इस आर्टिकल को बहुत ध्यान से लास्ट तक जरुर पढ़ें क्योंकि आपको आज D Pharma Course से रिलेटेड बहुत सारी चींजें जानने को मिलेगी जी हाँ आज आप जानेगें की D Pharma Kya Hai ( डी फार्मा क्या है), D Pharma Course कैसे करें जानेंगे इस छोटे से आर्टिकल में| आप में से मैक्सिमम स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो फ्यूचर में डी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं डी फार्मा से रिलेटेड बहुत सारी बातें तो स्टूडेंट आज इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें|
इसके अलावा इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह जानेंगे कि डी फार्मा कोर्स की अवधि यानि ड्यूरेशन क्या होती है डी फार्मा कोर्स की योग्यता क्या होती है मतलब स्टूडेंट्स डी फार्मा कोर्स करना चाहे तो उसको कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए| डी फार्मा कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है| डी फार्मा कोर्स करने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए जानेगें सारी जानकारी| डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी|
D Pharma Full Form (D Pharma Kya Hai)
D Pharma Kya Hai के बारे में जानने से पहले जानते है D Pharma Full Form जो की एक बेसिक कांसेप्ट है| D Pharma Full Form सभी को पता होनी चाहिए चाहे आप किसी भी फील्ड में तैयारी कर रहे हो तो D Pharma Full Form है Diploma In Pharmacy.

D Pharma Full Form in Hindi (D Pharma Kya Hai)
D Pharma में अपना करियर बनाने की सोच रहे है तो आपको D Pharma Full Form in Hindi or English दोनों में पता होनी चाहिए| क्योंकि आपसे किसी भी भाषा में फुल फॉर्म पूछी जा सकती है| D Pharma Full Form in Hindi होती है डिप्लोमा इन फार्मेसी|
D Pharma Kya Hai (डी फार्मा क्या है)
D Pharma Kya Hai : यह एक डिप्लोमा कोर्स है जिसका फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी होता है अर्थात इस कोर्स के माध्यम से आप मेडिसिन के फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं कोर्स के माध्यम से आपको यह सिखाया जाता है कि किसी भी दवाई का निर्माण कैसे होता है कोई भी दवाई कैसे बनाई जाती है या दवाइयां का मार्केटिंग कैसे किया जाता है|
इसके बारे में टोटली इस पूरे के पूरे कोर्स में आपको सिखाया जाता है ट्रेनिंग के माध्यम से और कोर्स के माध्यम से यह कोर्स आपका 2 साल का होता है इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिसिन फील्ड में काफी अच्छा खासा कैरियर बना सकते हैं और अपने मेडिकल फील्ड में अपने करियर को आगे की तरफ ले जा सकते हैं|
D Pharma Kitne Sal Ka Hota Hai (D Pharma Duration)
D Pharma Kya Hai : दूसरा क्वेश्चन हमारा यह है कि डी फार्मा कोर्स की ड्यूरेशन क्या (D Pharma Duration) है डी फार्मा कोर्स 2 साल 3 महीने का कोर्स है अब यह तीन महीना क्या है डी फार्मा कोर्स 2 साल 3 महीने हमने इसलिए बताया क्योंकि इस पूरे कोर्स को करने में आपको दो साल का समय लगता है और ट्रेनिंग करने में आपको कम से कम 3 महीने का समय लगता है कम से कम अगर आपने 3 महीने की ट्रेनिंग कर ली है|
तो आपको डी फार्मा से रिलेटेड प्रैक्टिकल नॉलेज हो जाएगा दवाइयां से रिलेटेड प्रैक्टिकल नॉलेज हो जाएगा जिससे अपने नॉलेज के बेस पर आप अच्छे से कंपनी में या अपना खुद का मेडिकल शॉप ओपन कर सकते हैं|
D Pharma Eligibility (D Pharma Criteria)
