Bank Ka PO Kaise Bane क्या आपको भी बैंक में ऑफिसर बनना है|

Bank Ka PO Kaise Bane : अगर आप बैंक में ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको बैंक PO का फॉर्म भरना चाहिए बैंक PO का फुल फॉर्म होता है प्रोबेशनरी ऑफिसर इसे असिस्टेंट मैनेजर भी कहते हैं प्रोबेशनरी ऑफिसर बैंकिंग क्षेत्र में एक बहुत ही रोमांचक करियर विकल्प है वैसे बैंकिंग सेक्टर इंडिया का सबसे ज्यादा डेवेलोप होने वाला सेक्टर है|

जो भारत की इकॉनमी में भी योगदान देता है इस लेख में हम आपको बतायेंगें बैंक PO बनने के लिए क्या करें इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए एज लिमिट क्या है फॉर्म भरने के लिए कितना पर्सेंट चाहिए फॉर्म कब भर सकते हैं एग्जाम के कितने स्टेज होते हैं इसका सिलेबस क्या है इसमें सैलरी कितनी मिलती है इसके लिए तैयारी कैसे  करें|

Bank Ka PO Ka Full Form

बैंक PO बैंक में एक ऑफिसर लेवल की पोस्ट है बैंक PO अपने पद पर 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करने के बाद में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्य करता है Bank Ka PO Ka Full Form होता है Probationary Officer (प्रोबेशनरी ऑफिसर) यानि परिवीक्षाधीन अधिकारी|

Bank PO Work In Hindi

बैंक PO वर्क क्या होता है Bank PO यानि प्रोबेशनरी ऑफिसर यानि की आपका 2 साल का प्रोबेशन पूरा होने से पहले किसी भी तरह का वर्क दिया जा सकता है जैसे क्लर्क या असिस्टेंट की रिस्पांसिबिलिटी भी संभालने को दी जा सकती है जिससे बैंक की विभिन्न वर्किंग प्रोसीजर के बारे में जानकारी हो सके|

प्रोबेशन पीरियड के दौरान फिनास, अकाउंटिंग, मार्केटिंग के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट के व्यावहारिक ज्ञान की ट्रेनिंग भी जाती है इसके साथ-साथ रूटीन वर्क जैसे स्क्रोलिंग, पोस्टिंग, अकाउंट प्रिपरेशन आदि का वर्क दिया जाता है प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद बैंक की किसी भी शाखा में असिस्टेंट बैंक मैनेजर के रूप में नियुक्त किया जाता है जहां पर PO दैनिक ग्राहक लेने देन, चेक पास करना, ड्राफ्ट जारी करना, कैश रिलेटेड वर्क आदि|

Bank Ka PO Kaise Bane

अब बात करते है Bank Ka PO Kaise Bane? सबसे पहले आपको आईबीपीएस का ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा IBPS की फुल फॉर्म है इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन| इसका कार्य सभी बैंकों का एग्जाम एक साथ लेना होता है दोस्तों IBPS साल में चार एग्जाम करवाता है जिसमें बैंक क्लर्क, बैंक PO, आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और आरआरबी ऑफिसर| बैंक PO बनने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है एक IBPS के थ्रू और दूसरा एसबीआई के थ्रू दोनों की वैकेंसी अलग-अलग निकलती है IBPS साल में एक बार बैंक PO का एग्जाम लेता है तो आपको इसके द्वारा फॉर्म अप्लाई करना होगा|

Bank Ka PO Kaise Bane
Bank Ka PO Kaise Bane

Bank Ka PO Kaise Bane : Bank PO Qualification

अब बात करते है Bank PO Qualification की तो आपको इसके लिए ग्रेजुएशन पास करना कंपलसरी है आप जिस यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएट होंगे उसका भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए फॉर्म अप्लाई करने के लिए किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए ध्यान रखिए साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स के किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट है|

तो आप बैंक PO का फॉर्म भरने के लिए एलिजिबल है बिल्कुल भी कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है बैंक PO बनने के लिए कंप्यूटर का नॉलेज होना जरूरी है क्योंकि इसका सारा कार्य कंपलीटली कंप्यूटर पर करना होता है इसलिए कंप्यूटर का फुल नॉलेज आपको होना चाहिए तभी आप स्मूथली वर्क कर सकेंगे|

