IIT Kya hai : इंजीनियर बनने का सपना वैसे तो बहुत सारे स्टूडेंट बचपन से ही देख लेते है लेकिन वे स्टूडेंट्स जो अपने सपने को साकार करना चाहते हैं वो इस चीज के लिए काम भी करना शुरू कर देते हैं बहुत सारे स्टूडेंट जो इंजीनियर बनना चाहते वो अभी से बहुत तरीके के विडियो आर्टिकल देखते है आपने भी इस आर्टिकल को सर्च किया है इसका मतलब है कि आप अपने सपने को लेकर पूरी तरीके से सीरियस है|
और उसको बहुत जल्द पूरा करने वाले हैं और मुझे यहां पर कलाम साहब की वह लाइन भी याद आती है कि सपने वह नहीं जो हम नींद में देखा करते हैं अरे सपने तो वह है जो हमें नींद ही नहीं आने देते और आपके साथ भी यही कंडीशन है|मैं जानता हूं कि आप इंजीनियर बनना चाहते हैं इंजीनियरिंग करने का आपका सपना है इसलिए आपने इस आर्टिकल पर क्लिक किया है तो टेंशन मत लीजिए इस एग्जाम के बारे में पूरी डिटेल इस तरीके से बताऊंगा कि ऐसा आर्टिकल आपने कहीं नहीं पढ़ा होगा आज इस आर्टिकल के जरिए आईआईटी क्या है (IIT Kya Hai) कैसे करें इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी|

साथ ही बात करेंगे कि आईआईटी के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए इसका एग्जाम फॉर्म कब से भरा जाता है इसका एग्जाम कैसे होता है IIT एग्जाम पैटर्न (IIT Exam Pattern) इसका सिलेबस (IIT Syllabus) क्या है इसे करने के लिए आपकी फीस कितनी लगेगी| IIT करने के बाद सैलरी पैकेज क्या होगा कैसे प्लेसमेंट होता है यह सब के बारे में आज इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा|
IIT Full Form (IIT Kya hai)
एक कॉमन सा सवाल IIT Full Form जो हर किसी को पता होना चाहिए पर बहुत से लोगों को IIT Full Form का पता नहीं होता है ऐसे में अगर आपसे कोई IIT Full Form का पूछ ले तो और आपको पता नहीं हो तो क्या होगा इसलिए दोस्तों IIT Kya hai जानने सा पहले जानते है IIT Full Form के बारे में तो IIT Full Form hai – Indian Institute of Technology यानि IIT Full form in hindi -भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान|
IIT Kya Hai (आईआईटी क्या है)
IIT Kya Hai : तो स्टूडेंट्स अपने इस आर्टिकल की शुरुआत सबसे पहले इस टॉपिक से ही कर लेते हैं कि आईआईटी क्या है (IIT Kya Hai) कैसे करें IIT जिसका फुल फॉर्म इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी होता है यह भारत का ऐसा इंस्टिट्यूट है जहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई हर एक स्टूडेंट करना चाहता है जो आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है और शायद इसी वजह से इसकी पापुलैरिटी इतनी ज्यादा है|

इसकी पापुलैरिटी के दो और रीजन है एक तो यह है कि भारत में आईआईटी इंस्टिट्यूट की संख्या काफी कम है जो कि सिर्फ 23 आईआईटी इंस्टिट्यूट है भारत में इसके अलावा यहां से अगर आप अपनी इंजीनियरिंग कोर्सेज को करते हैं तो आपकी करोड़ों में प्लेसमेंट लगते हैं तो इस वजह से आईआईटी इंस्टिट्यूट काफी ज्यादा पॉपुलर है|
How To Admission in IIT Institute (IIT Kya hai)
