 3600 ग्रेड पे के तहत 33,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| जूनियर इंजिनियर की बेसिक सैलरी प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बढती है| जूनियर इंजिनियर को 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलता है|

Post Grade Pay Basic Pay Pay Level Pay band
Junior Engineer 3600 33,800 10 PB-2

Junior Engineer Basic Pay in Rajasthan

जैसे ही आपकी फर्स्ट जोइनिंग होती है आपको 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है इन 2 सालों में आपको केवल बेसिक पे का 65 प्रतिशत ही मिलता है यानि की आपको 2 साल के दौरान 21,970 ग्रोस सैलरी और डिडक्शन होने के बाद में आपको 20,730 रु. नेट सैलरी मिलती है| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद में जूनियर इंजिनियर को 33,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| जो इन्क्रीमेंट लगने से बढती रहती है|

वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलता है| 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद व सभी प्रकार के वेतन भत्ते मिलाकर जूनियर इंजिनियर को 55,094 ग्रोस सैलरी मिलती है डिडक्शन होने के बाद में आपको 50,354 नेट सैलरी इन हैण्ड मिलती है| वर्ष में 2 बार जनवरी और जुलाई में मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी होती है| जिससे कार्मिक की सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो जाती है|

Junior Engineer Promotion in Rajasthan

JEN Promotion in Rajasthan
S. NO. Post Full Form Grade Pay Pay Level Pay Band
1. JEN Junior Engineer 3600 L-10 33,800
2. AEN Assistant Engineer 5400 L-14 56,100
3. XEN Executive Engineer 6600 L-16 67,300
4. SE Superintending Egineer 7600 L-19 79,900
5. CE Chief Engineer 10000 L-24 1,48,800

Junior Engineer Promotion

2 साल के प्रोबेशन पीरियड के दौरान आपका प्रमोशन नहीं किया जा सकता है परन्तु जैसे ही आपका प्रोबेशन पूरा होता है तो आप प्रमोशन के लिए एलिजिबल हो जाते है प्रमोशन की प्रक्रिया आपके हेड ऑफिस से की जाती है इसके लिए एक रेंक वाइज लिस्ट जारी होती है फिर उस लिस्ट के अनुसार प्रमोशन किये जाते है एक बात यदि आपकी एग्जाम में रेंक बहुत अच्छी होती है तो इसका बेनिफिट आपको पूरी सर्विस में मिलता है| यानि की आपके प्रमोशन धडाधड होते है|

इसलिए यदि आपका सपना सरकारी जूनियर इंजिनियर बनने का है तो आपको थोड़ी और ज्यादा मेहनत करनी चाहिए और रेंक अच्छी प्राप्त करनी चाहिए| ताकि आपके प्रमोशन जल्दी जल्दी होते रहे| दूसरी बात आपके प्रमोशन के टाइम आपसे ACR जिसको PAR बोलते है प्रति वर्ष फिल करनी चाहिए मांगी जाती है और आपसे IPR, तथा कोई विभागीय कार्यवाही न होने व दो से ज्यादा बच्चे न होने का प्रमाण पत्र भी माँगा जाता है| यदि आपके सारे डॉक्यूमेंट कम्पलीट होते है तो आपका प्रमोशन हो सकता है|

जूनियर इंजिनियर का प्रमोशन असिस्टेंट इंजिनियर के पद पर होता है| असिस्टेंट इंजिनियर को बहुत अच्छी सैलरी, वेतन भत्ते और इन्क्रीमेंट मिलते है| असिस्टेंट इंजिनियर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 14 में 5400 ग्रेड पे के तहत 56,100 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| वेतन भत्तों को मिलाकर असिस्टेंट इंजिनियर को अच्छी खासी सैलरी और वेतन भत्ते मिलते है|

Read Also………………..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version