Bank Ka PO Kaise Bane : Bank PO Age Limit

अब बात करते है Bank PO Age Limit की तो यदि आपकी उम्र 20 से 30 के बीच है तो आप बैंक PO के लिए अप्लाई कर सकते है इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी के लिए Age में छूट भी रखी गई है जिसको हम नीचे टेबल के माध्यम से समझते है|

Bank Ka PO Kaise Bane
OBC 3 वर्ष
SC, ST 5 वर्ष
Pwd 10 वर्ष
Ex Serviceman 5 वर्ष

Bank Ka PO Kaise Bane : Bank PO Eligibility

अब जानते हैं Bank PO Eligibility यानि की फॉर्म भरने के लिए कितना पर्सेंट चाहिए इसका फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपका सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए आप 60% हो या 45% अप्लाई कर सकते हैं|

Bank Ka PO Kaise Bane : Bank PO Online Apply

Bank Ka PO Kaise Bane : अब जानते है Bank PO Online Apply कब करें यानि की आप फॉर्म कब भर सकते हैं बैंक PO की वैकेंसी निकलती है लगभग अगस्त महीने में इसका ऑनलाइन रिक्वायरमेंट निकलता है और इसी समय से अक्टूबर तक फॉर्म अप्लाई कर देना होता है लगभग 24 दिनों का टाइम मिलता है ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए|

Bank Ka PO Kaise Bane : Bank PO Exam Pattern

Bank Ka PO Kaise Bane : अब जानते है की Bank PO Exam Pattern क्या होता है Bank PO Exam के तीन स्टेज होते हैं फर्स्ट प्रीलिम्स सेकंड मेंस और थर्ड है इंटरव्यू प्रीलिम्स एक्जाम पास करने के लिए एक सिक्योर मार्क्स लाने होते हैं तभी आप मेंस एग्जाम में बैठ पाएंगे ध्यान रखिए दोनों एग्जाम ऑनलाइन मोड पर होते हैं इन दोनों एग्जाम के बाद आता है इंटरव्यू| बैंक क्लर्क में इंटरव्यू नहीं होता लेकिन PO के एग्जाम में इंटरव्यू होता है और इसे क्वालीफाई करना जरूरी होता है तभी आप PO के लिए सिलेक्ट हो पाएंग|

Bank Ka PO Kaise Bane : Bank PO Syllabus

Bank Ka PO Kaise Bane : अब सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट है Bank PO Syllabus क्या है दोस्तों एग्जाम पास होने के लिए पूरा सिलेबस आपको पता होना चाहिए PO का एग्जाम तीन स्टेज में होता है प्रीलिम्स, मैन्स और इंटरव्यू| देखिए दोनों का सिलेबस अलग-अलग है फिर भी बहुत सारी समानता है पहले देख लेते हैं प्रीलिम्स के सिलेबस को|

Bank PO Prelims Syllabus
Subjects Question Marks Time
Mathematics 35 35 20 Minutes
Reasoning 35 35 20 Minutes
English 30 30 20 Minutes
Total 100 100 60 Minutes

जब आप प्रीलिम्स एग्जाम को पास कर लेते है तो कुछ ही दिनों में आपको मैन्स एग्जाम देना होगा अब जानते है मेंस एग्जाम का सिलेबस मैन्स एग्जाम में चार सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते हैं

Bank PO Mains Syllabus
Subjects Question Marks Time
Reasoning & Computer Aptitude 45 60 60 Minutes
General Economy, Banking Awareness 40 40 35 Minutes
English Language 35 40 40 Minutes
Data Analysis & Interpretation (Mathematics) 35 60 45 Minutes
Total 155 200 180 Minutes
Written Test 2 25 30 Minutes
  • प्रीलिम्स और मैन्स हिंदी और इंग्लिश दोनों में से किसी भी लैंग्वेज में दिया जा सकता है|
  • परन्तु रिटेन एग्जाम केवल इंग्लिश लैंग्वेज में ही देना होगा|
  • रिटेन एग्जाम में एक लेख और एक लैटर लिखना होता है|
  • रिटेन एग्जाम केवल क्वालीफाई होता है|

