चौंक गये जानकर SBI Bank Manager Salary

SBI Bank Manager Salary : देश की अर्थव्यवस्था बैंकिंग व्यवस्था से चलती है और SBI भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जब भी हम और आप बैंक में जाते है तो एक बंद AC कमरे में सीसे के पीछे फॉर्मल ड्रेस में एक इंसान को देखते है और देखते ही मन में ये ख्याल जरुर आता होगा की काश उसकी जगह मैं होता आपको बता दें की उसी शख्स को बैंक मैनेजर या ब्रांच मैनेजर कहते है| बैंक मैनेजर के सैलरी को स्केल के द्वारा निश्चित किया जाता है जितनी बड़ी जिम्मेदारी होती है उतने बड़े स्केल का मैनेजर उस ब्रांच में होता है|

बैंक मैनेजर के पास बैंक की सारी जिमेदारी होती है बैंक के सारे जरूरी ऑपरेशन, सारे टारगेट अचीव करना, अपने एम्प्लोयी को टारगेट देना, अपनी हेड ब्रांच के साथ रिलेशन बनाना, RBI के रूल फॉलो करना, कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड कराना ये सारी जिम्मेदारी बैंक मैनेजर की होती है| आपको विदित होगा की इसी कारण से बैंक मैनेजर की डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है बल्कि मैनेजर की सारी सीटें प्रमोशन से भरी जाती है| ताकि अनुभवी व्यक्ति ये सारी जिम्मेदारी को निभा सके|

SBI Bank Manager कैसे बन सकते है?

आपको पता होगा की बैंक मैनेजर दो तरह के होते है प्राइवेट बैंक मैनेजर और सरकारी बैंक मैनेजर चूँकि SBI सरकारी बैंक है तो SBI बैंक  में सरकारी बैंक मैनेजर होता है| बैंक में बैंक क्लर्क, बैंक PO और बैंक SO की डायरेक्ट भर्ती होती है इन फॉर्म को अप्लाई करने के लिए आपका ग्रेजुएशन 55 प्रतिशत के साथ पास होना जरूरी है किसी भी वैलिड यूनिवर्सिटी से| अब बात करते है की यदि आप SBI बैंक में मैनेजर बनना चाहते है तो क्या करना होगा| इसके लिए SBI बैंक की तरफ से SBI PO की vacancy निकाली जाती है|

SBI Bank Manager Salary
SBI Bank Manager Salary

SBI PO एग्जाम को क्रेक करके आप SBI बैंक PO बन सकते है इस एग्जाम के तीन चरण है प्री एग्जाम, मैन्स एग्जाम और इंटरव्यू फाइनल मेरिट में चयन होने के उपरांत 2 वर्ष आपकी प्रोबेशन पीरियड होता है बैंक में हर 4 साल में इंटरनल एग्जाम होता है जिसको क्रेक करने के बाद आप ब्रांच मैनेजर बन सकते है इस एग्जाम में बैंक के फंक्शन से रिलेटेड क्वेश्चन ही आते है|

SBI Bank Manager Salary

SBI बैंक मैनेजर को अच्छी खासी सैलरी और सुख सुविधाएँ मिलती है इसी के साथ-साथ काम का बर्डन और जिम्मेदारियां भी काफी रहती है| जितनी बड़ी ब्रांच होगी उसके मैनेजर का स्केल भी उतना ही बड़ा होगा| यानि उसकी सैलरी उतनी ज्यादा होगी| और छोटी ब्रांच में कम स्केल का ब्रांच मैनेजर होगा| ब्रांच छोटी हो या बड़ी उसको ब्रांच मैनेजर ही बोला जायेगा और वो अपनी ब्रांच का हेड होता है| बैंक मैनेजर को 63000 के लगभग बेसिक सैलरी मिलती है| वेतन भत्तों को मिलाकर एंव कटौती करने के बाद में बैंक मैनेजर को 1 लाख प्लस नेट सैलरी मिलती है| नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से हम जानते है SBI Bank Manager Salary के बारे में विस्तार से सारी जानकारी|

