Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month in 2024-25, Salary Allowance, Increment, Promotion

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month : विशेष शिक्षक विशेष बच्चों को पढ़ाते है ऐसे बच्चे जो देख नहीं सकते है बोल नहीं सकते या फिर यु कहें की जो सामान्य बच्चा नहीं है| उनके लिए सरकार द्वारा विशेष टीचर का प्रावधान है हालाँकि ऐसे बच्चों की लिए अलग से स्कूल होते है लेकिन आजकल सरकार द्वारा हर स्कूल में एक विशेष टीचर का प्रावधान किया गया है क्योंकि हो सकता है हर बच्चा उस प्रोपर स्कूल में जा नहीं सकता हो जो सक्षम नहीं है दूर के स्कूल में जाने के| तो इस लेख में हम विशेष टीचर के बारे में डिटेल में जानकर और बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करेंगे|

Special BSTC Teacher

विशेष टीचर बनने के लिए आपको स्पेशल bstc करनी होगी जिसे दुसरे शब्दों में D.ed. भी कहते है स्पेशल BSTC सेंटर लेवल कोर्स है इसको करने के लिए आपको 12 वीं पास करनी होगी उसके बाद में आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा| कभी कभी एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है कभी सीधे 12 वीं बेस पर मेरिट बनाई जाती है उसके अनुसार आपको कॉलेज अलोट कर दिए जाते है|

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month
Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month

यदि आपको कॉलेज मिलता नहीं है तो भी आप स्पेशल bstc कर सकते है आपको कॉलेज डायरेक्ट मिल सकता है लेकिन आपको फीस बहुत पे करनी होगी| दूसरी तरफ यदि आपको एंट्रेंस एग्जाम के जरिये कॉलेज मिलता है तो आपकी फीस लगभग 17000 रु. पर इयर होती है| लेकिन यदि आप डायरेक्ट कॉलेज लेते है तो आपको पर इयर 1 लाख रु. तक पे करने पड़ सकते है|

Special BSTC Official Website

स्पेशल BSTC करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा| जिसकी 500 रु. फीस होती है इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://rehabcouncil.nic.in/  पर विजिट करना होगा| आवेदन करने के लिए आपको 1 महीने का समय मिलता है| उसके बाद में या तो एंट्रेंस एग्जाम होता है या फिर आपको मेरिट बेस पर कॉलेज मिल जाता है| 2 साल के कोर्स के बाद में जैसे ही Reet की भर्ती आती है तो उसमें लेवल फर्स्ट स्पेशल टीचर के लिए अलग से पद डिसाइड किये जाते है और इस तरह आप एग्जाम को क्लियर कर विशेष टीचर बन सकते है|

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month
Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month in Probation

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month : जैसे ही आपका चयन हो जाता है तो आपको 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में आपको केवल बेसिक सैलरी यानि की 33,800 रु. का 65 प्रतिशत ही मिलता है जो की काफी कम होती है लेकिन 2 साल के बाद में आपको बहुत अच्छी सैलरी मिलती है| स्पेशल BSTC टीचर को प्रोबेशन में मंहगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, इन्क्रीमेंट और प्रमोशन नहीं मिलते है| नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से जानते है डिटेल में सारी जानकारी को|

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month
Earnings Deduction
Grade Pay 3600 SI 800
Pay Level 10 RJHS 440
Basic Pay 33,800
Fix Salary in Probation Period 21970.00 Total Deduction 1240
Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan = 21970-1240= 20,730

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month After Probation

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month : यदि आप सुख शांति से 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा कर लेते है तो आपको स्थायी कर दिया जाता है| स्थायी होने के बाद में आपको सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 10 के अंतर्गत 33,800 बेसिक सैलरी प्लस वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट, प्रमोशन के एलिजिबल हो जाते है| वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस मिलता है| नीचे दी गयी टेबल में जानते है डिटेल में सारी जानकारी|

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month
Earnings Deduction
Grade Pay 3600 GPF 2100
Pay Level L-10 SI 2200
Basic Salary 33,800.00 RGHS 440
DA 17,914.00
HRA 3,380.00
Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan 55,094.00 Total deduction 4740.00
Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month= 55,094-4,740 = 50,354

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month

विशेष टीचर बनने के बाद में आपको 2 साल के दौरान केवल 20,730 रु. नेट सैलरी पर मंथ मिलती है| जो की काफी कम है लेकिन दो साल के प्रोबेशन के बाद में आपको 47,650 रु. सैलरी पर मंथ इन हैण्ड मिलती है जो की काफी अच्छी सैलरी होती है| और प्रति वर्ष आपको जुलाई में बेसिक सैलरी का 3 प्रतिशत इन्क्रीमेंट मिलता है यानि की आपकी बेसिक सैलरी जो अब 33,800 है प्रति वर्ष बढती जाती है| और महंगाई भत्ता प्रति वर्ष जनवरी और जुलाई में 4-4 प्रतिशत बढ़ता है इस तरह से आपकी सैलरी दिन प्रतिदिन बढती जाती है|

7th Pay Commission Special BSTC Teacher Basic Salary

वर्तमान में  कर्मचरियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी व इन्क्रीमेंट मिल रहा है| स्पेशल BSTC टीचर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 10 में 3600 ग्रेड पे के तहत 33,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| प्रतिवर्ष 1 जुलाई को BSTC टीचर की बेसिक सैलरी में इन्क्रीमेंट लगता है जिससे बेसिक सैलरी में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है| सभी प्रकार के वेतन भत्तों को कटौतियों की गणना बेसिक सैलरी पर की जाती है|

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month
Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month

Special BSTC Teacher Allowance

स्पेशल BSTC टीचर को सातवे वेतन आयोग के अनुसार 3600 ग्रेड पे की सैलरी मिलती है| जिसमें कार्मिक को 33,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| स्पेशल BSTC टीचर की बेसिक सैलरी में प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बढ़ोतरी होती है| वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance) और 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) स्पेशल BSTC टीचर को मिलता है|

मंहगाई भत्ता वर्ष में 2 बार जनवरी और जुलाई में बढ़ता है| जिससे कार्मिक की सैलरी में अच्छी खासी वृद्धि होती है| जबकि मकान किराया भत्ता 2-3 सालों के बाद बढ़ता है| वेतन भत्तों की गणना कार्मिक की बेसिक सैलरी पर की जाती है| स्पेशल BSTC टीचर की सैलरी से RGHS, GPF और SI की भी कटौती की जाती है इन कटौतियों की गणना भी बेसिक सैलरी पर ही की जाती है| स्पेशल BSTC टीचर को 15 दिन का आकस्मिक अवकाश और 20 दिन का मेडिकल अवकाश भी मिलता है| इसके अलावा टीचर को शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश भी मिल जाता है|

Read aslo………………..

1 thought on “Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month in 2024-25, Salary Allowance, Increment, Promotion”

  1. Pingback: RPSC Hospital Care Taker Salary, Work Profile, Qualification - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top