BSC Course kya hai कौन कर सकता है कैसे करें क्या है फायदे BSC Full Form

BSC Course kya hai अगर ये जानने के लिए इस वेब पेज पर आये हो तो आपको सारी जानकारी मिलेगी| और मुझे यह बात कहते हुए बिल्कुल भी झिझक नहीं होगी कि अब तक के जितने भी स्ट्रीम रही होगी उन सभी स्ट्रीम में साइंस स्ट्रीम का दबदबा तो स्टार्टिंग से कायम रहा है और शायद इसी वजह से कोई स्टूडेंट या उनके पेरेंट्स साइंस स्ट्रीम की तरफ अपनी दिलचस्पी ज्यादा शो करते हैं क्योंकि इसमें करियर विकल्प काफी ज्यादा होते हैं इसमें आपके पास करियर ऑप्शंस काफी ज्यादा रहते हैं

आप बहुत सारी फ़ील्ड में एंट्री ले सकते हैं और उसमें अपना कैरियर बना सकते हैं नॉ dout साइंस स्ट्रीम हार्ड भी होता है परन्तु ऐसे स्टूडेंट्स जो दसवीं क्लास से अपने दिलचस्पी साइंस स्ट्रीम की तरफ दिखाते हैं उनके लिए यह कोई हार्ड चीज नहीं है क्योंकि उनको खतरों से खेलने की आदत लग चुकी है आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम बात करेंगे कि बीएससी क्या है BSC Full Form क्या है बीएससी के बारे में लगभग सारी जानकारी  आपको स्टेप बाय स्टेप और बिल्कुल आसान भाषा में समझाने कि कोशिश करेंगे| इस आर्टिकल में हम बात करेंगे

  • BSC FUll Form
  • बीएससी कोर्स कितने साल का होता है|
  • बीएससी कोर्स में एडमिशन कैसे मिलेगा| (How to admission in BSC Course.)
  • बीएससी करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए| (BSC Course Qualification)
  • बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं| (BSC Course Subject)
  • बीएसई के बाद किस क्षेत्र में आप नौकरी कर सकते हैं (BSC Course Jobs)
  • बीएससी का कोई फ्यूचर भी है क्या उसके करियर ऑप्शंस क्या-क्या है उसका स्कोप क्या है| (Future in BSC Course)
  • आप किस यूनिवर्सिटी से बीएससी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं| (BSC Course in University)

हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि इस आर्टिकल में बताई गई सारी जानकारी आपको बिल्कुल अच्छे से समझ आने वाली है तो स्टूडेंट्स अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते है|

BSC Full Form (BSC Course kya hai)

BSC Course kya hai : दोस्तो BSC Full Form का कांसेप्ट बिल्कुल सिंपल सा है लेकिन अगर आपको BSC full Form ध्यान में नही है तो हमारे लिए बड़ी मुश्किल बन जाती है क्योंकि अगर आप स्टूडेंट है तो आपसे कोई भी पूछ सकता है और अगर आपको इसका रिप्लाई नहीं आता है तो बहुत दिक्कत महसूस होती है| क्योंकि फिर हमें शर्मिंदगी महसूस होती है तो दोस्तों BSC Full Form आपको पता होनी चाहिए BSC Full form ही क्यों दोस्तों मैं तो कहता हूँ आपको बेसिक full फॉर्म सारी आनी चाहिए| BSC full form यानि Bachelor in Science. BSC full form की तरह और भी स्टडी से रिलेटेड full form होती है जिनका आपको नॉलेज होना चाहिए|

BSC Course kya hai
BSC Course kya hai

BSC Course kya Hai (बीएससी कोर्स क्या है)

BSC Course kya Hai : सबसे पहले बात कर लेते हैं कि बीएससी कोर्स क्या (BSC Course kya Hai) है और कैसे करें| देखिये स्टूडेंट बीएससी फुल फॉर्म बैचलर ऑफ साइंस होता है यह एक ऐसा कोर्स है जिस कोर्स को करने के पश्चात आप साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएट कहे जाएंगे अब साइंस स्ट्रीम में भी बहुत सारे फील्ड होते हैं जैसे मेडिकल टेक्नोलॉजी रिसर्चर तो अलग-अलग सब्जेक्ट का चुनाव करके आप उस सब्जेक्ट के साथ बीएससी कोर्स करके उस फील्ड में ग्रेजुएट कहे जाएंगे|