SBI Bank Manager Salary
Total Earnings Total Deducation
Basic Pay 63,840.00 NPS 9,320.00
DA 31,920.00 Union Membership 200.00
HRA 6,384.00 Income Tax 9,239.00
TA 4,860.00
CCA 2,640.00
Location Allowance 1,800.00
Learning Allowance 1,210.00
Special Allowance 16,780.00
Total Gross Salary 1,29,434.00 Total Deducation 18,759.00
SBI Bank Manager Salary in hand = 1,29,434-18,759 = 1,10,675

ऊपर दि गयी टेबल के माध्यम से हमने SBI Bank Manager Salary को डिटेल में समझा है आपको बता दें की हर साल बेसिक पे में 3 प्रतिशत का इन्क्रीमेंट लगता है यानि की बेसिक पे हर साल 3 प्रतिशत जुलाई में बढ़ जाता है और सरकार की तरफ से साल में दो बार 4-4 प्रतिशत या फिर मंहगाई के हिसाब से महगांई भत्ता बढ़ता है| यानि की इस तरफ से कुल मिलाकर एक साल में 4 से 5 हजार रु० सैलरी बढ़ जाती है|

SBI Bank Manager Work Profile

बैंक मैनेजर की सर्विस काफी सम्मानजनक और जिम्मेदारी वाली है| बैंक मैनेजर जो की ब्रांच का प्रमुख होता है| बैंक ब्रांच का समस्त स्टाफ बैंक मैनेजर के अधीनस्थ वर्क करता है| अपने कस्टमर को अच्छी और फ़ास्ट सर्विस उपलब्ध करवाना बैंक मैनेजर की ही जिम्मेदारी मानी जाती है| बैंक मैनेजर का पद डायरेक्ट रिक्रूट नहीं किया जाता है| SBI बैंक मैनेजर बनने के लिए SBI PO का एग्जाम देना होता है| PO के पद पर लगभग 5 साल की सर्विस करने के बाद में आप बैंक मैनेजर बन सकते है|

SBI बैंक मैनेजर अपनी शाखा का प्रबन्धन करता है बैंक के कर्मचारियों को निर्देशित करता है| बैंक ब्रांच की वित्तीय कंडीशन और कार्यप्रणाली को दिशा देता है| अपने कस्टमर को लोन देना, डूबत लोन की मोनिटरिंग करना, ग्राहकों की क्रेडिट फाइल को चेक करना| ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना, ग्राहकों की समस्याओं को सुनना उनका समाधान करना| ग्राहकों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाना| बैंक ब्रांच के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए टीम को निर्देशित करना आदि कार्य बैंक मैनेजर के रहते है|

SBI Bank Manager Promotion

SBI बैंक में PO के पद पर लगभग 5 साल की सर्विस होने के बाद में SBI बैंक की किसी ब्रांच में मैनेजर बनाया जाता है| SBI बैंक मैनेजर बहुत ही जिम्मेदारी वाला और सम्मानजक पद है| बैंक मैनेजर भी कई तरह के होते है जैसे सर्विस मैनेजर, डिपुटी मैनेजर, जनरल मैनेजर आदि| मैनेजर का पद बैंक ब्रांच और अधीनस्थ स्टाफ के आधार पर भी छोटा या बड़ा हो सकता है| SBI मैनेजर बनने के बाद में भी आपके प्रमोशन होते रहते है| SBI बैंक मैनेजर को अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, प्रमोशन और इन्क्रीमेंट मिलते है| प्रमोशन होने से SBI बैंक मैनेजर की सैलरी में और भी काफी बढ़ोतरी हो जाती है|

Read About…………..

2 thoughts on “चौंक गये जानकर SBI Bank Manager Salary”

  1. Pingback: लाखों में होती है Indian Bank Manager Salary - Vacancy 2024

  2. Pingback: जान लो HDFC Bank Manager Salary कितनी होती है| - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top