National Means Cum-Merit Scholarship Scheme (NMMSS) स्कालरशिप योजना

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के शिक्षा एंव साक्षरता विभाग द्वारा National Means Cum-Merit Scholarship Scheme (NMMSS Scholarship Scheme) स्कालरशिप योजना के अंर्तगत पात्र बच्चों को छात्रवृति प्रदान की जाती है| इस योजना का लाभ छात्रों को देने के लिए कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर इसकी सुचना दी गयी है|

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme (NMMSS) स्कालरशिप योजना पात्रता

  • ऐसे अभ्यर्थी जो राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूल यानि की सरकारी स्कूल में कक्षा 8 में अध्ययनरत हो|
  • ऐसे अभ्यर्थी सरकारी छात्रावास में निवासरत नही होने चाहिए|
  • ऐसे अभ्यर्थी ने कक्षा 7 में कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स हासिल किये हो|
  • ऐसे अभ्यर्थियों को अंतिम चयन हेतु कक्षा 8 में भी कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगें|
  • SC और ST श्रेणी के बच्चों को 5 प्रतिशत अंकों की छुट होगी|
  • ऐसे बच्चों के अभिभावक यानि की माता-पिता की वार्षिक आय 3.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • योग्य बच्चों का राज्य स्तर पर चयन किया जायेगा| इसके लिए बच्चों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और एक लिखित एग्जाम देना होगा| उस एग्जाम में चयनित बच्चों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा|
National Means Cum-Merit Scholarship Scheme
NMMSS Scholarship Scheme

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme (NMMSS) स्कालरशिप योजना दस्तावेज

  • सरकारी स्कूल से 55 प्रतिशत के साथ कक्षा 7 वीं उतीर्ण  की अंकतालिका/प्रमाण पत्र|
  • जाति प्रमाण पत्र|
  • माता-पिता का आय प्रमाण पत्र|
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि दिव्यांग हो तो)|
  • मूल निवास प्रमाण पत्र|
  • आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी|

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme (NMMSS Scholarship) स्कालरशिप राशि

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप स्कीम (NMMSS Scholarship) में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को कक्षा 9 से 12 वीं तक नियमित रूप से अध्ययनरत रहने पर 12,000 रु. की राशि प्रतिवर्ष छात्रवृति के रूप में मिलेगी| यह स्कालरशिप राशि अभ्यर्थी की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  (SBI Bank) के द्वारा DBT (Direct Benefit Transfer) के अंतर्गत PFMS (Public Financial Management System) से डायरेक्ट अभ्यर्थी के बैंक अकाउंट में आएगी|

NMMSS Scholarship Yojna

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme Exam Date (NMMSS Scholarship)

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप स्कीम (NMMSS Scholarship) में बच्चों का राज्य स्तर पर चयन करने के लिए राज्य स्तरीय चयन परीक्षा 2025 का आयोजन करवाया जायेगा| इसके लिए पहले बच्चों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा बाद में परीक्षा होगी जिसके लिए निर्धारित दिनांक निम्न प्रकार से है|

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme
S.No. Particular Date
1. Apply Online Date 20-11-2024
2. Apply Online Last Date 10-12-2024
3. Admit Card Download Date 10-0-2025
4. Exam Date 19-01-2025

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme Syllabus (NMMSS Scholarship)

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme Syllabus
S.No. Subjects Topic
1. मानसिक योग्यता परीक्षण विद्यार्थियों की तर्क क्षमता और आलोचनात्मक सोच, समानता, वर्गीकरण, संख्यात्मक श्रृंखला, पैटर्न धारणा, छिपे हुए आंकड़े आदि प्रत्ययों पर आधारित|
2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण शैक्षिक योग्यता परीक्षा में कक्षा 7 व 8 के स्तर के विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और गणित विषयों के प्रश्न|

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme Exam Pattern (NMMSS Scholarship)

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme Exam Pattern
S.No. Subjects Questions Marks Time
1. मानसिक योग्यता परीक्षण 90 90 180 Minutes
2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण 90 90
Total 180 180

Note:-

  • परीक्षा OMR शीट पर होगी|
  • पेपर में बहुविकल्पीय क्वेश्चन होगे|
  • विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा|

How To apply National Means Cum-Merit Scholarship Scheme

  • शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/ या फिर नेशनल स्कालरशिप पोर्टल https://scholarships.gov.in/ पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है|
  • ऑनलाइन अप्लाई अध्ययनरत स्कूल द्वारा भी किया जा सकता है|
  • ऑनलाइन आवेदन अप्लाई के बाद फॉर्म की 2 हार्ड कॉपी रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट सलग्न कर अध्ययनरत स्कूल में जमा करवानी होगी|
  • संस्था प्रधान फॉर्म की एक हार्डकॉपी को अपने नोडल स्कूल को भेजेगा| एंव एक कॉपी को स्कूल के रिकॉर्ड में रखेगा|
  • चयन परीक्षा के लिए दिनांक 10-01-2025 से शाला दर्पण से आवेदन क्रमांक व जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जा सकेगे|
  • इस स्कालरशिप योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को चयन परीक्षा में जिला मेरिट में आना होगा| क्योंकि योजना में राजस्थान का कुल कोटा 5471 (5471 बच्चों को छात्रवृति देना)  जिसका जिलेवार और श्रेणीवार वर्गीकरण किया हुआ है|
  • इस स्कालरशिप योजना की चयन परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत, SC व ST के लिए 32 प्रतिशत व दिव्यांग श्रेणी को 3 प्रतिशत मार्क्स लाने अनिवार्य होंगे|
NMMSS Scholarship Yojna

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme Important Links and Other

Online Apply Click Here
Official Website Shala Darpan
National Scholarship Portal
योजना नाम National Means Cum-Merit Scholarship Scheme (NMMSS Scholarship Scheme)
Download NMMSS Guidelines NMMSS Scholarship Scheme Guidelines
Download NMMSS Syllabus NMMSS Scholarship Scheme Syllabus PDF Download
Download Short Notification NMMSS Scholarship Scheme Short Notification
Download Detail Notification NMMSS Scholarship Scheme Detail Notification

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme Previous Year Paper

  • प्रीवियस इयर के पेपर से बच्चे को पेपर के लेवल का आंकलन होगा|
  • प्रीवियस इयर के पेपर को हल करने से बच्चे की स्पीड में सुधार होगा तथा कौनसा सब्जेक्ट वीक है आंकलन होगा|
  • प्रीवियस इयर के पेपर सोल्व करने से बच्चे को पेपर का पैटर्न समझ आएगा|
  • प्रीवियस इयर के पेपर सोल्व करने से बच्चे के हाई स्कोर करने के चांस बढ़ जाते है|

नोट- नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर NMMSS Scholarship Scheme Previous Year Question Paper Pdf Download कर सकते है|

Read About……………..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version