अरे बाप रे इतनी होती है Axis Bank Manager Salary

Axis Bank Manager Salary : क्या आपका भी सपना है ऐक्सिस बैंक में मैनेजर बनने का यदि हाँ तो ये लेख आपके बहुत काम का हो सकता है क्योंकि इस लेख में हम Axis Bank Manager Salary के बारे में डीटेल में बात करने वाले है| किसी भी सिटी, कस्बे, शहर या गाँव में प्रत्येक बैंक की अपनी एक ब्रांच होती है और उस ब्रांच का एक इंचार्ज होता है जो उस शाखा के सारे जरूरी कार्यों को संपादित करता है उसी को बैंक मैनेजर या ब्रांच मैनेजर कहते है| बैंक मैनेजर अपनी ब्रांच के सारे कार्यों के लिए उत्तरदायी होता है| बैंक के सारे कर्मचारी उसके अधीनस्थ कार्य करते है|

अपने कर्मचरियों को टारगेट देना, उनको पूरा करने के लिए पूरे प्रयास करना, अपनी हेड ब्रांच के साथ रीलैशन बनाना, अन्य फाइनेंसियल संस्था के साथ रीलैशन बनाना, अपने कस्टमर को सर्विस उपलब्ध करवाना आदि कार्य बैंक मैनेजर के रहते है|जितनी जिम्मेदारियाँ बैंक मैनेजर की होती है उतना अच्छा वेतन और सुख सुविधाएं भी बैंक मैनेजर को मिलती है| कई तरह के अलाउंस, इन्क्रीमेंट और हेड ब्रांच द्वारा दिए गये टारगेट पुरे करने पर प्रमोशन भी मिलते है|

आपको बता दें की इतनी जिम्मेदारियां होने के कारण ही बैंक मैनेजर के पद को डायरेक्ट नहीं भरा जाता है बल्कि प्रमोशन से सारी पोस्टें भरी जाती है| बैंक में सिर्फ बैंक क्लर्क, बैंक SO और बैंक PO की भर्ती ही निकलती है| यानि की यदि आपको बैंक मैनेजर बनना है तो आपको पहले बैंक PO बनना होगा| दो साल प्रोबेशन पीरियड पूरा करने के बाद आपको इंटरनल एग्जाम देना होगा आपको बता दें की प्रत्येक बैंक में प्रमोशन के लिए इंटरनल एग्जाम होते है उसको पास करके आप बैंक मैनेजर बन सकते है|

Axis Bank

एक्सिस बैंक निजी क्षेत्र के बैंकों में प्रमुख बैंक है स्थापना के समय इस बैंक का नाम युटीआई था बाद में बदलकर एक्सिस बैंक कर दिया| इस बैंक की स्थापना 3 दिसम्बर 1993 को की गयी थी| एक्सिस बैंक का मुख्यालय मुम्बई में है| एक्सिस बैंक निजी क्षेत्र के बैंकों में तीसरा सबसे बड़ा बैंक है|

Axis Bank Manager

Axis Bank Manager Salary : एक्सिस बैंक जो की निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है| और इतने बड़े बैंक में हर कोई मैनेजर बनना चाहेगा| हर किसी का सपना है एक्सिस बैंक में मैनेजर बनने का परन्तु इतना आसन नहीं है मैनेजर बनाना इसके लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है| तब जाकर कहीं सपने पूरे होते है| आपको विदित होगा की बैंक में केवल तीन तरह की vacancy निकलती है बैंक क्लर्क, बैंक PO, बैंक SO यानि की बैंक मैनेजर की भर्ती नहीं निकलती है बैंक मैनेजर के पद को केवल प्रमोशन से ही भरा जाता है|क्योंकि बैंक मैनेजर एक बहुत ही जिम्मेदारी  वाला पद है|

Axis Bank Manager Salary
Axis Bank Manager Salary

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको पहले बैंक PO बनना पड़ेगा उसके लिए आपको IBPS बैंक PO का एग्जाम क्रेक करना होगा| इस एग्जाम के तीन चरण होते है प्री एग्जाम, मैन्स एग्जाम उसके बाद में इंटरव्यू और फाइनल अंत में मेरिट लिस्ट बनती है| बैंक PO के पद पर आपको 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है| और बाद में आपका प्रमोशन बैंक मैनेजर के पद पर हो जाता है| प्रत्येक बैंक में प्रति 4 साल में इंटरनल एग्जाम होते है जिसमें केवल बैंकिंग सेक्टर से रिलेटेड ही क्वेश्चन पूछे जाते है| उस एग्जाम को पास करके आप बैंक मैनेजर बन सकते है|

Axis Bank Manager Salary

प्रत्येक बैंक की सिटी, गावं, कस्बे में ब्रांच होती है और उस ब्रांच का एक हेड होता है उसे ही ब्रांच मैनेजर या बैंक मैनेजर कहते है| बात करते है Axis Bank Manager Salary की तो किसी भी बैंक के मैनेजर को अच्छी खासी सैलरी और सुख सुविधाएँ मिलती है| समाज में भी अच्छा सम्मान और इज्जत मिलती है| नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से हम जानते है Axis Bank Manager की सैलरी के बारे में डिटेल से ताकि आपको बैंक मैनेजर बनने के लिए मोटिवेशन मिल सके|

Axis Bank Manager Salary
Total Earnings Total Deduction
Basic Pay 63,840.00 NPS 9,320.00
DA 31,920.00 Union Membership 200.00
HRA 6,384.00 Income Tax 9,239.00
TA 4,860.00
CCA 2,640.00
Location Allowance 1,800.00
Learning Allowance 1,210.00
Special Allowance 16,780.00
Total Gross Salary 1,29,434.00 Total Deduction 18,759.00
Axis Bank Manager Salary per Month -1,29,434-18759 = 1,10,675

एक्सिस बैंक मैनेजर को बहुत अच्छी सैलरी, वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट और प्रमोशन मिलते है| एक्सिस बैंक मैनेजर को 63,000 के लगभग बेसिक सैलरी मिलती है| एक्सिस बैंक मैनेजर को लर्निंग अलाउंस, स्पेशल अलाउंस, लोकेशन अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, मंहगाई भत्ता आदि वेतन भत्ते मिलते है| सभी प्रकार के वेतन भत्तों को मिलाकर 1,29,000 के लगभग एक्सिस बैंक मैनेजर की ग्रॉस सैलरी बनती है| एक्सिस बैंक मैनेजर की ग्रॉस सैलरी से 10 प्रतिशत NPS की कटौती होती है 200 रु० यूनियन कटौती व 9000 के लगभग टैक्स कटौती होने के बाद में 1,10,000 के लगभग नेट सैलरी एक्सिस बैंक मैनेजर को मिलती है|

Read More…………

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top