इस कोर्स की डिमांड और पापुलैरिटी अन्य कोर्सेज के मुकाबले इस वजह से ज्यादा है क्योंकि अगर आप बीएससी कोर्स कर लेते हैं ना तो आपके पास मैक्सिमम फील्ड में करियर बनाने के ऑप्शंस खुल जाते हैं और जाहिर सी बात है कि जिस कोर्स को करने के बाद आप मैक्सिमम फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं उस कोर्स की पापुलैरिटी तो नेक्स्ट लेवल होगी ही होगी| इसके अलावा हम बात करें की 12 वीं  पास करने के बाद जहां आप गिने चुने ही सरकारी नोकरियों की ही तैयारी कर पाते हैं आपके पास मैक्सिमम ऑप्शंस नहीं होते|

वहीं अगर आप बीएससी कोर्स कर लेते है तो आप लगभग सारी सरकारी नोकरियों की तैयारी करने के इलिजीबल हो जाते है  इस वजह से इस कोर्स की डिमांड काफी ज्यादा है और आप देखते भी होगें की चाहे आप किसी भी कॉलेज में चले जाए मैक्सिमम स्टूडेंट बीएससी करते हुए आपको मिल जाएंगे तो इस वजह से इस कोर्स के डिमांड और पापुलैरिटी काफी हाई है उम्मीद है आपको बीएससी कोर्स के बारे में थोड़ी बहुत चीज पता चल गई होगी|

BSC Course kitne sal ka hota hai (बीएससी कोर्स कितने साल का होता है)

BSC Course kya hai : अब बात करते हैं की बीएससी कोर्स कितने साल का होता है (BSC Course kitne sal ka hota ha) तो देखिए स्टूडेंट जब से न्यू एजुकेशन पॉलिसी आई है ना तब से बहुत सारे स्टूडेंट कन्फ्यूज्ड है कि बीएससी कोर्स 3 साल का होता है या 4 साल का होता है तो यहां पर मैं आप सभी स्टूडेंट्स को क्लियर कर दूं की न्यू एजुकेशन पॉलिसी जो की 2022 में लागू की गई थी|

BSC Course kya hai

उसके तहत यूजीसी ने  फैसला लिया है कि 2023 से ऐसे सारे स्टूडेंट जो ग्रेजुएट करना चाहते हैं उनकी ग्रेजुएशन की कोर्स 3 साल नहीं 4 साल की होगी यानी ऐसे सारे स्टूडेंट जो 2023 से ग्रेजुएशन में एडमिशन लिए हैं या आगे लेंगे 2024 या 2025 में उनका 4 साल का कोर्स करना पड़ेगा तभी उनको ग्रेजुएशन की डिग्री मिलेगी| उम्मीद है  आपको यह कॉन्सेप्ट भी क्लियर हो गए होंगे कि अब बीएससी कोर्स करने में आपको 3 साल का नहीं 4 साल का समय लगेगा|

Qualification for BSC Course (BSC Course करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए)

BSC Course kya hai : अब यहां से बात करते हैं की बीएससी कोर्स करने के लिए क्वालिफिकेशन (Qualification for BSC Course) क्या चाहिए तो देखिए स्टूडेंट यहां पर आप सभी स्टूडेंट्स को मैं क्लियर कर दूं कि ऐसे सारे स्टूडेंट जो बीएससी का कोर्स करना चाहते हैं वो 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होने चाहिए अर्थात अगर आप कॉमर्स साइड के स्टूडेंट है या आर्ट साइड के स्टूडेंट है तो आप बीएससी कोर्स नहीं कर सकते| 12 वीं में साइंस स्ट्रीम में 2 सेक्शन होते है एक पीसीएस यानी फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स वाले स्टूडेंट और एक पीसीबी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलोजी वाले स्टूडेंट|

तो ये दोनों स्टूडेंट्स बीएससी का कोर्स कर सकते है| BSC Course करने के लिए आपको कई तरीके के एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं कुछ यूनिवर्सिटियां अपने एंट्रेंस एग्जाम खुद का करवाती हैं कुछ CUET एग्जाम के बेसिस पर एडमिशन देती है तो आप सभी स्टूडेंट्स को जिस भी यूनिवर्सिटी के जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना है आपको वहां उस कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ध्यान से देख लेनी है और उसके अकॉर्डिंग आपको एडमिशन मिल जाएगा इसके अलावा 12 वीं  में आपके कम मार्क नहीं होने चाहिए  नहीं तो फिर एडमिशन प्रोसेस में दिक्कत आ सकती है|

BSC Course Syllabus (BSC Course Subject)

