लो आ गयी RRB NTPC Exam Date 2024 जानो टाइपिंग स्पीड व एग्जाम पेटर्न

RRB NTPC Exam Date 2024 : RRB ने दिनांक 7 सितंबर को शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर 8113 पद ग्रेजुएशन लेवल के तथा 3445 अंडरग्रैजुएट लेवल के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं 13 सितंबर को आरआरबी द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर ग्रेजुएशन लेवल के पदों के लिए डिटेल में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें ग्रेजुएशन बेस पर चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, जूनियर अकाउंट अस्सिटेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइम के कुल 8113 पदों के लिए आवेदन मांगे गये है| अंडरग्रैजुएट लेवल के लिए 21 सितंबर को डिटेल में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे|

RRB NTPC Exam Date 2024
RRB NTPC Exam Date 2024

RRB Calendar 2024

RRB NTPC Exam Date 2024 : रेलवे बोर्ड द्वारा 2 फ़रवरी 2024 को RRB Calendar 2024 जारी किया गया था जिसमें RRB द्वारा रेलवे की कई भर्तियों की लिए Notification out करने के लिए जारी किया गया था| जो की नीचे टेबल में बताये अनुसार है|

RRB Calendar 2024 (Issue Notification)
Months Categories
January-March ALP
April-June Technicians
July-September Non Technical Popular Categories-Graduate (Level 4, 5 & 6)
Non Technical Popular Categories-Under Graduate (Level 2 & 3)
Junior Engineers
Paramedical Categories
October-December Level 1
Ministerial & Isolated Categories

RRB Calendar 2024 Pdf Download

आरआरबी द्वारा डिक्लेअर कैलेंडर के अनुसार 7 सितंबर को शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर 8113 ग्रेजुएशन लेवल के पद एवं 3445 अंडर ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए हैं|

RRB NTPC Exam Date 2024

RRB NTPC Exam Date 2024 : RRB बोर्ड ने दिनांक 10 अप्रैल को Notification जारी NTPC Exam 2024 के लिए RRB Ahmedabad  को नोडल एजेंसी बना दिया था| RRB द्वारा 7 सितंबर को जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन और 13 सितंबर को जारी डिटेल नोटिफिकेशन में एग्जाम डेट के लिए अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है| अभी तक ये मानकर चल सकते है की फरवरी-मार्च 2025 मैं एग्जाम करवाया जा सकता है|

RRB NTPC Typing Speed

RRB NTPC Exam Date 2024 : NTPC में Senior Clerk cum Typist, Junior Accounts Assistant Cum Typist, Senior Time Keeper, Junior Clerk cum Typist, Accounts Clerk cum Typist and Junior Time Keeper के लिए टाइपिंग टेस्ट क्वालीफाई करना होता है| जो अभ्यर्थी CBT-1 और CBT-2 में पास होते है उनको फिर Typing Test के लिए बुलाया जाता है| टाइपिंग टेस्ट के नंबर फाइनल मेरिट में ऐड नहीं होते है केवल पास करनी होती है| बच्चों को 25 वर्ल्ड पर मिनट्स हिंदी के व 30 वर्ड्स पर मिनट इंग्लिश के लिए टाइप करने होते है| इतनी स्पीड से टाइपिंग करने वाला अभ्यर्थी पास माना जायेगा|

RRB NTPC Exam Pattern

RRB NTPC Exam Date 2024 : बात करें RRB NTPC Exam pattern की तो NTPC के एग्जाम में दो पेपर होते है CBT-1 व CBT-2 दोनों का सिलेबस समान होता है| दोनों में मैथ्स, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस के ऑप्शनल क्वेश्चन पूछे जायेंगे| प्रत्येक सही क्वेश्चन के लिए 1 अंक मिलेगा व प्रत्येक गलत क्वेश्चन के लिए 1/3 अंक काट लिया जायेगा| CBT-1 में तीनों सब्जेक्ट से 100 क्वेश्चन 100  मार्क के पूछे जायेंगे| CBT-2 में तीनों सब्जेक्ट से 120 क्वेश्चन 120 मार्क्स के पूछे जायेंगे|

