Assistant Loco Pilot Salary, Grade Pay, Allowance, Promotion, Job Profile, Duty Time

Assistant Loco Pilot Salary : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जनवरी 2024 में असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) के कुल 5696 पदों पर सरकारी नौकरी (Govt Job) के आवेदन मांगे गये| असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 20 जनवरी 2024 से 19 फ़रवरी 2024 के बीच  ऑनलाइन आवेदन भरवाए गये| और नवम्बर 2024 में CBT 1 एग्जाम भी करवा लिया गया है|

Assistant Loco Pilot Salary
Assistant Loco Pilot Salary

असिस्टेंट लोको पायलट एक बेहद जिम्मेदारी वाली और काफी सम्मानजनक सरकारी नौकरी है| असिस्टेंट लोको पायलट को अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, प्रमोशन, इन्क्रीमेंट और अन्य सुख सुविधाएँ मिलती है| जानते है इस लेख में Assistant Loco Pilot Salary (असिस्टेंट लोको पायलट सैलरी) , Qualification, Syllabus, Exam pattern, Work Profile, Duty Time और अन्य सभी जानकारी डिटेल में|

Assistant Loco Pilot Job Profile

  • असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर चयन होने के उपरांत कार्मिक को ट्रेनिंग दी जाती है| ट्रेनिंग के उपरांत असिस्टेंट लोको पायलट को प्रेक्टिकली ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए मालगाड़ी में लोको पायलट के साथ नियुक्त किया जाता है|
  • असिस्टेंट लोको पायलट लोकोमोटिव की छोटी बड़ी प्रॉब्लम को ठीक करता है मरम्मत करता है और लोको की क्षमता को बढ़ाने का कार्य करता|
  • असिस्टेंट लोको पायलट ट्रेक की समस्याओं की पहचान करता है| और उनसे निपटने के तरीको को सीखता है|
  • ट्रेन के नेटवर्क को समझता है और उसके अनुरूप कार्य करता है|
  • असिस्टेंट लोको पायलट रेलवे के नियमों एंव अपने सीनियर अधिकारीयों के निर्देशों की पालना करता है|
  • असिस्टेंट लोको पायलट अपने लोको पायलट के सभी निर्देशों की पालना करते हुए उसी के अनुरूप कार्य करता है|
  • रेलवे के सिग्नलों को समझता है और उनका पालन करता है| 
  • लोकोमोटिव की सुरक्षा, सिक्यूरिटी, मरम्मत और छोटी बड़ी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझता है, अध्ययन करता है|

Assistant Loco Pilot Salary

असिस्टेंट लोको पायलट को अच्छी खासी सैलरी और वेतन भत्ते मिलते है| असिस्टेंट लोको पायलट को सातवें वेतन आयोग के अनुसारी पे लेवल 2 में 1900 ग्रेड पे के अंतर्गत 19,900 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| इस बेसिक सैलरी में प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी होती है| बेसिक सैलरी में इन्क्रीमेंट भी सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स के अनुसार ही लगता है| 

S.No. Post Grade Pay Basic Pay Pay Levle Pay Band
1 Assistant Loco Pilot 1900 19,900 2 PB 1(5200-20200)

Assistant Loco Pilot Basic Salary

Assistant Loco Pilot Salary : केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कार्मिकों की सैलरी निर्धारित करने के लिए सातवें वेतन आयोग में ग्रेड पे, पे लेवल और बेसिक सैलरी को फिक्स किया गया है| उस बेसिक सैलरी पर सभी प्रकार के वेतन भत्तों की कैलकुलेशन होती है| बेसिक सैलरी पर ही सभी प्रकार की कटौती होती है| बेसिक सैलरी प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बढती है| असिस्टेंट लोको पायलट को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 19,900 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है|

Assistant Loco Pilot Grade Pay

सेंटर सरकार द्वारा सरकारी कार्मिकों का वेतन निर्धारण करने के लिए वेतन आयोग लागु किया जाता है वर्तमान में सातवाँ वेतन आयोग चल रहा है जो 2016 में लागु हुआ था| सातवें वेतन आयोग में कार्मिको के लिए ग्रेड पे निर्धारित किया गया था प्रत्येक ग्रेड पे में बेसिक सैलरी को फिक्स किया गया है| सातवें वेतन आयोग के अनुसार असिस्टेंट लोको पायलट को 1900 ग्रेड पे के तहत सैलरी मिलती है| असिस्टेंट लोको पायलट का प्रमोशन होने से ही नेक्स्ट ग्रेड पे मिलता है|