BSC Course kya hai : अब यहां से हम बात करते हैं एक स्टूडेंट के नजरिए से सबसे इंपॉर्टेंट चीज अगर हमें कोर्स करना है तो हम किस सब्जेक्ट से बीएससी का कोर्स करें या कौन सा सब्जेक्ट किस फील्ड में हमको लेके जायेगा| तो स्टूडेंट्स में आपको पहले ही क्लियर कर चूका हूँ  की बीएससी में बहुत सारे टाइप के फील्ड होते हैं जैसे आप चाहे तो टेक्नोलॉजी के फिल्ड में अपना करियर बना सकते है आप चाहे तो मेडिकल के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं आप चाहे तो एक तरीके से रीसचर्स के फील्ड में अपना कैरियर बना सकते है|

जैसे अगर आप फिजिक्स, केमिस्ट्री इसके अलावा अनेक सब्जेक्ट लेते हैं जो रिसर्च के प्वाइंट व्यू से काफी इंपोर्टेंट है तो आप रिसर्चिंग की फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं इसके लिए आपको बीएससी इन फिजिक्स, बीएससी इन केमिस्ट्री, यह सारे कोर्सेज को करने पड़ेंगे इसके अलावा अगर आप मान लीजिए आपको मेडिकल फील्ड में कैरियर बनाना है तो बीएससी इन बायोलॉजी, बीएससी इन जूलॉजी, बॉटनी इसके अलावा बीएससी इन माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी इन बायोकेमेस्ट्री, तो इन सभी फील्ड में आप बीएससी का कोर्स करके मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं|

उसके अलावा अगर आपको टेक्नोलॉजी के फील्ड में अपना करियर बनाना है तो बीएससी इन आईटी यानी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, बीएससी इन कंप्यूटर साइंस यह सारे कोर्स करके आप टेक्नोलॉजी के फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं लगभग हर एक यूनिवर्सिटी में यह सारे कोर्सेज देखने को मिल जाते हैं तो आप जिस भी बेहतर यूनिवर्सिटी से यह कोर्सेज करना चाहते हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाइए देखिए कि यह कोर्स अवेलेबल है या नहीं है और उसके अकॉर्डिंग अपना डिसीजन लीजिए तैयारी करिए एंट्रेंस क्वालीफाई करिए उसे यूनिवर्सिटी में एडमिशन लीजिए और वहां से यह सारे कोर्स को आप कर सकते हैं अपने इंटरेस्ट के अकार्डिंग|

BSC Course ke fayde (बीएससी कोर्सेज के फायदे)

BSC Course kya hai : अब यहां से हम बात करते हैं एक स्टूडेंट के फ्यूचर के अकॉर्डिंग सबसे इंपॉर्टेंट और सबसे अच्छे टॉपिक के ऊपर की बीएससी कोर्स करने के फायदे (BSC Courses ke fayde) क्या है और बीएससी कोर्स का आगे चलकर स्कोप क्या होने वाला है तो देखीये स्टूडेंट्स स्कोप तो बहुत है जिस भी फील्ड में आप अपना करियर बनाना चाहते हैं उसमें बीएससी कोर्स करिए बीएससी कोर्स करने के बाद उस फील्ड में बहुत सारी चीजों को करने के लिए आप एलिजिबल हो जाएंगे उस फील्ड में अगर कोई सरकारी नौकरी है तो उसकी तैयारी करके उसको हासिल कर सकते है

उस फील्ड में अगर प्राईवेट जॉब है तो प्राइवेट जॉब भी आप कर सकते है इसके अलावा उस फील्ड में अगर कोई business का स्कोप है तो बिज़नेस कर सकते है इसके अलावा हम बात करें स्कोप की तो बीएससी कोर्स में स्कोप बहुत ज्यादा होने वाला है तो आप सभी स्टूडेंट्स बहुत अच्छे तरीके से सब्जेक्ट कांबिनेशन चूज  करें क्योंकि अगर आप इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग सब्जेक्ट को चुनते हैं तो आपकी दिलचस्पी उसमें बनी रहेगी और आगे चलकर आप अपने फ्यूचर को काफी अच्छा भी कर सकते हैं तो इसलिए सब्जेक्ट का चुनाव ध्यान से करें|

BSC Course kis University se kren (बीएससी कोर्स किस यूनिवर्सिटी से करें)

BSC Course kis University se kren : यहां से हम बात करते हैं सबसे इंर्पोटेंट टॉपिक के ऊपर की अगर आपको बीएससी कोर्स करना है तो आप किस यूनिवर्सिटी से करेंगे और उस यूनिवर्सिटी से बीएससी कोर्स करने के लिए क्या प्रोसेस होता है तो देखिए स्टूडेंट पहले तो बहुत सारी यूनिवर्सिटियां अपना अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करती थी बट अब यह सिनेरियो पूरा चेंज हो चुका है और अगर आपको किसी भी टॉप केंद्रीय विश्वविद्यालय से या राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय से या किसी प्राइवेट विश्वविद्यालय से अगर आपको बीएससी का कोर्स करना है तो उसके लिए एक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट होता है|

