Assistant Town Planner Salary, Job Profile, Qualification, Promotion

Assistant Town Planner Salary : सभी राज्यों के लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट टाउन प्लानर के पदों पर आवेदन मांगे जाते है असिस्टेंट टाउन प्लानर यानि की सहायक नगर नियोजक अधिकारी नगर नियोजन विभाग के अधीनस्थ कार्य करते है| असिस्टेंट टाउन प्लानर नगर में नव निर्माण जैसे पार्क, सार्वजनिक भवन, कॉलोनी, कार्यालय या कोई संस्था द्वारा निर्मित भवन या पुरे शहर में हो रहे निर्माण की मोनिटरिंग करता है की सारे कार्य गुणवता और प्रोपर नियमों की पालना से हो रहे है या नहीं| इस लेख में हम असिस्टेंट टाउन प्लानर की वर्क प्रोफाइल, वेतन भत्ते, सैलरी, अलाउंस, कटौतियों व प्रमोशन के बारे में डिटेल में जानेगें|

Assistant Town Planner Salary Job Profile

Assistant Town Planner Salary : असिस्टेंट टाउन प्लानर का कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण और जिम्मेदारी वाला है| जिस भी शहर में सहायक नगर नियोजक की नियुक्ति होती है| वह उस शहर में हो रहे भवन निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार होता है|

  • भवन का नक्शा स्वीकृत करना|
  • कॉलोनी, पार्क, मैदान निर्माण करने के लिए भूमि का आवंटन करवाना व नक्शा स्वीकृत करना|
  • भवन निर्माण के लिए प्रोपर सेफ्टी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाना|
  • भवन निर्माण में पर्यावरण, सामाजिकता व धार्मिकता के मध्य संतुलन बनाये रखे|
  • साईटों पर जाकर निरिक्षण करना और उनका मुल्यांकन करना|
Assistant Town Planner Salary
Assistant Town Planner Salary

Assistant Town Planner Qualification

यदि आप असिस्टेंट टाउन प्लानर बनना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित क्वालिफिकेशन होनी चाहिए|

  • बैचलर डिग्री इन इंजीनियरिंग (Civil)\आर्किटेक्चर\प्लानिंग तथा पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री अर्बन\सिटी\ रीजनल प्लानिंग\ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन प्लैनिंग|
  • या प्लानिंग में एम. टेक. या एम प्लान (अर्बन/रीजनल/ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्ट/एनवायरनमेंट) या इनके समकक्ष कोई अन्य डिग्री|
  • राजस्थानी कल्चर और हिंदी का नॉलेज होना चाहिए|

Assistant Town Planner Eligibility

  • आप द्वारा ऊपर बताई गई क्वालिफिकेशन अर्जित कर ली गई है या फिर आप अंतिम वर्ष में सम्मिलित हो या होने वाले हो तो भी आप आवेदन कर सकते हैं| परंतु आपको फाइनल चयन से पहले यह शैक्षणिक अर्हता अर्जित कर लेनी होगी|
  • आपकी उम्र न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए|

Assistant Town Planner Grade Pay

अब बात करते हैं असिस्टेंट टाउन प्लानर को कितना ग्रेड पे मिलता है| असिस्टेंट टाउन प्लानर राजपत्रित पद है यह अधिकारी लेवल की सर्विस है इसमें आपको एसडीएम के बराबर एल 14 के अंतर्गत ग्रेड पे 5400 मिलता है| इसमें आपकी बेसिक सैलरी ₹56100 रहती है| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में आपको फिक्स वेतन मिलता है कोई वेतन भत्ता नहीं मिलता है| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद आपको बेसिक सैलरी प्लस महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, व इंक्रीमेंट मिलते हैं| जिससे आपको कुल मिलाकर 80 से 85000 रु. नेट सैलरी मिलती है|

Assistant Town Planner Salary

Assistant Town Planner Salary

जैसे ही आपका चयन असिस्टेंट टाउन प्लानर के पद पर होता है आपको 2 साल अंडर ट्रेनिंग यानी प्रोबेशन पीरियड में रखा जाता है| इन 2 सालों के द्वारा आपको केवल फिक्स वेतन ही मिलता है कोई वेतन भत्ता, इंक्रीमेंट या प्रमोशन आपको नहीं मिलता है| कुछ कटौतियां वगैरा होती है| नीचे दी गयी टेबल में आप डिटेल में सारी जानकारी जान सकते है|

Assistant Town Planner Salary in Probation
Earnings Deduction
Grade Pay 5400 GPF 2100
Pay Level 14 RGHS 658
Basic Pay 56,100.00
Fix Salary in Probation 36,465.00 Total Deduction 2,758
Assistant Town Planner Salary in Probation = 36,465-2,758= 33,707

