Junior Chemist Salary in 2024-25, Grade Pay, Job Description, Promotion

Junior Chemist Salary : राजस्थान में भू-जल विभाग के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ रसायनज्ञ (Junior Chemist) के पद पर नियुक्ति की जाती है| कनिष्ठ रसायनज्ञ को अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट और प्रमोशन मिलते है| जो अभ्यर्थी जूनियर केमिस्ट के रूप में अपना करियर चुनते हैं वे दवा निर्माण कंपनियों में विश्लेषण, परीक्षण करते है तथा रासायनिक प्रयोगशालाओं, बड़े बड़े कार्यालयों, रासायनिक निर्माण कंपनियों तथा कॉलेजों और विश्विद्यालयों जैसे शैक्षणिक संस्थानों में काम करते है| आज के इस लेख में जूनियर केमिस्ट को मिलने वाली सैलरी, वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट, प्रमोशन तथा अन्य सुविधाओं के बारे में डिटेल में चर्चा कर और गहराई से जानने की कोशिश करेंगे|

Junior Chemist Salary
Junior Chemist Salary

Junior Chemist Job Description

जूनियर केमिस्ट भौतिक, इंजीनियरिंग और जीवन विज्ञान में अनुसन्धान और विकास से सम्बन्धित क्षेत्रों में काम करते है| जूनियर केमिस्ट दवा निर्माण कंपनियों, परीक्षण प्रयोगशालाओं, कार्यालयों, रासायनिक निर्माण कंपनियों और कॉलेजों व विश्विद्यालयों जैसे शैक्षणिक संस्थानों में काम करते है|

  • जूनियर केमिस्ट अणुओं और परमाणुओं का अध्ययन करते है|
  • रसायन विज्ञानं के कई क्षेत्र है जैसे की जैव रसायन, अकार्बनिक रसायन और कार्बनिक रसायन आदि| जूनियर केमिस्ट इन क्षेत्रों में कार्य करते है|
  • जूनियर केमिस्ट शैक्षणिक संस्थाओं में भी शिक्षक के रूप में भी अपनी सेवाएं देते है|
  • रसायन विज्ञान में अपना करियर बनने के लिए आपके पास रसायन विज्ञान में डिग्री होनी चाहिए|
  • जूनियर केमिस्ट के अलावा आप रसायन विज्ञान में फार्मास्युटिकल्स, स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण विज्ञान, सामग्री विज्ञान और फोरेंसिक जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते है|

Junior Chemist Salary in Probation

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जब Junior Chemist के पद पर नियुक्ति दी जाती है तो उसके 2 साल के पीरियड में प्रोबेशन पूरा करना होता है इन 2 सालों के दौरान फिक्स वेतन दिया जाता है जो की आपकी बेसिक सैलरी का लगभग 65 प्रतिशत होता है| यानि की 2 साल के पीरियड में जूनियर केमिस्ट कार्मिक को मंहगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, इन्क्रीमेंट, प्रमोशन और बोनस नहीं दिए जाते है| उपार्जित अवकाश और मेडिकल अवकाश नहीं मिलता है केवल 15 दिन का आकस्मिक अवकाश ही मिलता है| नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से समझते है डिटेल में सारी जानकारी|

Junior Chemist Salary
Earnings Deduction
Grade Pay 5400 GPF 2100
Pay Level 14 RGHS 658
Basic Pay 56,100.00
Junior Chemist Salary Fix Salary in Probation 36,465.00 Total Deduction 2,758
Junior Chemist Salary = 36,465-2,758= 33,707

Junior Chemist Salary After Probation

जूनियर केमिस्ट के पद पर 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद में 7 वें वेतन आयोग के अनुसार आपको एल-14 के अनुसार 5400 ग्रेड पे में 56,100 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| बेसिक सैलरी प्रतिवर्ष जुलाई में इन्क्रीमेंट लगने से बढती है| इसके अलावा प्रमोशन होने या ACP लगने से बेसिक सैलरी में वृद्धि होती है|  इस बेसिक सैलरी पर जूनियर केमिस्ट को 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance) और 10  प्रतिशत मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) मिलता है|

Junior Chemist Salary
Item Total Deduction
Basic Pay 56,100 56,100.00 GPF 3575.00
HRA 56,100 × 10% 5,610.00 SI 3000.00
DA 56,100 × 53% 29,733.00 RGHS 875.00
Junior Chemist Salary Total Gross Salary 91,443.00 Total Deduction 7,450.00
Junior Chemist Salary = 91,443.00 – 7,450.00 = 83,993

