हैरानी होगी जानकर UCO Bank Manager Salary

UCO Bank Manager Salary : क्या आपका भी सपना है बैंक मैनेजर बनने का होना भी चाहिए क्योंकि बैंक मैनेजर को बहुत अच्छी सैलरी, वेतन भत्ते, सुख सुविधाएँ और मान सम्मान मिलता है| जितना मान सम्मान बैंक और अपने स्टाफ के बिच मिलता है उससे ज्यादा कहीं समाज और अपनी रिश्तेदारी में मिलता है| बैंक मैनेजर बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद है| क्योंकि बैंक मैनेजर ही ब्रांच का मुख्य प्रबंधक होता है बैंक मैनेजर ही सुनिश्चित करता है की उसकी ब्रांच बैंकिंग प्रणाली के नियमों, विनियमों का अनुपालन करती है या नहीं|

ब्रांच मैनेजर ही अपनी ब्रांच का निति निर्धारक होता है| अपने स्टाफ के बीच कर्तव्य का बंटवारा करता है उनमे समन्वय स्थापित करता है|अपनी हेड ब्रांच के साथ अच्छे रिलेशन बनना, उनको समय पर सुचना देना, अन्य फाइनेंसियल बॉडी के साथ मधुर संबध बनाना आदि कार्य बैंक मैनेजर के होते है| इतनी बड़ी जिम्मेदारी वाला पद होने के कारण ही इस पद पर कीसी व्यक्ति को डायरेक्ट नियुक्त नहीं किया जा सकता है क्योंकि नया व्यक्ति इतनी जिम्मेदारी को सुगमता से निभा नहीं सकता इसलिए बैंकिंग सेक्टर में मैनेजर के पद को केवल प्रमोशन से ही भरा जाता है|

UCO Bank Manager Salary
UCO Bank Manager Salary

UCO Bank Full Form

UCO बैंक इंडिया का पब्लिक सेक्टर का एक प्रमुख बैंक है| UCO Bank full Form है United Commercial Bank. UCO Bank की स्थापना 6 जनुअरी 1943, 81 साल पहले हुयी थी| UCO Bank का हेड क्वार्टर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है 31 मार्च 2024 तक UCO Bank की भारत में 4000 ब्रांचे और 43 क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित है|

UCO Bank Manager Salary

यूको बैंक मैनेजर को 52000 से 55000 के लगभग बेसिक पे मिलता है यह बेसिक पे स्केल और आपके पद या सिटी में अलग-अलग भी हो सकता है हालांकि इसमें ज्यादा डिफरेंट आपको नहीं मिलेगा| यूको बैंक मैनेजर को सीसीए अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, महंगाई भत्ता व अन्य कई तरह के स्पेशल अलाउंस मिलते हैं

UCO Bank Manager Salary
Basic Pay 52,480.00
DA 8,255.00
H.R.A. 4,723.00
CCA 2,300.00
Special Allowance 13,907.00
DA Others 2,321.31
Learning Allowance 850.00
UCO Bank Manager Gross Salary 84,836.00

UCO Bank Manager Salary Deduction

यूको बैंक मैनेजर की ग्रॉस सैलेरी से लगभग 15000 इनकम टैक्स कटौती व 300 रुपए ग्रुप इंश्योरेंस कटौती और 10% एनपीएस अकाउंट में कटौती इसके अलावा अन्य कटौतियां होने के बाद कुल मिलाकर 21000 के लगभग कटौती होती है| ग्रॉस सैलेरी से कटौती होने के बाद ही नेट सैलेरी यूको बैंक मैनेजर के अकाउंट में क्रेडिट होती है|

UCO Bank Manager Salary
Income Tax 15,094.00
Group Insurance 307.00
Union Subs 250.00
NPS 6,073.51
UCO Bank Manager Salary Deduction 21,724.51

UCO Bank Manager Salary In Hand

यूको बैंक मैनेजर की ग्रॉस सैलेरी 85000 का लगभग बनती है जिसमें से ₹21000 कटौती होने के बाद 63 से 65000 के लगभग नेट सैलरी मिल जाती है| UCO बैंक मैनेजर की बेसिक सैलरी में प्रतिवर्ष इन्क्रीमेंट लगने से बढ़ोतरी होती रहती है| इसके अलावा हाउस रेंट अलाउंस और मंहगाई भत्ता में बढ़ोतरी होने से UCO बैंक मैनेजर की सैलरी में काफी वृद्धि हो जाती है|

UCO Bank Manager Salary
UCO Bank Manager Gross Salary 84,836.00
UCO Bank Manager Salary Deduction 21,724.51
UCO Bank Manager Salary in Hand 63,112.00

UCO Bank Manager

आपको विदित होगा की UCO बैंक में मैनेजर बनने के लिए आपको पहले IBPS Bank PO के एग्जाम को क्रेक करना होगा इस एग्जाम के तीन चरण होते है पहले प्री एग्जाम होता है उसके बाद मैन्स एग्जाम और अंत में इंटरव्यू होता है| बैंक PO के पद पर 2 साल की प्रोबेशन पीरियड को पूरा करने के बाद में आप बैंक मैनेजर के प्रमोशन के लिए एलिजिबल हो जाते है|

यदि आपका प्रमोशन नहीं भी होता है तो प्रत्येक बैंक में इंटरनल एग्जाम होते है इस एग्जाम में बैंकिंग सेक्टर की कार्यप्रणाली से रिलेटेड ही क्वेश्चन पूछे जाते है यदि आपने 2 साल बैंक में मेहनत और लग्न से कार्य किया है तो इस एग्जाम को आप आराम से निकाल सकते है| और आप बैंक मैनेजर बन सकते है|

Bank Manager Work Profile

बैंक मैनेजर को हम बैंक प्रबंधक भी कह सकते हैं| बैंक मैनेजर का पद बेहद जिम्मेदारी वाला है बैंक शाखा की अच्छी और बुरी स्थिति दोनों के लिए ही बैंक मैनेजर ही उत्तरदायी होता है| बैंक का सारा स्टाफ बैंक मैनेजर के दिशा निर्देशन में कार्य करते हैं स्टाफ के बीच समन्वय में स्थापित करना, अपनी हेड ब्रांच को सूचना प्रेषित करना, बैंक साख को बढ़ाना, अपने कस्टमर को सरल और तीव्र सुविधा उपलब्ध करवाना|

बैंक कैश को मैनेज करना और आरबीआई के दिशा निर्देशों की पालना करना आदि कार्य बैंक मैनेजर को देखने होते है| बैंक मैनेजर को बैंक मुख्यालय द्वारा दिन प्रतिदिन के टारगेट दिए जाते हैं जिनको बैंक मैनेजर अपने स्टाफ से समन्वय कर पूरा करने की कोशिश करते हैं| बैंक द्वारा जारी किए गए ऋणों के पुन: भुगतान के प्रयास भी बैंक मैनेजर द्वारा ही किए जाते हैं| यानी कि हम कह सकते हैं कि बैंक मैनेजर काफी जिम्मेदारी वाला पद है यही कारण है कि अधिकतर बैंक मैनेजर बहुत ही परेशान और चिंतित रहते हैं|

Read About……………..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top