Devnarayan Scooty Yojana Online Form, Official Website, Last Date, Form PDF

राजस्थान सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तथा विशेष पिछड़े वर्ग से जुडी छात्राओं को शिक्षा से जोड़े रखने एंव अधिक से अधिक शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए Devnarayan Scooty Yojana (देवनारायण स्कूटी योजना) को शुरू किया गया जिसके अंतर्गत 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ कक्षा 12 वीं पास कर चुकी बालिकाओं को जो अपने अध्ययन को नियमित जारी रखती है यानि की किसी सरकारी कॉलेज या विश्ववविद्यालय में अध्ययनरत है उनको प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटी वितरित की जाती है|

पूर्व में राज्य सरकार द्वारा लगभग 1500 बालिकाओं को स्कूटी वितरित की जाती थी लेकिन अब सरकार ने संख्या बढ़कर 2463 कर दी है|इस लेख में हम जानेंगे की Devnarayan Free Scooty Yojana में कौन कौन पात्र है, क्या क्या लाभ है फॉर्म ऑनलाइन कब और कैसे करें, क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए के बारे में डिटेल में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे|

Devnarayan Scooty Yojana Kya Hai

देवनारायण स्कूटी योजना का पुरा नाम देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना है| Devnarayan Scooty Yojana राज्य में पिछड़ा वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग में बंजारा, बालदिया, लबाना, गाडिया लौहार, गाडोलिया, गुजर, गुर्जर, राईका, रेबारी, देबासी, देवासी, गडरिया (गाडरी), गायरी जातियों पर ही लागु होगी| यह योजना 2020-21 से पुरे राजस्थान में लागु है| इस योजना में पहले केवल 1500 स्कूटी वितरित की जाती थी परन्तु अब सरकार ने स्कूटी की संख्या में बढ़ोतरी कर 2463 कर दी है|

Devnarayan Scooty Yojana
Devnarayan Free Scooty Yojana

Devnarayan Scooty Yojana का उद्देश्य

राज्य में पिछड़ा वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग में बंजारा, बालदिया, लबाना, गाडिया लौहार, गाडोलिया, गुजर, गुर्जर, राईका, रेबारी, देबासी, देवासी, गडरिया (गाडरी), गायरी जातियों कि छात्राओं को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षाओं में अधिक से अधिक अंक लाने उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने, उच्च अध्ययन हेतु आकर्षित करने एवं उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराने तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करना है|

Devnarayan Scooty Yojana देय लाभ

Devnarayan Scooty Yojana के अंतर्गत स्कूटी व प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है| राजस्थान मूल की विशेष पिछड़े वर्ग में अति पिछड़े वर्ग की वे छात्राएं जो राजस्थान के राजकीय महाविद्यालय या विश्वविद्यालय या राजस्थान सरकार द्वारा वित्तपोषित संस्थान में प्रवेश लेकर नियमित अध्यनरत है तथा जिन्होंने कक्षा 12 वीं RBSE/CBSE बोर्ड से 50 प्रतिशत अंक या इससे अधिक अंकों से पास की हो की वरीयता क्रम में सूची तैयार की जाएगी सूची में से 2,463 बालिकाओं को फ्री स्कूटी वितरित की जाएगी व शेष रही बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी स्कूटी वितरण के साथ एक वर्ष का बीमा 2 लीटर पेट्रोल और छात्रा को स्कूटी सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा|

प्रोत्साहन राशि- राजस्थान मूल की विशेष पिछड़े वर्ग में अति पिछड़े वर्ग की वे छात्राएं जो राजस्थान के राजकीय महाविद्यालय या विश्वविद्यालय या राजस्थान सरकार द्वारा वित्तपोषित संस्थान में प्रवेश लेकर नियमित अध्यनरत है तथा जिन्होंने कक्षा 12 वीं RBSE/CBSE बोर्ड से 50 प्रतिशत अंक या इससे अधिक अंकों से पास की हो फ्री स्कूटी वरीयता क्रम की सूची में नहीं आ पाती है तथा स्नातक प्रथम द्वितीय और तृतीय वर्ष में लगातार 50% या इसे अधिक अंक प्राप्त करती है तो उनको क्रमश: 10000 रु. वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी| तथा स्नातकोत्तर प्रथम और द्वितीय वर्ष में भी 50% या अधिक अंक प्राप्त करने पर क्रमश: 20000 रु. वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी|

नोट:- इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाली छात्राएं अन्य किसी योजना में आर्थिक लाभ नहीं ले सकेंगी| यदि इस योजना में लाभ नहीं मिलता है तो अन्य किसी भी योजना के लिए आवेदन कर सकती है|

Devnarayan Scooty Yojana
Devnarayan Free Scooty Yojana

 

Devnarayan Free Scooty Yojana पात्रता

  • Devnarayan Scooty Yojana का लाभ विशेष पिछड़े वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग की केवल उन्हीं छात्रों को ही प्राप्त होगा जो राजस्थान की मूल निवासी हो|
  • ऐसी छात्राएं राजकीय महाविद्यालय/राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों के विभागों, कृषि विश्वविद्यालयों/कृषि महाविद्यालयों, संस्कृत विश्वविद्यालयों/संस्कृत महाविद्यालयों  में प्रवेश लेकर नियमित अध्यनरत हो|
  • छात्रा के माता पिता या अभिभावक की वार्षिक आय ढाई लाख (2.5 लाख) से कम होनी चाहिए|
  • योजना का लाभ विवाहित, अविवाहित, विधवा, परित्यक्ता को होगा|
  • अन्य योजना का लाभ ले रही छात्रा को इस योजना का लाभ देय नहीं होगा|
  • 12 वीं व स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रथम वर्ष में अन्तराल (गेप) होने पर इस योजना का लाभ देय नहीं होगा|