Assistant Loco Pilot Salary Allowance

Assistant Loco Pilot Salary: असिस्टेंट लोको पायलट को सातवें वेतन आयोग के अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते और सुख सुविधाएँ मिलती है| असिस्टेंट लोको पायलट को वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance) और X सिटी में 30 प्रतिशत, Y सिटी में 20 प्रतिशत एंव Z सिटी में 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) मिलता है| इसके अलावा ट्रांसपोर्ट अलाउंस, यात्रा भत्ता, नाईट ड्यूटी अलाउंस आदि वेतन भत्ते मिलते है|

Assistant Loco Pilot Salary
S.No. Item Amount (Rs)
1. Dearness Allowance (DA) 10,547
2. House Rent Allowance (HRA) 1,990
3. Transport Allowance 920
4. Night Duty Allowance 390
5. Running Allowance 6150
Total Allowance 19,997

Assistant Loco Pilot Salary Deduction

सेंटर सरकार के कार्मिकों को अपनी बेसिक सैलरी से कुछ कटौतियां भी करवानी पडती है| असिस्टेंट लोको पायलट की बेसिक सैलरी से NPS की कटौती की जाती है| NPS एक पेंशन स्कीम है जो ओल्ड पेंशन स्कीम को बंद कर चालू की गयी थी| NPS स्कीम में कार्मिक की बेसिक सैलरी से 10 प्रतिशत राशि काटी जाती है और उतनी ही राशि सरकार की तरफ से कार्मिक के खाते में जमा की जाती है| असिस्टेंट लोको पायलट को रिटायरमेंट पर जमा राशि का कुछ हिस्सा मिल जाता है और शेष हिस्से से पेंशन मिलती रहती है|

Assistant Loco Pilot Salary
S.No. Item Amount 
1. Grade Pay 1900
2. Basic Salary 19,900
3. NPS Deduction 10% 
4. NPS Deduction Amount 1990 
  Total Deduction 1,990

Assistant Loco Pilot Net Salary

असिस्टेंट लोको पायलट को 19,900 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| बेसिक सैलरी इन्क्रीमेंट लगने या फिर प्रमोशन होने से बढती है| प्रत्येक सरकारी कार्मिक को 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी होती है| असिस्टेंट लोको पायलट को वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस मिलता है| सभी प्रकार के वेतन भत्तों को मिलाकर ग्रॉस सैलरी बनती है| NPS कटौती व अन्य कटौतियां करने के बाद में नेट सैलरी बनती है| जो असिस्टेंट लोको पायलट के खाते में क्रेडिट होती है|

Assistant Loco Pilot Salary
S.No. Item Amount
1. Assistant Loco Pilot Basic Salary 19,900
2 Assistant Loco Pilot Salary Allowance 19,997
3, Assistant Loco Pilot Salary Deduction 1,990
Assistant Loco Pilot Salary 37,907

Assistant Loco Pilot Promotion

असिस्टेंट लोको पायलट को पहले मालगाड़ी पर नियुक्त किया जाता है| लगभग 10 वर्ष की सर्विस के बाद में असिस्टेंट लोको पायलट का प्रमोशन सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर होता है सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर 5 साल की सर्विस के बाद में लोको पायलट बनते है| लोको  पायलट के पद पर लगभग 10 वर्ष की सर्विस के बाद में आपको लोको सुपरवाइजर बनाया जाता है| असिस्टेंट लोको पायलट की सर्विस के बाद में प्रमोशन होने से सैलरी में भी काफी उछाल देखने को मिलता है| प्रमोशन होने से कार्मिक को नेक्स्ट ग्रेड पे मिलता है जिससे से बेसिक सैलरी बढती है|

Assistant Loco Pilot Salary

Assistant Loco Pilot Duty Time

असिस्टेंट लोको पायलट को एक दिन लगभग 8 से 10 घंटे ड्यूटी देनी होती है| कभी कभार इमरजेंसी में ये टाइम 12 घंटे हो सकता है इससे अधिक नहीं हो सकता है| एक बार ड्यूटी करने के बाद में लगभग 16 घंटे का रेस्ट दिया जाता है| किसी भी हालात में रेस्ट टाइम को 8 घंटे से कम नहीं किया जा सकता है| असिस्टेंट लोको पायलट को एक वीक में अधिकतम 48 घंटे ड्यूटी करनी पडती है|

Read About……………..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version