Assistant Town Planner Salary After 2 Years

असिस्टेंट टाउन प्लानर के पद पर 2 साल के बाद में प्रोबेशन पूरा हो जाता है फिर आपको राज्य सेवा में स्थायी कर दिया जाता है फिर आपको बेसिक सैलरी प्लस वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट, प्रमोशन मिलने लग जाते है| सातवें वेतन आयोग के अनुसार असिस्टेंट टाउन प्लानर को पे लेवल 14 के अनुसार 5400 ग्रेड पे में 56,100 रु. की बेसिक सैलरी बनती है| प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में वृद्धि होती है|

या फिर प्रमोशन होने से बेसिक सैलरी में वृद्धि होती है| असिस्टेंट टाउन प्लानर को वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस मिल रहा है| प्रतिवर्ष जनवरी और जुलाई में मंहगाई भत्ते में लगभग 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है| जिससे असिस्टेंट टाउन प्लानर को अच्छी खासी सैलरी मिलती है| नीचे दी टेबल में जानते है सारी जानकारी डिटेल में|

Assistant Town Planner Salary After 2 Years
Item Total Deduction
Basic Pay 56,100 56,100.00 GPF 3575.00
HRA 56,100 × 10% = 5,610.00 SI 3000.00
DA 56,100 × 53%= 29,733.00 RGHS 875.00
Total Gross Salary 91,443.00 Total Deduction 7,450.00
Assistant Town Planner Salary After 2 Years = 91,443.00 – 7,450.00 = 83,993

Assistant Town Planner Salary Per Month

Assistant Town Planner Gross Salary in Probation  36,465.00
Assistant Town Planner Net Salary in Probation  33,707.00
Assistant Town Planner Gross Salary After Probation  91,443.00
Assistant Town Planner Gross Salary After Probation  83,993.00

Assistant Town Planner Salary After 5 Years

सातवें वेतन आयोग के अनुसार असिस्टेंट टाउन प्लानर को पे लेवल 14 के अनुसार 5400 ग्रेड पे में 56,100 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| बेसिक सैलरी में प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बढ़ोतरी होती है| असिस्टेंट टाउन प्लानर की 5 साल के बाद में 59,500 रु. बेसिक सैलरी हो जाती है| असिस्टेंट टाउन प्लानर के पद पर नियुक्ति के 2 साल के प्रोबेशन के बाद में वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट मिलते है|

प्रतिवर्ष जनवरी और जुलाई में मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी होती है तो उस हिसाब से 3 वर्ष में लगभग 24 प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ जायेगा| और लगभग 2 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस बढ़ जायेगा| तो इस तरह से 5 साल के बाद असिस्टेंट टाउन प्लानर को लगभग बेसिक सैलरी 59,500 और भत्ते वगैरा मिलाकर 1 लाख से ज्यादा सैलरी बनती है| और यदि इस बीच वेतन आयोग लागु हो जाता है तो ये सैलरी और अधिक भी बन सकती है|

Assistant Town Planner Allowance

असिस्टेंट टाउन प्लानर को वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस मिलता है| असिस्टेंट टाउन प्लानर को ग्रेड पे 5400 के तहत 56,100 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| वेतन भत्ते मिलाकर असिस्टेंट टाउन प्लानर को अच्छी खासी सैलरी मिलती है| असिस्टेंट टाउन प्लानर को 15 दिन का आकस्मिक अवकाश और 20 दिन का मेडिकल अवकाश मिलता है|

असिस्टेंट टाउन प्लानर को 30 दिन का उपार्जित अवकाश भी मिलता है जिसमें से 15 दिन का नगद भुगतान भी लिया जा सकता है| असिस्टेंट टाउन प्लानर को एक वीक में केवल 5 दिन है कार्य करना पड़ता है 2 दिन का राजकीय अवकाश शनिवार और रविवार को मिलता है| इस तरह से असिस्टेंट टाउन प्लानर की सरकारी नौकरी बहुत अच्छी नौकरी है|

Read About…………………..

3 thoughts on “Assistant Town Planner Salary, Job Profile, Qualification, Promotion”

  1. Pingback: Junior Legal Officer Salary, Qualification, Grade Pay, Work Profile, Eligibility - Vacancy 2024

  2. Pingback: Account Officer Salary, Grade Pay, Job Profile, Basic Salary - Vacancy 2024

  3. Pingback: Assistant Statistical Officer Salary In Rajasthan, Qualification, Syllabus, Eligibility, Grade Pay - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version