IIT Kya Hai : हमारे भारत में बात करें कि IIT इंस्टिट्यूट में एडमिशन कैसे मिलता है तो इस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एक्जाम क्रैक करना पड़ता है जो कि प्रत्येक वर्ष होता है और उसे एग्जाम का नाम है JEE Mains एंड एडवांस एग्जाम यह दोनों एक्जाम क्रैक करके ही आप आईआईटी इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं और वहां से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कंप्लीट कर सकते हैं| अब यहां तक की इनफार्मेशन जानने के बाद बहुत सारे स्टूडेंट के दिमाग में एक चीज होगा कि आईआईटी में एडमिशन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
Qualification for Admission in IIT Institute (IIT Qualification)
IIT Kya Hai : जितने भी स्टूडेंट ऐसे हैं जो IIT से अपना इंजीनियरिंग करना चाहते हैं उनकी योग्यता निम्नलिखित होनी चाहिए सबसे पहले की कैंडिडेट अपना टेन प्लस टू यानी की 12वीं कम से कम पास होना चाहिए दूसरी चीज की 12वीं में आपका जो सब्जेक्ट होना चाहिए वह एकदम स्पेसिफिक सब्जेक्ट PCM यानि फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स होना चाहिए याद रखें PCB वाले स्टूडेंट्स या कॉमर्स साइड के स्टूडेंट आईआईटी में एडमिशन नहीं ले सकते|
आईआईटी में एडमिशन सिर्फ वही स्टूडेंट ले सकते हैं जिनके 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट है इसके अलावा परसेंटेज का भी क्राइटेरिया है अगर आप ऐसे स्टूडेंट है जो 12वीं में 75% से कम मार्क्स लाए हैं तो आपका एडमिशन आईआईटी में होना मुश्किल लगता है|

क्योंकि आईआईटी में एडमिशन के लिए आपकी कम से कम परसेंटेज 75% होना चाहिए है अभी तक के इनफार्मेशन के अकॉर्डिंग लेकिन अगर आप एससी-एसटी कैटेगरी से आते हैं तो आपको कुछ छुट भी मिलती है और आई थिंक एससी एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 65% मिनिमम मार्क्स लाने पड़ेंगे 12th में जिसके जरिए आप आईआईटी में एडमिशन ले सकते हैं और जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को कम से कम 75% मार्क्स होने चाहिएतभी आप जाकर आईआईटी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं ऐज लिमिट की बात करें तो यह एक एंट्रेंस एग्जाम है तो इसके लिए कोई भी एज लिमिट नहीं है|
Admission Process in IIT (IIT Kya Hai)
IIT Kya Hai : एडमिशन प्रक्रिया भी जान लेते हैं कि आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए एडमिशन प्रोसेस (admission Process in IIT) क्या है तो सबसे पहली चीज की आपको 12वीं पास करनी है और उसके बाद से JEE Mains का फॉर्म भरना है अब फॉर्म कब आएगा इसका पता कैसे करें|
तो इसका सबसे आसान तरीका है कि आप JEE Mains की ऑफिसियल वेबसाइट पर यानी JEE Mains के ऑफिसियल वेबसाइट पर बार-बार जाते रहे पता करते रहे| इससे भी सबसे आसान तरीका की यूट्यूब पर 10 ऐसे चैनल को सब्सक्राइब कर लें जो JEE Mains एग्जाम की तैयारी कराते तो जब भी फार्म आएगा वह आपको चीख चीख कर बता देंगे| कोई दिक्कत वाली बात नहीं है
JEE Mains का फॉर्म भरें अच्छे से एग्जाम की तैयारी करें| एग्जाम दें| अगर आप JEE Mains का एग्जाम अगर आप क्रेक करते है तो उसके कुछ दिन बाद आपको JEE Advance के लिए बुलाया जाता है| उसके बाद अगर आपका अच्छा स्कोर बनता है तो काउंसलिंग के जरिये आपको IIT कॉलेज मिलते है| इस एग्जाम को लगभग 15 से 20 लाख लोग फॉर्म भरते है जबकि 12 से 15 लाख बच्चे ही एग्जाम में बैठते है और जिसमें से JEE मैंस का एग्जाम सिर्फ और सिर्फ ढाई लाख बच्चे कम से कम ट्रैक कर पाते हैं