जिसको CUET एग्जाम भी कहते हैं अब इस एग्जाम को देके और इस एग्जाम में प्राप्त स्कोर के आधार पर काउंसलिंग के जरिए आप देश की टॉप यूनिवर्सिटीज से बीएससी कोर्स करने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे अगर हम दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी कोर्स करना चाहते हैं तो वह भी CUET  एग्जाम के जरिए ही पॉसिबल है और अगर आप अपने राज्य में किसी टॉप यूनिवर्सिटी से बीएससी का कोर्स करना चाहते हैं तो वह भी CUET  एग्जाम के बेसिस पर ही हो सकता है बीएससी कोर्स अगर आप केंद्रीय विश्वविद्यालय से करते हैं

यानी की बहुत ही रिपोर्टेड सेंट्रल यूनिवर्सिटीज से करते हैं तो फीस कुछ ज्यादा नहीं होती वही 5 -10 हजार या मैक्सिमम से मैक्सिमम 15000 में आपका 1 साल का बीएससी का कोर्स हो जायेगा उसमें भी स्कॉलरशिप की बहुत सारी व्यवस्था होती हैं और बहुत सारे प्राइस आप जीत सकते हैं सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में बहुत सारी चीज एक्टिविटीज करके एक्स्ट्रा एक्टिविटीज करके तो ओवरऑल आपके लिए बेस्ट होगा और आपकी ग्रोथ आपके कम्युनिकेशन स्किल आपकी पर्सनालिटी अगर आप अच्छे कॉलेज से बीएससी का कोर्स करते हैं|

तो मुझे उम्मीद है कि यह आर्पटिकल आपको अच्छा लगा होगा इस आर्सेटिकल  रिलेटेड जो भी सवाल है कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए अगर कोई डाउट है तो उसे डाउट को कमेंट सेक्शन में लिखिए हम नेक्स्ट आर्टिकल में ट्राई करेंगे आपका डाउट के ऊपर लिखने की या फिर आपकी कमेंट का रिप्लाई करके आपका डाउट को सॉल्व करने की कोशिश करेंगे|

Read About……………

बीएससी कोर्स से क्या बनते है|

बीएससी कोर्स करने के बाद आप किसी अच्छे स्कूल या कॉलेज में टीचर बन सकते है| या अपना खुद का बिज़नेस कर सकते है इसके अलावा सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है|

बीएससी करने से क्या फायदा होता है|

बीएससी करने के दौरान आपको जो अनुभव या ज्ञान मिलता है उसका आप किसी भी फील्ड में यूज़ करके अच्छी अर्निग कर सकते है| कोई भी प्राइवेट जॉब आपको आसानी से मिल जाती है और इसके अलावा बीएससी के आधार पर बहुत सारी सरकारी नौकरी भी निकलती है|

बीएससी में हम कौनसा विषय चुन सकते है|

बीएससी में हम बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बोटनी, मैथ्स में से कोई भी सब्जेक्ट चुन सकते है|

बीएससी कितने प्रकार का होता है|

आमतौर पर बीएससी 2 प्रकार का होता है बीएससी ओनर्स और बीएससी जनरल|

बीएससी कितने साल का कोर्स है|

बीएससी 3 साल का कोर्स है|

बीएससी कठिन है या आसान?

बीएससी बिल्कुल आसान कोर्स है|

बीएससी करने में कितना खर्च आता है|

अगर आप govt कॉलेज से करते है तो फीस न के बराबर लगती है थोड़ी बहुत जो फीस लगती है आपको स्कालरशिप भी मिल जाती है| जबकि प्राइवेट कॉलेज में आपको 3000 to 300000 फीस लग जाती है ये भी डिपेंड करता है कॉलेज to कॉलेज|

बीएससी सैलरी क्या है|

बीएससी की कोई फिक्स सैलरी नहीं है ये आपको मेहनत पर डिपेंड करता है| और आपकी जॉब पर डिपेंड करता है|

2 thoughts on “BSC Course kya hai कौन कर सकता है कैसे करें क्या है फायदे BSC Full Form”

  1. Pingback: Central Bank of India Recruitment 2024 बैंक में निकली 3000 पदों पर सरकारी नौकरी - Vacancy 2024

  2. Pingback: SSC Selection Post Exam Date, apply online Last Date, syllabus, Selection Process, Exam pattern, Salary - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version