Junior Chemist Grade Pay

Junior Chemist Salary : जूनियर केमिस्ट को अच्छी खासी सैलरी मिलती है| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में केवल फिक्स वेतन ही मिलता है परन्तु 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद में जूनियर केमिस्ट को 7 वें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल एल 14 में ग्रेड पे 5400 के तहत 56,100 रु. बेसिक सैलरी मिलती है 2 साल के प्रोबेशन के बाद में वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलता है|

Grade pay Basic Salary Pay Scale Pay Band
5400 56,100 L-14 PB-3

Junior Chemist Basic Salary

जूनियर केमिस्ट के पद पर चयनित होने वाले को प्रोबेशन पीरियड में 33000 रु. के लगभग पर मंथ सैलरी मिलती है| जो की काफी कम सैलरी है परन्तु प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद में आपको बहुत अच्छी सैलरी मिलती है| दो साल के बाद वेतन भत्ते मिलाकर आपको लगभग 80 हजार सैलरी पर मंथ मिलती है| जूनियर केमिस्ट की बेसिक सैलरी 56,100 रु. होती है प्रोबेशन में बेसिक सैलरी का लगभग 65 प्रतिशत मिलता है और प्रोबेशन के बाद में बेसिक सैलरी प्लस सारे वेतन भत्ते मिलते है|

Junior Chemist Salary
Junior Chemist Salary

Junior Chemist Qualificationजूनियर केमिस्ट बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए|

  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इनोर्गानिक केमिस्ट्री और एनालिटिकल केमिस्ट्री में एमएससी की हुयी होनी चाहिए|
  • आपको 2 वर्ष का वाटर एंड सिलिकेट एनालिसिस का अनुभव होना चाहिए|
  • आपको हिंदी भाषा और राजस्थानी कल्चर का अच्छा नॉलेज होना चाहिए|
  • आपको 20 से 40 के बीच होनी चाहिए|

यदि ये सारी योग्यताएं आप रखते है तो राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से निकाली जाने वाली जूनियर केमिस्ट की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है|

Junior Chemist Promotion

जूनियर केमिस्ट को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 14 में 56,100 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| जूनियर केमिस्ट के पद पर लगभग 10 साल की सर्विस के बाद में पे लेवल 16 में ग्रेड पे 6600 पर सीनियर केमिस्ट के पद पर प्रमोशन हो जाता है| सीनियर केमिस्ट के पद पर 6600 ग्रेड पे में 67,300 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| इसके अलावा सीनियर केमिस्ट को मकान किराया भत्ता, मंहगाई भत्ता, इन्क्रीमेंट और राजकीय आवास, राजकीय वाहन, सिक्यूरिटी गार्ड भी मिलता है|

7th Pay Commission Junior Chemist

वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी और इन्क्रीमेंट मिल रहे है| प्रतिवर्ष 1 जुलाई को लगने वाले इन्क्रीमेंट भी पे मैट्रिक्स टेबल के अनुसार ही लगते है| सातवें वेतन आयोग के अनुसार जूनियर केमिस्ट को अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट और अन्य सुविधाएँ मिलती है| जूनियर केमिस्ट को पे लेवल 14 में 5400 ग्रेड पे के तहत 56,100 रु. की सैलरी मिलती है| इसके अलावा जूनियर केमिस्ट को 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलता है|

Junior Chemist Salary
Junior Chemist Salary

जूनियर केमिस्ट को एक वीक में केवल 5 दिन ही कार्य करना होता है शनिवार और रविवार को राजकीय अवकाश होता है| जूनियर केमिस्ट को 15 दिन का आकस्मिक अवकाश और 20 दिन एक मेडिकल अवकाश मिलता है| जूनियर केमिस्ट को 30 दिन का उपार्जित अवकाश भी मिलता है जिसमें से 15 दिन का नगद भुगतान लिया जा सकता है एक वर्ष की अवधि में| या फिर 30 दिन का अवकाश लिया जा सकता है| यदि अवकाश नहीं लिया जाता है और नगद भुगतान लिया जाता है तो शेष रहे 15 दिन जूनियर केमिस्ट की सर्विस बुक में ऐड हो जाते है|  जूनियर केमिस्ट को रिटायरमेंट पर अधिकतम 300 उपार्जित अवकाश का नगद भुगतान मिलता है|

Read Also…………………..

3 thoughts on “Junior Chemist Salary in 2024-25, Grade Pay, Job Description, Promotion”

  1. Pingback: 1900 Grade Pay Salary In Rajasthan in 2024-25 - Vacancy 2024

  2. Pingback: अचरज होगा 5400 Grade Pay Salary जानकर - Vacancy 2024

  3. Pingback: 4200 Grade Pay Salary In Hand, 4200 Grade Pay Salary Chart - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top