अचरज होगा जानकर PNB Bank Manager Salary

PNB Bank Manager Salary : जब भी हम किसी कार्य से बैंक में जाते है तो एक अलग से AC केबिन में एक कंप्यूटर के आगे बैठे एक बहुत है बिजी व्यक्ति को देखते है| जो 2-4 अन्य व्यक्तियों के साथ बाते कर रहा होता है या अपने कार्य में बिजी होता है वही बैंक मैनेजर होता है उसी को ही ब्रांच मैनेजर भी कहते है| बैंक मैनेजर बैंक की पहला व्यक्ति होता है उसी के पास बैंक की सारी जिम्मेदारी होती है| ब्रांच के लिए डिसिशन मेकिंग करना, अपने स्टाफ को टारगेट देना और उन टारगेट को पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करना|

इसी के साथ अपनी हेड ब्रांच के साथ रिलेशन बनाना उनको सुचना प्रस्तुत करना, अपने स्टाफ के साथ समन्वय बनाना, RBI व सरकार के सारे रूल को फॉलो करना, अपनी ब्रांच के लिए प्रॉफिट जनरेट करना, कस्टमर को अच्छी व जल्दी सर्विस प्रोवाइड कराना आदि सारी जिम्मेदारी बैंक मैनेजर की ही होती है| एक ब्रांच में एक से ज्यादा मैनेजर भी हो सकते है परन्तु उस ब्रांच का हेड मैनेजर एक ही होगा यदि ब्रांच बहुत बड़ी है तो ही एक से ज्यादा मैनेजर होते है बड़ी ब्रांच में बड़े स्केल का मैनेजर होगा जबकि छोटी ब्रांच में छोटे स्केल का मैनेजर होगा स्केल से ब्रांच मैनेजर की सैलरी का निश्चय होता है|

About PNB Bank

PNB बैंक दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है इसकी स्थापना 19 मई 1894 को लाहौर में की गयी थी भारत के लगभग 764 शहरों में लगभग 4500 शाखाएं इसके लगभग 18 लाख करोड़ ग्राहक| bnb बैंक का राष्ट्रीयकरण 13 अन्य बैंकों के साथ जुलाई 1969 में किया गया था| इस बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली में है|

PNB Bank Manager

PNB बैंक में मैनेजर बनना कोई आसान बात नहीं है परन्तु मेहनत करने वालों की लिए कोई मुश्किल काम भी नहीं है कोई भी बैंक हो बैंक मैनेजर की पोस्ट पर किसी नये व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया जा सकता है क्योंकि बैंक मैनेजर एक बहुत जिम्मेदारी वाला पद है इसलिए इस पद के लिए एक्सपीरियंस वाला व्यक्ति चाहिए होता है इसीलिए बैंक मैनेजर के सारे पद प्रमोशन से ही भरे जाते है|

PNB Bank Manager Salary
PNB Bank Manager Salary

बैंक में तीन तरह की vacancy निकलती है बैंक क्लर्क, बैंक SO, बैंक PO| बैंक मैनेजर की इच्छा रखने वाले बच्चों के लिए सबसे पहले बैंक PO बनना पड़ेगा यानि आपको पहले 2 साल बैंक PO के पद पर कार्य करना होगा उसके बाद में आपका प्रमोशन हो सकता है या फिर प्रत्येक बैंक द्वारा प्रति वर्ष इंटरनल एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है तो आप उस एग्जाम को पास करके भी बैंक मैनेजर के लिए प्रमोशन ले सकते है|

PNB Bank Manager Salary

अब बात करते है PNB Bank Manager Salary की तो दोस्तों बैंक मैनेजर को अच्छी खासी सैलरी और सुख सुविधाएँ मिलती| समाज में भी काफी इज्जत और सम्मान मिलता है| यही वजह है की हर कोई बैंक मैनेजर बनना चाहता है| नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से समझते है PNB Bank Manager Salary को डिटेल में|

PNB Bank Manager Salary
Total Earnings Total Deduction
Basic Pay 63,840.00 NPS 9,320.00
DA 31,920.00 Union Membership 200
HRA 6,384.00 Income Tax 9,239.00
TA 4,860.00
CCA 2,640.00
Location Allowance 1,800.00
Learning Allowance 1,210.00
Special Allowance 16,780.00
Total Gross salary 1,29,434.00 Total Deduction 18,759.00
PNB Bank Manager Salary = 1,29,434.00-18,759.00 = 1,10,675.00

ऊपर दी गई जानकारी पीएनबी बैंक मैनेजर सैलेरी की डिटेल में थोडा बहुत अंतर आ सकता है क्योंकि मैनेजर के अनुभव, अचीवमेंट, सिटी, ब्रांच के अनुसार सैलरी कम ज्यादा भी हो सकती है| ज्यादा से ज्यादा 5-6 हजार ऊपर नीचे हो सकती है|

PNB Bank Manager Salary After 5 Years

PNB बैंक मैनेजर को 5 साल के बाद में अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, प्रमोशन और इन्क्रीमेंट मिलते है| यदि बैंक मैनेजर का प्रमोशन हो जाता है तो सैलरी में काफी वृद्धि हो जाती है| और यदि प्रमोशन नहीं होता है तो भी pnb बैंक मैनेजर की सैलरी में काफी वृद्धि हो जाती है| प्रतिवर्ष इन्क्रीमेंट लगने से pnb बैंक मैनेजर की सैलरी में काफी उछाल देखने को मिलता है| इसके अलावा pnb बैंक मैनेजर को प्रतिवर्ष मंहगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता भी बढकर मिलता है| pnb बैंक मैनेजर की एक वर्ष में लगभग 6 हजार रु. सैलरी बढकर मिलती है| तो इस तरह से 5 साल के बाद में pnb बैंक मैनेजर की सैलरी में 30,000 की बढ़ोतरी हो जाती है|

PNB Bank Manager Salary After 10 Years

10 वर्ष की सर्विस में एक प्रमोशन तो कन्फर्म है यदि प्रमोशन नहीं भी होता है| तो सरकार द्वारा नया वेतन आयोग लागु कर दिया जाता है नया वेतन आयोग लागु होने की स्थिति में सैलरी में काफी वृद्धि हो जाती है| pnb बैंक मैनेजर की 10 वर्ष की सर्विस के बाद में लगभग 60,000 रु. की सैलरी बढ़ जाती है|

Read About………….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top