CBT-1 NTPC Vacancy Exam pattern
Subjects Questions Marks Time
Maths 30 30 90 Minutes
Reasoning 30 30
General Awareness 40 40
Total 100 100
CBT-2 NTPC Vacancy Exam pattern
Subjects Qustions Marks Time
Maths 35 35 90 Minutes
Reasoning 35 35
General Awareness 50 50
Total 120 120 90

RRB NTPC Selection Process

रेलवे द्वारा नॉन टेक्निकल पदों के लिए आवेदन निकाले गये| जिसमें कई तरह के पद थे| सभी पदों के लिए अलग अलग चयन प्रोसेस है| रेलवे NTPC में सबसे पहले CBT 1 होगा| जिसमें पेपर पास होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी| उस मेरिट लिस्ट में चयनित होने वाले बच्चों का CBT 2 एग्जाम होगा| CBT 2 में चयनित बच्चों का टाइपिंग टेस्ट और रीजनिंग टेस्ट होगा|

क्लर्क स्टाफ के लिए टाइपिंग टेस्ट होगा बाकि अन्य के लिए रीजनिंग टेस्ट होगा जो लाइव होता है जिसमें आपके दिमाक और समझने की पॉवर को चेक किया जाता है| उसके बाद चयनित बच्चों की सूची जारी कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है| दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम सूची जारी की जाती है और जोइनिंग लैटर जारी कर चयनित बच्चों को जोइनिंग दी जाती है|

RRB NTP Salary in 2024

RRB NTPC Exam Date 2024 : रेलवे में निकली नॉन टेक्निकल पदों पर आपको बहुत अच्छी सैलरी मिलती है क्योंकि ये सेंटर सरकार की सर्विस है| जिसमें आपको अच्छे खासे वेतन भत्ते, प्रमोशन, इन्क्रीमेंट और बौनस वगैरा मिलते है| नीचे टेबल में बताई गयी केवल बेसिक सैलरी है| वेतन भत्ते वगैरा व कटौतियां अलग से है|

Graduation Posts Salary
Post Pay Level in 7th CPC Basic Salary
Chief Commercial Cum Ticket Supervisor 6 35,400
Station Master 6 35,400
Goods Train Manager 5 29,200
Junior Account Assistant Cum Typist 5 29,200
Senior Clerk Cum Typist 5 29,200
Under Graduation Post (12th Pass) Salary
Commercial Cum Ticket Clerk 3 21,700
Accounts Clerk Typist 2 19,900
Junior Clerk Cum Typist 2 19,900
Trains Clerk 2 19,900

ऊपर लिखित टेबल में केवल बेसिक सैलरी ही बताई गई है इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को अच्छे खासे वेतन भत्ते, इंक्रीमेंट, बोनस और प्रमोशन मिलते हैं| वर्ष 2024 के अनुसार वर्तमान में रेलवे एनटीपीसी में चयनित होने वाले कर्मचारियों को 53% महंगाई भत्ता मिलता है| व X क्लास सिटी में 27 प्रतिशत, Y क्लास सिटी में 18% व Z क्लास सिटी में 9% हाउस रेंट अलाउंस मिलता है| सभी प्रकार के वेतन भत्तों  और कटौतियों की गणना बेसिक सैलरी पर ही की जाती है|

इसके अलावा रेलवे एनटीपीसी में यदि आपको किसी दूसरे स्टेशन पर ड्यूटी करनी पड़ती है तो सरकार द्वारा टूर अलाउंस भी दिया जाता है|प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इंक्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में अच्छी खासी लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है| जिससे 700 से ₹800 बेसिक सैलरी बढ़ जाती है| प्रति वर्ष जनवरी और जुलाई में तीन से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता भी बढ़ता है|

रेलवे कर्मचारियों को 15 दिन का आकस्मिक अवकाश भी मिलता है जो 1 वर्ष की अवधि में लिया जा सकता है 30 दिन का उपार्जित अवकाश मिलता है जिसमें से 15 दिन का नगद भुगतान भी लिया जा सकता है| या 30 दिन का अवकाश भी लिया जा सकता है| शेष रहे उपार्जित अवकाश कर्मचारी के खाते में जमा हो जाते हैं जिनका रिटायरमेंट पर नगद भुगतान मिलता है| रेलवे एनटीपीसी में चयनित होने वाले कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस भी मिलता है| इसके अलावा सरकारी आवास भी लिया जा सकता है|

Read About………………..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top