Food Inspector Salary, Job Profile, Grade Pay, Basic Salary, Promotion, Allowance

Food Inspector Salary : क्या आप जानते है की जो भी खाद्य पदार्थ हमारे तक पहुँचते है उनकी प्रॉपर जाँच होती है उनकी क्वालिटी, शुद्धता, पौष्टिकता की| और यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसके मालिक पर कार्यवाही होती है ये सारे कार्य फ़ूड इंस्पेक्टर करता है| इस लेख में हम फ़ूड इंस्पेक्टर के बारे में डिटेल में जानकर इस पेशे को और बेहतर से समझने की कोशिश करेंगे|

Food Inspector Job Profile

  • सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की जाँच करना|
  • राशन कार्ड द्वारा बंटने वाले अनाज की जाँच करना|
  • राज्य के प्रत्येक जिले में जितने भी डिस्ट्रीब्यूटर एंव गोदाम है उनकी जाँच करना|
  • दुकानदार का लाइंसेस रद्द करने का कार्य करना|
  • किसी भी फैक्ट्री, कारखान, होटल जहाँ भी खाद्य पदार्थ निर्मित होता ही तो वहां जाँच के आदेश भी फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा ही दिए जाते है|

How to Become Food Inspector

फ़ूड इंस्पेक्टर बनने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए| इसमें भी ST, SC और OBC केटेगरी वालों को आयु सीमा में छुट दी जाती है| फ़ूड इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा में डिग्री करनी होगी| या फिर विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या माइक्रोबायोलॉजी या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या मेडिसिन में डिग्री की हुयी होनी चाहिए|

Food Inspector Salary
Food Inspector Salary

उसके बाद में RPSC द्वारा जब भी फ़ूड इंस्पेक्टर की भर्ती निकाली जाती है तो आवेदन करना होगा| आपसे 150 नंबर और 150 ही क्वेश्चन का रिटेन एग्जाम लिया जायेगा जिसमें आपको 2 घंटे 30 मिनट का टाइम दिया जायेगा| एग्जाम के बाद में 2 गुना की  मेरिट बनेगी फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट बनती है|

Food Inspector Qualification

फ़ूड इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको 12 वीं उत्तीर्ण करनी होती है उसके बाद में आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा में डिग्री करनी होगी| या फिर विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या माइक्रोबायोलॉजी या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या मेडिसिन में डिग्री की हुयी होनी चाहिए| इसके बाद में आपको फ़ूड इंस्पेक्टर की निकलने वाली सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना पड़ता है|

फ़ूड इंस्पेक्टर के लिए लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ से vacancy निकाली जाती है| यदि आपका चयन लोक सेवा आयोग की भर्ती में होता है तो आपको सेंटर सरकार के अधीनस्थ कार्य करना होता है और यदि राज्य लोक सेवा आयोग की भर्ती में चयन होता है तो आपको राज्य के अधीनस्थ वर्क करना होता है|

Food Inspector Salary
Food Inspector Salary

Food Inspector Eligibility

भारत का नागरिक होना चाहिए| तथा बोर्ड के द्वारा तय मापदडो  को पूरा करता हो| फ़ूड इंस्पेक्टर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए| फ़ूड इंस्पेक्टर बनने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए|किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा में डिग्री करनी होगी| या फिर विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या माइक्रोबायोलॉजी या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या मेडिसिन में डिग्री की हुयी होनी चाहिए|

Food Inspector Syllabus

Food Inspector Syllabus
S. No. Subjects Questions Marks Duration others
Part- A General Knowledge of Rajasthan 40 40 2 Hour 30 Minutes No Negative Marking
Part- B Concerned Subjects 110 110
Total 150 150

Food Inspector Salary : in Probation

RPSC द्वारा फ़ूड इंस्पेक्टर के पदों पर सरकारी नौकरी के आवेदन मांगे जाते है| फ़ूड इंस्पेक्टर बनने के  बनने के बाद में आपको 2 साल के लिए प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है Food Inspector को 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में केवल फिक्स वेतन ही मिलता है दो साल के प्रोबेशन के बाद में ही आपको अलाउंस वगैरा मिलते है|

Food Inspector Salary in Probation 
Earnings Deduction
Grade Pay 4200 SI 2200
Pay Level 11 RJHS 658
Basic Pay 37,800.00
Fix Salary in Probation 24,570.00 Total Deduction 2,858
Food Inspector Salary in Probation = 24,570-2,858= 21,712

Food Inspector Salary After Probation

Food Inspector Salary : 2 साल के प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद में आपको बेसिक सैलरी पर वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट और प्रमोशन  मिलने लग जाते है| फ़ूड इंस्पेक्टर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 11 के अनुसार 4200 ग्रेड पे में 37,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस मिल रहा है उसके अनुसार आपकी सैलरी कितनी बनती है सारी डिटेल नीचे टेबल में दी गयी है|

Food Inspector Salary After Probation
Item Total Deduction
Basic Pay 37,800 37,800.00 GPF 2,100.00
HRA 37,800 ×10% = 3,780.00 SI 2,200.00
DA 37,800 × 53% 20,034.00 RGHS 658.00
Total Gross Salary 61,614.00 Total Deduction 4,958.00
Food Inspector Salary After Probation = 61,614.00 – 4,958.00 = 56,656.00

Food Inspector Grade Pay

Grade pay Basic Salary Pay Scale Pay Band
4200 37,800 L-11 PB-2

राज्य कर्मचारियों का वेतन निर्धारण वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित किया जाता है| वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 11 में 4200 ग्रेड पे की सैलरी मिलती है| फ़ूड इंस्पेक्टर की बेसिक सैलरी 37,800 रु. बनती है| इसके अलावा फ़ूड इंस्पेक्टर को 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance) और 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) भी मिलता है|

Food Inspector Basic Salary

Food Inspector Salary : फ़ूड इंस्पेक्टर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 11 में 4200 ग्रेड पे के अंतर्गत 37,800 रु. की बेसिक सैलरी बनती है| बेसिक सैलरी में वृद्धि इन्क्रीमेंट लगने और प्रमोशन होने से होती है| इन्क्रीमेंट प्रतिवर्ष 1 जुलाई को लगता है| वर्ष 2024 में 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस मिलता है| मंहगाई भत्ता जनवरी और जुलाई माह लगभग 4 प्रतिशत बढ़ता है|

Food Inspector Allowance

Food Inspector Salary : सातवें वेतन आयोग के अनुसार फ़ूड इंस्पेक्टर को अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट और प्रमोशन मिलते है| फ़ूड इंस्पेक्टर को मंहगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता मिलता है| फ़ूड इंस्पेक्टर की बेसिक सैलरी से GPF, SI और RGHS की कटौती भी की जाती है| इसके अलावा फ़ूड इंस्पेक्टर को दीपावली पर बोनस भी मिलता है| Food Inspector को 15 दिन का आकस्मिक अवकाश, 20 दिन का मेडिकल अवकाश व 30 दिन उपार्जित अवकाश मिलता है| 30 दिन के उपार्जित अवकाश में से 15 दिन का नगद भुगतान और 15 दिन का उपार्जित अवकाश कार्मिक की सर्विस में ऐड हो जाता है| 

Read Also……………………

Scroll to Top