जेईई मेंस के एग्जाम के बाद होने वाले जो एडवांस का एग्जाम है एडवांस के एग्जाम में 1 लाख बच्चे ही क्रैक कर पाते हैं| JEE Mains से लेकर एडवांस के बीच में डेढ़ लाख बच्चों की छुट्टी हो जाती है अब यह आप याद रखेंगे इतनी चीज अब इन 1 लाख बच्चों में एडवांस का एक्जाम क्रैक कर चुके हैं इनमें भी उन बच्चों को अच्छी आईआईटी कॉलेज मिलेंगे अच्छे इंस्टिट्यूट मिलेंगे अच्छे कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा जिनकी रैंक काफी अच्छी होगी इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि आप कंपटीशन में फाइट कर पाए और आप अपने हिस्से का कोर्स अपने हिस्से का इंस्टिट्यूट बेस्ट से बेस्ट सेलेक्ट कर पाए|
JEE Mains Exam Pattern (IIT Kya Hai)
IIT Kya Hai : अब थोड़ा और डिटेल में चलते हैं और जानते हैं कि जो JEE मैंस का एग्जाम है उसका एग्जाम पैटर्न क्या है तो सबसे पहले तो स्टूडेंट आपको कोर्सेज को सेलेक्ट करना है कि आप आईआईटी के जरिए यानी आईआईटी एक इंस्टिट्यूट होता है जो अलग-अलग तरीके के कोर्सेज कराता है जिससे अगर आप B.Tech या B.E. करना चाहते है या B.Arch या B. Planning करना चाहते है तो आप आईआईटी के जरिए कर सकते हैं|
मैक्सिमम बच्चे इस आर्टिकल को देख रहे हैं बी.टेक. या बी.इ. करने के लिए, अगर आप बीटेक करना चाहते हैं आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको तीन सब्जेक्ट का एग्जाम देना पड़ेगा JEE Mians में| जिसमें से सबसे पहला सब्जेक्ट है फिजिक्स दूसरा केमिस्ट्री और तीसरा मैथमेटिक्स तीनों से 25-25-25 क्वेश्चंस पूछे जाते हैं यानी टोटल 75 क्वेश्चन पूछे जाते है टोटल 3 घंटे का समय आपको दिया जाता है और टोटल 300 मार्क्स का आपका पेपर होता है तो यह बात बहुत अच्छे तरीके से आप ध्यान रखें ताकि उसी अकॉर्डिंग तैयारी करें और इसी अकार्डिंग आपका सिलेक्शन हो पाए|
IIT Syllabus (IIT Kya Hai)
IIT Kya Hai : और वहीं अगर सिलेबस की बात करें तो जो JEE Mains का सिलेबस होता है वह 11वीं 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स का सिलेबस होता है लेकिन बस वही है कि स्टैंडर्ड वर्जन के क्वेश्चंस की प्रैक्टिस आपको अच्छे से करनी है बाकी सिलेबस 11th व 12th का ही होता है एनसीआरटी बेस्ड तो यह बात आप याद रखें|
IIT Engineering Fees (IIT Kya Hai)
IIT Kya Hai : अब आते हैं इस आर्टिकल के सबसे मैन पॉइंट पर इसके लिए बहुत सारे स्टूडेंट बहुत टाइम से वेट कर रहे थे की IIT से अपना इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए हमें फीस कितनी देनी पड़ेगी यानी की IIT की फीस कितनी होती है वैसे तो स्टूडेंट्स IIT की फीस काफी ज्यादा होती है बस यही चीज सुनकर सारे स्टूडेंट्स बिना सोचे समझे अपना सपना तोड़ देते है मैं आर्टिकल लिखने से पहले बहुत रिसर्च करता हूँ इसी बिच मुझे एक कमेंट मिला| जिसको पढ़कर आप सभी स्टूडेंट्स को भी एक मोटिवेशन आएगा और मुझे भी काफी अच्छा लगा|
यह कमेंट है Qura.com पर अंशुल गर्ग का और यह अंशुल गर्ग ने यहाँ पर लिखा कि बीटेक किए हुए हैं आईआईटी खरगपुर से इनका यह कॉमेंट इनका यह सजेशन आपको काफी हेल्प करने वाला है स्टूडेंट ये कहते हैं कि वैसे तो आईआईटी की फीस काफी ज्यादा होती है एक साल में लगभग लगभग ढाई लाख रुपए के आसपास होती है बट इसमें कुछ एमसीएम स्कॉलरशिप करके भी होता है