D Pharma Eligibility : अब हम बात करते हैं कि डी फार्मा कोर्स के लिए योग्यता (D Pharma Eligibility) क्या होनी चाहिए| डी फार्मा कोर्स करने के लिए कैंडिडेट 10 + 2 कंप्लीट हो जाना चाहिए यानि ट्वेल्थ पास होना चाहिए और वो भी साइंस स्ट्रीम में अब सवाल यह उठता है कि साइंस स्ट्रीम में तो दो फील्ड होते हैं एक तो मेडिकल फील्ड और एक नॉन मेडिकल फील्ड यानी पीसीबी और पीसीएम तो अगर आप इनमें से किसी से भी है

अर्थात पीसीऍम फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स से हैं या फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी से हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं एक पीसीऍम फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ तथा दूसरा पीसीबी यानि फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी इन दोनों में से कोई भी आपने लिया है सिर्फ आप साइंस स्ट्रीम से होने चाहिए तो आप डी फार्मा कोर्स कर सकते हैं कोई दिक्कत वाली बात नहीं है|
इसके अलावा अगर हम बात करें कि इस पर 12th में कोई परसेंटेज का भी क्राइटेरिया होता है क्या तो बिल्कुल है तो देखिये अलग-अलग कैटिगरीज के लिए अलग-अलग होता है लेकिन मिनिमम अगर आपका 50% मार्क्स है क्लास 12th में तो आप चाहे किसी भी केटेगरी से क्यों ना हो आपका एडमिशन डी फार्मा कॉलेज में जरूर हो जाएगा|
D Pharma Admission Process (D Pharma Kya Hai)
D Pharma Admission Process : इसके अलावा हम बात करें एडमिशन प्रक्रिया (D Pharma Admission Process)की तो देखिए एडमिशन आपकी तीन तरीके से होती है डी फार्मा कॉलेज में| सबसे पहले आपका है एंट्रेंस मोड़ के माध्यम से यानी कैंडिडेट एंट्रेंस एग्जाम देगा प्रवेश परीक्षा देगा और उसमें अच्छा नंबर आने के बाद उसका एडमिशन किसी डी फार्मा के अच्छे कॉलेज में होगा दूसरा की मेरिट बेस पर होता है कि आपका कितना 10th या 12th में मार्क्स आया है| और उसके आधार पर आपको कॉलेज मिलता है और तीसरा डायरेक्ट एडमिशन होता है सो डायरेक्ट एडमिशन में स्टूडेंट आप थोड़ा सा ध्यान रखिएगा क्योंकि फ्रॉड भी काफी ज्यादा होते हैं|

तो डायरेक्ट एडमिशन अगर आप ले रहे हैं तो फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया की वेबसाइट पर जाइए और वहां पर जो कॉलेज रजिस्टर्ड है उन्हें कॉलेज में आप डायरेक्ट एडमिशन कराएगा वरना सबसे अच्छा मेथड है एडमिशन का वह है एंट्रेंस बोर्ड का अच्छे से एंट्रेंस दीजिए और आराम से आपका एडमिशन हो जाएगा एंट्रेंस में सबसे अच्छा एंट्रेंस होता है UP JEE का| अलग-अलग स्टेट अपने स्तर पर अलग-अलग एग्जाम करते हैं लेकिन अगर आप यूपी से हैं तो आप पॉलिटेक्निक का इ ग्रुप से आप एग्जाम दे दीजिए और उसके माध्यम से आपको अच्छा गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा किसी डी फार्मा कॉलेज में|
D Pharma Fees in Government Collage (D Pharma Fees)
D Pharma Kya Hai : इसके अलावा अगर हम बात करें D Pharma Fees की तो बहुत सारे स्टूडेंट फीस की वजह से कोर्स नहीं कर पाते है| एक्चुअल फीस में बताने वाला हूं किसी भी डी फार्मा कॉलेज के 1 साल की फीस अगर मैं बात करूं D Pharma Fees in Government Collage की तो लगभग 20000 से 22000 होती है डी फार्मा कोर्स 2 साल का कोर्स होता है तो लगभग 40000 के आसपास आपकी पूरी टोटल फीस 2 साल में लग जाएगी गवर्नमेंट कॉलेज से|
D Pharma Fees in Private Collage (D Pharma Fees)
D Pharma Fees : लेकिन अगर D Pharma Fees in Private Collage की बात करूं तो प्राइवेट कॉलेज में 1 साल की फीस कॉलेज टू कॉलेज डिपेंड करता है कि आप किस कॉलेज में है तो आप मान के चल सकते हैं प्राइवेट कॉलेज की 1 साल की फीस 30 000 से 50000 के आसपास होती है तो अगर मैं इन दोनों का एवरेज ले लूं तो मान के चलो 40000 पर इयर का तो प्राइवेट कॉलेज से अगर आप डी फार्मा कोर्स करते हैं तो 80000 से ₹100000 के बीच आपका लग जाएगा दो साल का प्राइवेट कॉलेज से| यह पूरी की पूरी फीस स्ट्रक्चर के बारे में मैंने बताया|
