इतनी होती है Bank Manager Salary कैसे बने बैंक मैनेजर|

Bank Manager Salary : बैंक मैनेजर एक बेहद जिम्मेदारी वाला पद है बैंक मैनेजर की सर्विस काफी सम्माननीय और पावरफुल है क्योंकि बैंक ब्रांच के सारे निर्णय बैंक मैनेजर को ही करने होते है बहुत सारा स्टाफ बैंक मैनेजर के अंडर कार्य करता है| अगर आप बैंक में सर्विस करना चाहते है और अगर आपका सपना बैंक मैनेजर बनने का है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत काम की हो सकती है क्योंकि Bank Manager Salary कितनी होती है कौन कौनसे भत्ते मिलते है क्या उसकी वर्क प्रोफाइल होती है और कैसे बने मैनेजर इसके बारे में सारी जानकारी आपको बताने वाले है|

बैंक मैनेजर कितने प्रकार के होते है| (Bank Manager Salary)

Bank Manager Salary : अगर आप बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो आपको ये जानना जरूरी है कि बैंक मैनेजर कितने तरह के होते हैं तभी आप उनके काम को अच्छी तरह से समझ पाएंगे और अपनी जिम्मेदारियां निभा पायेंगे| सबसे पहले ब्रांच मैनेजर, सर्विस मैनेजर, सीनियर बैंक मैनेजर और जूनियर मैनेजर यह चार तरह के बैंक मैनेजर होते हैं  इन चारों बैंक मैनेजर में से ब्रांच मैनेजर एक ब्रांच का प्रमुख होता है और वो बैंक के तमाम काम देखते हैं और वह कैसे उसका मैनेजमेंट किया जाए कैसे बैंक को फायदा पहुंचे इसके लिए योजना बनाते हैं ग्राहकों की संतुष्टि की जिम्मेदारी भी बैंक मैनेजर की होती है|

Bank Manager Salary
Bank Manager Salary

Bank Manager Qualification (Bank Manager Salary)

Bank Manager Salary : इसमें आपको फाइनेंशियल से जुड़े तमाम काम करने होंगे तो अगर आप बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए मैनेजमेंट की पोस्ट का होना जरुरी है| कैंडिडेट के पास MBA की डिग्री होनी चाहिए| सरकारी बैंकों में बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए आईबीपीएस की परीक्षा पास करना होता है|

प्राइवेट बैंकों में बैंक मैनेजर बनने के लिए  PO प्रोगाम को ज्वाइन करना जरूरी होता है जिसके लिए 21 से 30 वर्ष तक के ग्रेजुएट उम्मीदवार 55% अंकों के साथ इस पोस्ट के लिए योग्य हो सकते हैं वहीं SC, ST और OBC उम्मीदवारों को 3 से 5 वर्ष की छुट मिलती है अगर आपने यह डिग्रीयां हासिल कर ली तो  यह फॉर्म भर सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस कोर्सेज को करने के बाद बैंक मैनेजर बन ही जाएंगे बल्कि इसके लिए आपको एग्जाम भी पास करना होगा|

Bank Manager Work Profile (Bank Manager Salary)

Bank Manager Salary : सभी बैंकों की ब्रांच अलग-अलग होती है और उनका अपना एक बैंक मैनेजर होता है बैंक मैनेजर का पद जितना बड़ा होता है उनकी जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी होती है तो अगर आप भी बैंक में मैनेजर बनना चाहते है तो उससे पहले जान लीजिए कि आपकी जिम्मेदारियां  क्या-क्या होगी| बैंक मैनेजर कस्टमर के लिए आकर्षक प्रोडक्ट्स और सेवाओं को विकसित करके उन्हें एग्जीक्यूट करता है बैंक के कर्मचारियों को डेली वर्क के लिए लीड और गाइड करना यह सुनिशिचित करना की बैंक रिकॉर्ड और स्टेटमेंट ठीक से तैयार हुए या नहीं|

बैंक की सफलता के लिए रणनीति  और ऑपरेशनल लॉजिस्टिक को विकसित करना कस्टमर और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के साथ अच्छे संबंध बनाना बैंकिंग ऑपरेशन से संबंधित अलग-अलग डेटाबेस बनाना और उन्हें डेवलप करना| बैंक के लिए एनुअल ऑपरेशन और एक्सपेंडिचर बजट तैयार करना| दिन भर के लेन-देन के हिसाब को मैनेज करना आदि बैंक मैनेजर के कार्य रहते है|