जिससे आपको काफी कम फीस पे करनी पड़ेगी और स्कॉलरशिप यानी की छात्रवृत्ति के रूप में आपको काफी फाइनेंशली हेल्प मिल सकता है|यह कहते हैं कि उन्होंने अपना जो इंजीनियरिंग किया है वह सिर्फ और सिर्फ 20000 पर ईयर के हिसाब से किया है एमसीएम स्कॉलरशिप के जरिए और यह फायदा उसका ले चुके हैं और इस चीज को वह पोस्ट करते हैं ताकि और बच्चों को हेल्प मिले जो फाइनेंशली वीक है या जो इस वजह से सिर्फ अपना सपना तोड़ रहे हैं कि आईआईटीएस की फीस काफी ज्यादा होती है
तो यह कहते हैं कि सिर्फ और सिर्फ 80000 में इन्होंने 4 साल का अपना इंजीनियरिंग किया है और लिखते हैं लास्ट में किस डोंट वरी अबाउट द फीस जस्ट वर्क हार्ड एंड थिंग्स विल वर्क आउट फॉर यू सिर्फ और सिर्फ आप मेहनत करिए सारी चीज आपके फेवर में होगी|
Benefits of IIT (IIT ke fayde)
IIT Kya Hai : और मैं भी वही कहता हूं स्टूडेंट की देखिए अगर आपका सपना है ना तो पूरी कायनात आपको उसे सपने को पूरा करने में मिला दे पूरी कायनात आपकी हेल्प करेगी इसलिए आप सभी स्टूडेंट सबसे पहले तो 12वीं पास करिए इस एग्जाम की भयंकर तैयारी करिए इस एग्जाम को क्रैक करिए फिर दुनिया की सारी ताकत लग जाएगी आपको इंजीनियरिंग कंप्लीट करने में यह पॉइंट सारे बच्चों को याद रखना है बहुत सारे स्टूडेंट के दिमाग में यह कंफ्यूजन होता है कि सर हम अपना इंजीनियरिंग किसी अन्य कॉलेज से भी तो कर सकते हैं किसी अदर इंस्टीट्यूट से भी तो कर सकते हैं|
क्या फायदा है आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का तो आइये कुछ फायदे आपको गिनवाता हूं जो आपको सबसे पहला फायदा की आईआईटी भारत की टॉप इंस्टिट्यूट से जहां से आप इंजीनियरिंग कर सकते हैं और किसी भी टॉप जगह से जब आप पढ़ाई करते हैं तो बहुत फायदा मिलता है आपको दूसरी चीज की आपको इंजीनियरिंग की यहां पर सबसे बेस्ट एजुकेशन मिलेगी कि यह टॉप इंस्टिट्यूट है तो यहां के प्रोफेसर्स यहां के हर एक चीज आपको बहुत ही जबरदस्त देखने को मिलेगी|
तीसरा सबसे इंपॉर्टेंट फायदा यहां से इंजीनियरिंग करने पर आपको टॉप कंपनी में प्लेसमेंट मिलेगा जैसे गूगल माइक्रोसॉफ्ट इसके अलावा सैमसंग और भी 10 तरीके की कंपनी है जो काफी पॉप्युलर है पूरे वर्ल्ड में वहां पर प्लेसमेंट आपको मिलता है और यहां से चौथा जो सबसे इंपॉर्टेंट फायदा है जिसके लिए बहुत सारे स्टूडेंट आईआईटी करना चाहते हैं वह यह है कि यहां से प्लेसमेंट मिलने के बाद आपकी सैलरी काफी ज्यादा हो रही है
मतलब करोड़ के पैकेज मिलते हैं आईआईटी BHU, आईआईटी खरगपुर, आईआईटी दिल्ली और भी 10 तरीके के बहुत सारे इंपॉर्टेंट इंपॉर्टेंट पैकेज बहुत सारे जबरदस्त पैकेज जो करोड़ों में है वह मिले हैं बच्चों को तो यह काफी मोटिवेट करता है सभी स्टूडेंट्स को जबरदस्त हार्ड वर्क करने के लिए बहुत तगड़े तरीके से अपने सपने को पूरा करने के लिए
और मुझे उम्मीद है कि आप अपने सपने को पूरा करेंगे भी क्योंकि अगर लास्ट तक आपने इस आर्टिकल को पढ़ा है तो इसका मतलब है कि आप की आंख में वह सपने तो है वह चमक तो है जी चमक के जरिया आप अपने सपने को पूरा कर जाएंगे तो मुझे उम्मीद है स्टूडेंट की आज इस छोटे से आर्टिकल में IIT Kya Hai के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और आपको पसंद आई होगी अगर इसमें बहुत सारे डाउट्स आपके क्लियर हुए तो एक प्यारा सा कमेंट तो बनता है और अगर आपकी कुछ भी डाउट है तो कमेंट सेक्शन में जरूर लिखिए|
Read About………………….
Sir iit ka syllabus bataixe