D Pharma Semester (D Pharma Kya Hai)
D Pharma Kya Hai : अच्छा एक चीज और की डी फार्मा में जो आपका एग्जाम होता है जैसे मान लीजिए आपका एडमिशन डी फार्मा कोर्स में हो गया उसमें जो एग्जाम होता है वह सेमेस्टर वाइज होता है तो चुकी सेमेस्टर वाइज मतलब के प्रत्येक 6 महीने पर आपका एग्जाम कराया जाता है तो इस तरीके से 2 साल का कोर्स होता है उसमें आपके 4 सेमेस्टर हो जायेगे| मिनिमम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जो शैक्षणिक योग्यता है वह टेन प्लस टू है तो इस हिसाब से आप कम से कम 17 साल के होने चाहिए|
D Pharma Salary Per Month (D Pharma Kya Hai)
D Pharma Kya Hai : अब बात करें D Pharma Salary Per Month की तो सैलरी के बारे तो थोड़ी बहुत चेंजिंग मिल सकती है लेकिन इनफॉरमेशन बिल्कुल वैल्युएबल मिलेगा| अगर आप प्रेशर के तौर पर जॉब करते हैं यानी कि अगर आप स्टार्टिंग में आपकी जॉब लगती है या खुद का मेडिकल शॉप खोलते हैं तो उसमें तो काफी ज्यादा बेनिफिट आपको मिलेगा|
बट अगर आप किसी कंपनी में ऐसे फार्मासिस्ट या साइंटिफिक ऑफिसर्स जॉब करते हैं तो स्टार्टिंग में आपकी सैलरी 20000 से 25000 पर मंथ के आसपास हो सकती है अब यह जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस अनुभव जैसे-जैसे बढ़ेगा आपकी सैलरी ठीक उसी तरीके से बढती है|
D Pharma Career Options (D Pharma Kya Hai)
D Pharma Kya Hai : डी फार्मा कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स के दिमाग में यह आता है कि हमें क्या क्या कर सकता हूं तो आप बहुत सारे फील्ड में काम कर सकते हैं आप खुद का मेडिकल की दुकान खोल सकते हैं खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं आपको पूरी परमिशन मिल जाती है या फिर आप चाहे तो आप फार्मासिस्ट की तौर पर जॉब कर सकते हैं आप चाहे तो आप साइंटिफिक ऑफिसर्स के तौर पर जॉब कर सकते हैं बहुत सारे आपके करियर विकल्प मिल जाएंगे मतलब डी फार्मा आपके लिए बेस्ट कोर्स है|
इस लेख में हमने आपको D Pharma Kya Hai के बारे में विस्तार में जानकारी दी है यदि आपको वैल्युएबल इनफॉरमेशन आज की लगी मजा आया इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी सारी डाउट आउट हो गई तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और एक प्यारा सा कमेंट जरुर करें|
Read About………………..
1. D Pharma full form.
Ans. D Pharma full form – Diploma in Pharmacy.
2. D Pharma full form in hindi.
Ans. D Pharma full form in hindi – डी फार्मेसी या डिप्लोमा इन फार्मेसी|
3. B Pharma d Pharma full form.
Ans. B Pharma full form – Bachelor in Pharmacy.
D Pharma full form – Diploma in Pharmacy.
4. D Pharma Duration.
Ans. डी फार्मा कोर्स 2 साल 3 महीने का कोर्स है
5. D Pharma duration and fees.
Ans. डी फार्मा कोर्स 2 साल 3 महीने का कोर्स है
प्राइवेट कॉलेज की 1 साल की फीस 30 000 से 50000 के आसपास होती है तो अगर मैं इन दोनों का एवरेज ले लूं तो मान के चलो 40000 पर इयर का तो प्राइवेट कॉलेज से अगर आप डी फार्मा कोर्स करते हैं तो 80000 से ₹100000 के बीच आपका लग जाएगा| किसी भी डी फार्मा कॉलेज के 1 साल की फीस अगर मैं बात करूं D Pharma Fees in Government Collage की तो लगभग 20000 से 22000 होती है डी फार्मा कोर्स 2 साल का कोर्स होता है तो लगभग 40000 के आसपास आपकी पूरी टोटल फीस 2 साल में लग जाएगी गवर्नमेंट कॉलेज से|
Pingback: What is Neet Exam neet Exam pattern age limit syllabus NEET Full form - Vacancy 2024