कितनी होती है Bank Manager Salary

Bank Manager Salary : जब भी कोई सरकारी सर्विस का सपना देखता है या तैयारी करता है तो पहले जल्दी सी उस पोस्ट का वेतन, अन्य भत्ते व वर्क प्रोफाइल के बारे में जानने के लिए उत्सुक होता है| तो हमने यहाँ पर Bank Manager की सैलरी को अच्छे से डिफाइन किया है|

Basic Pay 69,810
DA 21,029
HRA 4,886
Location Allowance 700
PL encash for Donation 3615
Learning Allowance 600
 Special Allowance    11448
Total 1,12,088
Total Deduction  29000
Bank Manager In Hand Salary 83,088 

बैंक मैनेजर को अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट और प्रमोशन मिलते है|  बैंक मैनेजर कई तरह के होते है बैंक मैनेजर का पद ब्रांच और उसके स्केल के अनुसार छोट या बड़ा हो सकता है| बैंक मैनेजर की सैलरी भी कई कारकों पर निर्भर करती है| बैंक मैनेजर की सैलरी बैंक, ब्रांच, सिटी, स्केल और अनुभव के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकती है| बैंक मैनेजर को 69000 के लगभग बेसिक सैलरी मिलती है वेतन भत्तों को मिलाकर एंव कटौती करने के बाद में 83000 के लगभग नेट सैलरी बैंक मैनेजर को मिल जाती है|

बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा कोर्स कर सकते है

Bank Manager Salary : स्टूडेंट बैंकिंग सेक्टर में जाना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि इसके लिए किस विषय की पढ़ाई करनी होती है बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको कुछ खास कोर्सेज करने होते है उसके बाद ही आप बैंक मैनेजर की पोस्ट पर जा सकते हैं जैसे BBA (Bachelor of Business administration), B.Com (Bachelor of commerce), M. Com (Master of Commerce), MBA (Master Of Business Administration)|

सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने

Bank Manager Salary : सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए आपके पास बीकॉम, BBA और MBA की डिग्री होनी चाहिए| उसे बाद में आपको IBPS और SBI की तरफ से PO की निकलने वाली सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना होता है| इस एग्जाम में प्री एग्जाम, मैन्स एग्जाम और इंटरव्यू होता है| तीनों स्टेज को क्लियर करने के बाद में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है| उसमें सिलेक्शन होने के बाद आपको बैंक PO के पद पर नियुक्त किया जाता है| लगभग 5 साल की सर्विस के बाद में आपका प्रमोशन बैंक मैनेजर के पद पर हो जाता है|

Read About………………

What is the salary of a bank Manager?

the salary of a bank Manager 80000 to 85000

Can a bank manager earn 1 lakh per month?

अगर आप प्राइवेट बैंक में सर्विस करते है तो 1 लाख तो आराम से अर्न कर सकते है| लेकिन सरकारी बैंक मैनेजर की सैलरी शुरुआत में इतनी नहीं होती है|

What is the salary of a manager of SBI?

the salary of a manager of SBI 80000 to 85000

बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है|

सरकारी बैंक मैनेजर के सैलरी 80 हजार से 85 हजार तक होती है| प्राइवेट बैंक मैनेजर की सैलरी आपके अनुभव और मेहनत पर डिपेंड करता है|

बैंक मैनेजर के लिए क्या स्टडी?

बैंक मैनेजर के लिए ये कोर्स कर सकते है BBA (Bachelor of Business administration), B.Com (Bachelor of commerce), M. Com (Master of Commerce), MBA (Master Of Business Administration)|

3 thoughts on “इतनी होती है Bank Manager Salary कैसे बने बैंक मैनेजर|”

  1. Pingback: जानकर चौक जाओगे इतनी होती है CA Salary in India - Vacancy 2024

  2. Pingback: अरे बाप रे इतनी मिलती है SBI Manager Salary After 5 Years - Vacancy 2024

  3. Pingback: जानकर चौंक जाओगे Bank Manager Ki Salary Kitni Hoti Hai - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top