Bank Ka PO Kaise Bane : Bank PO Interview

Bank Ka PO Kaise Bane : दोस्तों जवाब प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम पास कर जाते हैं उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाता है इंटरव्यू 100 मार्क्स का होता हैं जिसमें जनरल कैंडिडेट को मिनिमम 40% मार्क्स लाने होते हैं वहीं ओबीसी और एससी, एसटी कैंडिडेट को मिनिमम 35 मार्क्स लाने होते हैं लेकिन यहाँ इतने मार्क से काम नहीं चलने वाला क्योंकि यहां भी कट ऑफ मायने रखता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने होंगे|

Bank Ka PO Kaise Bane : Bank PO Salary

Bank Ka PO Kaise Bane : अब जानते हैं Bank PO Salary के बारे में| बैंक PO की सैलरी सभी बैंकों में अलग-अलग होती है अगर बेसिक पे की बात करूं तो 23700 प्रति माह होती है इसके साथ में आपको महंगाई भत्ता, विशेष भत्ता, HRA, और सीसीए के साथ-साथ चिकित्सा भत्ता भी मिलता है इस प्रकार कुल मिलाकर आपकी मंथली सैलरी 38700 से लेकर 42000 तक बन जाती है जो की बैंक और पोस्टिंग के आधार पर निर्भर करता है|

Bank PO Preparation

Bank Ka PO Kaise Bane : अब सवाल ये उठता है की इसके लिए तैयारी कैसे की जाए दोस्तों इसकी तैयारी के लिए सबसे पहले आपको सिलेबस को पूरा समझना पड़ेगा उसके बाद सब्जेक्ट वाइज तेयार करना होगा किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए प्लान बनाना पड़ता है ठीक उसी तरह आपको सभी सब्जेक्ट का टाइम टेबल तैयार कर पढ़ाई करनी होगी आप जिस सब्जेक्ट में वीक है उस पर ज्यादा ध्यान देना होगा सबसे इंपोर्टेंट बात है कि प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन को सॉल्व कीजिए साथ ही  डेली 1 से 2 सेट सॉल्व करने होंगे तभी आप बैंक PO बन पायेगें|

Read Also……………

बैंक में PO कैसे बने|

बैंक में po आप दो तरीके से बन सकते है एक तो SBI bank PO की vacancy निकलती है उसमें सेलेक्ट होकर दूसरा आप IBPS की तरफ से निकलने वाली vacancy में सेलेक्ट होकर|

बैंक में PO के सैलरी कितनी होती है|

बैंक po को फर्स्ट जोइनिंग के टाइम लगभग 40 से 45 हजार के बीच सैलरी मिलती है ये सैलरी बैंक और पोस्टिंग पैलेस पर भी डिपेंड करती है|

SBI PO बनने के लिए क्या करना होगा|

SBI PO बनने के लिए जब SBI PO की vacancy आती है तो उसमें अप्लाई करिये और प्री, मैन्स और इंटरव्यू क्लियर करिये और SBI PO बन जाइये|

बैंक PO के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए|

यदि आपकी उम्र 20 से 30 के बीच है तो आप बैंक po के लिए अप्लाई कर सकते है|

बैंक po में कितने पेपर होते है|

बैंक PO में तीन पेपर होते है पहले प्री, मैन्स और अंत में इंटरव्यू होता है| मैन्स में रिटेन एग्जाम भी होता है जो की केवल क्वालीफाई होता है|

बैंक में PO कोनसी पोस्ट होती है|

बैंक po ऑफिसर लेवल की पोस्ट होती है| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड पूरा करने के बाद आप असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्य करते है|

SBI po का काम क्या है|

SBI po का जब एक प्रोबेशन पूरा नहीं हो जाता है तब तक तो कोई भी कम दिया जा सकता है बाद में चेक पास करने, ड्राफ्ट पास करना, कैश की मोनिटरिंग आदि मुख्य मुख्य कार्य होते है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version