Patwari Promotion In Rajasthan : पटवारी की सरकारी जॉब हर कोई करना चाहता है क्योंकि आपको डायरेक्ट आम लोगों की समस्या को सोल्व करने का मौका मिलता है सरकार की किसी स्कीम का बेनिफिट आप आम लोगों को दिला सकते है जैसे फसल बीमा योजना, PM किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजन, खेत की तारबंदी, फवारों व पाईप लाइन के लिए सब्सिडी व अन्य किसानों को मिलने वाली सुविधाए दिलाने में पटवारी का अहम् रोल होता है और जब आप किसी की मदद करते है या फिर किसी समस्या को सोल्व करते है तो सरकारी नौकरी करने में भी बड़ा मजा आता है|
यदि आप राजस्थान से है या फिर राजस्थान में पटवारी की सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है तो ये लेख आपके काम का हो सकता है क्योंकि इस लेख में आप Patwari Promotion In Rajasthan के बारे में डिटेल में जानकर पटवारी की सरकारी नौकरी को गहराई से जान पायेगें| ताकि आप भी अपने फ्यूचर के बारे में निर्णय ले सकें|
Patwari Promotion In Rajasthan
Patwari Promotion In Rajasthan : जब भी हम किसी सरकारी नौकरी का सपना देखते है तो अक्सर हम उस जॉब की सैलरी, वेतन भत्ते, वर्क प्रोफाइल, इन्क्रीमेंट, प्रमोशन के बारे में विस्तार से जानते है तो यदि आप राजस्थान में पटवारी बनने का सपना देख रहे है या फिर आप राजस्थान में पटवारी के सर्विस कर रहे है तो आपको पटवारी प्रमोशन के बारे में विस्तार से जान लेना चाहिए| पटवारी के पास जितना वर्क लोड होता है उसके अनुसार सैलरी और प्रमोशन नहीं मिलते है|

क्योंकि पटवारी का ग्रेड पे 2400 है तथा बेसिक सैलरी 20,800 है और 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के दौरान आपको केवल 14,600 रु. ही मिलते है| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद में आपको लगभग 25000 से 30000 के बीच सैलरी मिलती है| प्रमोशन भी न के बराबर ही है क्योंकि आगे के सारे पदों पर डायरेक्ट नियुक्ति होती है| पटवारी के बाद में आपको गिरदावर बनाया जाता है पटवारी से गिरदावर बनने में आपको लगभग 15 साल लग जाते है|
गिरदावर से आगे आपको नायब तहसीलदार बनाया जाता है गिरदावर से नायब तहसीलदार बनने में आपको 20 साल लग जाते है| यानि की न के बराबर प्रमोशन है कारण ये है की आगे के सारे पद डायरेक्ट भर्ती से भरे जाते हैं प्रति वर्ष RAS की vacancy निकाली जाती है जो तहसीलदार के पद पर चयनित होते है उनको पहले नायब तहसीलदार लगाया जाता है बस इसी कारण से पटवारियों का प्रमोशन नहीं हो पाता है|
Patwari Promotion Chart
Patwari Promotion In Rajasthan : पटवारी प्रमोशन चार्ट नीचे दिया गया है लेकिन असल में पटवारियों का प्रमोशन इस चार्ट के अनुसार चलता ही नहीं है बहुत कम चान्स होते है की कोई पटवारी तहसीलदार से रिटायर हो यदि कोई होता भी है तो या तो वो छोटी उम्र में सर्विस लग गया होगा या फिर उसकी रैंक बहुत अच्छी होगी| पटवारी का प्रमोशन गिरदावर के पद तक आकर दम तोड देता है|
Patwari Promotion Chart |
|||
S. No. | Post | Grade Pay | Basic Pay |
1. | पटवारी | 2400 | 20,800 |
2. | गिरदावर | 2800 | 26,300 |
3. | नायब तहसीलदार | 3600 | 33,800 |
4. | तहसीलदार | 4200 | 37,800 |
5. | SDM | 5400 | 56,100 |
Patwari Promotion Process
Patwari Promotion In Rajasthan : जब आपकी फर्स्ट जोइनिंग होती है तो आपको 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है इन 2 सालों में आप प्रमोशन नहीं ले सकते है| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद में 1 साल का अनुभव और चाहिए यानि की पटवारी के प्रमोशन के लिए कुल 3 साल का अनुभव चाहिए 3 साल की सर्विस होने के बाद में आप पटवारी से आगे के प्रमोशन के लिए योग्य हो जाते है| योग्य होना अलग बात है प्रमोशन होना अलग बात है प्रमोशन तो तब होगा जब सीटें खाली हो|
प्रमोशन के लिए आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाते है जैसे PAR जिसको पहले ACR बोलते थे ACR या PAR से कार्मिक के पुरे साल की सेवा कैसी रही के बारे में पता चलता है|जो पहले ऑफलाइन भरी जाती थी परन्तु अब ऑनलाइन भरी जाती है SSO id से| दूसरा आपको आईपीआर प्रति वर्ष भरनी चाहिए जो आपकी प्रॉपर्टी का उल्लेख करता है| अन्य में आप पर कोई विभागीय कार्यवाही विचाराधीन नहीं होनी चाहिए और न ही कोई राजकीय बकाया होना चाहिए| आपके 2002 के बाद 2 से अधिक संतान नहीं होनी चाहिए| तो आपका प्रमोशन गिरदावर के पद पर हो सकता है|
Patwari Promotion Structure in Rajasthan
Patwari Promotion In Rajasthan : राजस्थान में आपकी जब फर्स्ट जोइनिंग पटवारी के पद पर होती है तो 2 साल के प्रोबेशन को पूरा करने के 1 साल बाद आप प्रमोशन के लिए एलिजिबल हो जाते है| परन्तु आपके प्रमोशन में लगभग 10 से 15 साल लग जाते है| फर्स्ट प्रमोशन से आप गिरदावर बनते है| और उसके बाद में आपके प्रमोशन पर ब्रेक लग जाते है क्योंकि उसके बाद आपका प्रमोशन नायब तहसीलदार के पद पर होना होता है परन्तु नायब तहसीलदार से आगे के सारे पद डायरेक्ट भर्ती से भरे जाते है| तो राजस्थान में पटवारी के प्रमोशन न के बराबर होते है|
Patwari Promotion Chances
Patwari Promotion In Rajasthan : राजस्थान में पटवारी से प्रमोशन के चांस बहुत ही कम है कम क्या है है ही नहीं क्योंकि पहला प्रमोशन आपका लगभग 15 साल में होता है और दूसरा लगभग 20 साल में वो भी हो जाये तो बढ़िया है| कुछ तो पटवारी से ही रिटायर हो जाते है| तो यदि आप प्रमोशन की उम्मीद से पटवारी बनना चाहते है तो ये उम्मीद छोड़ दें और यदि आप आजीवन पटवारी बनकर सर्विस करना चाहते है तो आप राजस्थान में पटवारी बन सकते है| यदि आपका पटवारी से प्रमोशन नहीं होता है तो राज्य सरकार के नियमानुसार 9, 18 और 27 वर्ष की सर्विस के बाद में ACP लगने से नेक्स्ट ग्रेड पे मिल जाता है|
Also Read…………………
Pingback: इतनी होती है SI Salary in Rajasthan सब इंस्पेक्टर को मिलती है 50000 से भी ज्यादा सैलरी - Vacancy 2024
Pingback: Assistant Manager Vacancy 2024 IRDAI में निकली 49 पदों पर मैनेजर की सरकारी नौकरी - Vacancy 2024