Devnarayan Scooty Yojana आवश्यक दस्तावेज

  • अध्ययनरत शिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु फीस जमा की रसीद की स्वयं प्रमाणित प्रति|
  • पिछले वर्ष परीक्षा उतीर्ण की अंक तालिका की स्व प्रमाणित प्रति|
  • मूल निवास प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित प्रति|
  • जाति प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित प्रति|
  • छात्रा के माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण पत्र जो 6 माह से पुराना नहीं होना चाहिए व चार पृष्ठ का होना चाहिए|
  • बचत बैंक खाते की स्व प्रमाणित प्रति
  • आधार कार्ड की स्व प्रमाणित प्रति|
  • जन आधार कार्ड से आवेदन किया जाएगा बिना जन आधार कार्ड के आवेदन नहीं किया जा सकता|
  • लाभार्थी ने अन्य किसी प्रकार की छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया है का शपथ प्रमाण पत्र|
Devnarayan Scooty Yojana
Devnarayan Free Scooty Yojana

Devnarayan Scooty Yojana Online Form

  • छात्रा द्वारा ऑनलाइन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी से किया जा सकेगा|
  • Click Here To Visit SSO id https://sso.rajasthan.gov.in/
  • संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य प्राप्त आवेदनों की जांच कर जिला नोडल अधिकारी ऑनलाइन फॉरवर्ड करेगा|
  • जिला नोडल अधिकारी प्राप्त आवेदनों की जांच कर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर को ऑनलाइन फॉरवर्ड करेंगे|

Devnarayan Scooty Yojana भुगतान प्रक्रिया

  • आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच कर वरीयता सूची बनाई जाएगी|
  • जिसमें 2,463 बालिकाओं को स्कूटी स्वीकृत की जाएगी|
  • शेष रही योग्य बालिकाओं की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जाएगी|
  • स्वीकृत प्रोत्साहन राशि छात्राओं के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी|
  • नोट- स्कूटी का रजिस्ट्रेशन की दिनांक से 3 वर्ष तक बेचान/विक्रय नहीं किया जा सकता है|
  • आवेदन पत्रों में पाई गयी कमी की पूर्ति निर्धारित अवधि में नहीं करने पर आवेदन स्वत: ही निरस्त हो जायेगा जिसकी जिम्मेदारी छात्रा की होगी|

Devnarayan Scooty Yojana Last Date

राजस्थान में राजकीय/निजी विद्यालय/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन हेतु दिनांक 20.09.2024 से पोर्टल खोला गया था जिसकी अंतिम दिनांक 20.11.2024 रखी गई थी| छात्राओं की हित व वंचित छात्राओं को अवसर देने हेतु राज्य सरकार द्वारा देवनारायण स्कूटी योजना सहित अन्य सभी योजनाओं के आवेदन की अंतिम दिनांक 31.12.2024 कर दि गई है| इसलिए योग्य छात्राएं निर्धारित दिनांक से पहले विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ या फिर स्वयं की एसएसओ आईडी sso.rajasthan.gov.in लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है|

Devnarayan Scooty Yojana Official Website & Other

Yojana Name देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना
Free Scooty 2,463
प्रोत्साहन राशि स्नातक 10000 वार्षिक , स्नातकोत्तर 20000 वार्षिक
Apply Online Date 20-09-2024
Apply Online Last Date 31-12-2024
विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/
Devnarayan Scooty Yojana online Apply Website sso.rajasthan.gov.in
Download Guideline Devnarayan Scooty Yojana Guideline Download
Form PDF Devnarayan Scooty Yojana Form PDF Download
Apply Online Last Date Extended Download Pdf
देवनारायण योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजना Download Pdf

Devnarayan Scooty Yojana Form PDF

देवनारायण फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत योग्य छात्राओं को स्वयं की एसएसओ आईडी से ऑनलाइन आवेदन करना होता है| अध्यनरत संस्थान, जिला नोडल अधिकारी व आयुक्तालय उच्च शिक्षा विभाग जयपुर द्वारा सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही संपादित की जाती है| फिर भी यदि आपको Devnarayan Scooty Yojana Form Pdf की जरूरत है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है|

Click to Download Devnarayan Scooty Yojana Form Pdf”

Devnarayan Scooty Yojana 2024 List

देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने के बाद संबंधित संस्था प्रधान द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच कर जिला नोडल अधिकारी को ऑनलाइन फॉरवर्ड किया जाता है वही संबंधित जिला नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच कर आयुक्तालय उच्च शिक्षा विभाग जयपुर को ऑनलाइन फॉरवर्ड किया जाता है| आयुक्तालय उच्च शिक्षा विभाग जयपुर द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच कर वरीयता क्रम में सूची तैयार की जाती है| स्वीकृत सूची को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती है और संबंधित शैक्षणिक संस्थान को भी प्रेषित कर दी जाती है| अत: सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत Devnarayan free Scooty Yojana 2024 List का निरिक्षण विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर किया जा सकता है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top