Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Hindi 2024-25

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Hindi : स्पेशल BSTC एक टीचिंग कोर्स है जिसको करने के बाद आप अंधे, गूंगे, बहरे, लंगड़े बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर बनते है यानि की आप विशेष टीचर बनते है| आजकल सरकार ने हर स्कूल में विशेष टीचर के लिए पोस्ट क्रिएट की है यानि की अब हर स्कूल में एक विशेष टीचर होगा| विशेष बच्चों को पढ़ाने के लिए आपको इस कोर्स में स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है इन बच्चों को पढ़ाने की आपको टेक्निक सिखाई जाती है आज इस लेख में स्पेशल टीचर को मिलने वाली सैलरी, वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट, प्रमोशन के बारे में चर्चा कर इस पेशे को और गहराई में जानने की कोशिश करेंगे|

BSTC Full Form in Hindi

BSTC एक टीचर कोर्स है जो 2 साल का होता है यदि आप 12 वीं पास है तो आप ये कोर्स कर सकते है और टीचर की vacancy के लिए फॉर्म फिल कर सकते है BSTC Full Form- Basic School Teaching Course हिंदी में बुनियादी विद्यालय शिक्षण कोर्स|

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Hindi
Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Hindi

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Hindi in Probation

राजस्थान में जब आप स्पेशल BSTC करने के बाद टीचर बनते है तो 2 साल का प्रोबेशन पीरियड होता है इन 2 सालों के दौरान आपको वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट, प्रमोशन नहीं मिलते है केवल बेसिक सैलरी का 65 प्रतिशत फिक्स सैलरी ही मिलती है| 2 साल के बाद में आपको स्थायी किया जाता है उसके बाद में आपको बेसिक सैलरी प्लस वेतन भत्ते मिलाकर सैलरी मिलती है|

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Hindi In Probation 
Earnings Deduction
Grade Pay 3600 SI 800
Pay Level 10 RJHS 440
Basic Pay 33,800
Fix Salary in Probation Period 21970.00 Total Deduction 1240
Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Probation = 21970-1240= 20,730

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Hindi After Probation

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Hindi After Probation
Earnings Deduction
Grade Pay 3600 GPF 2100
Pay Level L-10 SI 2200
Basic Salary 33,800.00 RGHS 440
DA 17,914.00
HRA 3,380.00
Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan 55,094.00 Total deduction 4740.00
Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Hindi = 55,094-4,740 = 50,354

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Hindi Per Month : In Probation Gross 21,970
Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month : In Probation Net 20,730
Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month : After Probation Gross 55,094
Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan Per Month : After Probation Net 50,354

Special BSTC Teacher Basic Salary in Rajasthan

स्पेशल BSTC करने के बाद में आप जल्दी टीचर बन सकते है क्योंकि  स्पेशल टीचर में अभी तक कम्पटीशन बहुत कम है हालाँकि पोस्टें तो बहुत कम आती है लेकिन फिर भी आपका सिलेक्शन हो जाता है| स्पेशल टीचर को बहुत अच्छी सैलरी मिलती है स्पेशल टीचर 3600 ग्रेड पे की नौकरी है जिसमें आपको 33,800 रु. बेसिक सैलरी मिलती है| दो साल के प्रोबेशन पीरियड में आपको फिक्स वेतन मिलता है| जो की कुछ कम होता है लेकिन 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद में आपको बहुत अच्छी सैलरी मिलती है|

Special BSTC Teacher Grade Pay in Rajasthan

टीचर की जॉब मेल और फीमेल दोनों के लिए बहुत अच्छी है क्योंकि इसमें एक तो फालतू की कोई टेंशन नहीं है दूसरा फिक्स टाइम है 8 घंटे के ड्यूटी है छुटियाँ भी बहुत मिलती है| स्पेशल टीचर केवल विशेष बच्चों को ही पढ़ाते है यदि विशेष बच्चे नहीं है तो वो टीचर अन्य को पढाये या न पढाये ये उस पर डिपेंड करता है|

Grade Pay Basic Pay Pay Level Pay Band Pay Commission
3600 33,800 L-10 PB-2 7th

7th Pay Commission Special BSTC Teacher Basic Pay

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Hindi : राजस्थान में स्पेशल BSTC टीचर को अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, प्रमोशन और इन्क्रीमेंट मिलते है| राजस्थान में कार्मिकों को सैलरी देने के लिए वेतन आयोग को लागु किया गया है| प्रति 10 वर्ष के अन्तराल में वेतन आयोग लागु किया जाता है| वर्तमान में राजस्थान में सातवाँ वेतन आयोग चल रहा है| स्पेशल BSTC टीचर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 10 में 3600 ग्रेड पे 33,800 रु. की बेसिक सैलरी बनती है| ये बेसिक सैलरी 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बढती है|

Special BSTC Teacher प्रमोशन 

Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Hindi : राजस्थान में स्पेशल BSTC टीचर के प्रमोशन के ज्यादा चांस नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा थर्ड ग्रेड, सेकंड ग्रेड व फर्स्ट ग्रेड की भर्ती निकाली जाती है| तो इस स्थिति में सीटें रिक्त नहीं होने के कारण प्रमोशन न के बराबर होते है| स्पेशल BSTC टीचर को 36,00 ग्रेड पे की सैलरी मिलती है| लगभग 15 वर्ष की सर्विस के बाद बहुत मुश्किल से एक प्रमोशन वरिष्ठ अध्यापक के पद पर हो जाता है| वरिष्ठ अध्यापक को पे लेवल 11 में 4200ग्रेड पे के तहत 37,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है|

Special BSTC Teacher Allowance

राजस्थान में स्पेशल टीचर को वेतन भत्ते वगैरा मिलाकर अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है| स्पेशल bstc टीचर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 10 में 3600 ग्रेड पे में 33,800 रु. की सैलरी मिलती है| स्पेशल BSTC टीचर को वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance) और 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) मिलता है| वर्ष में 2 बार जनवरी और जुलाई में 4-4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ता है| इसके अलावा स्पेशल BSTC टीचर 

Special BSTC Teacher Salary After 10 Years

स्पेशल BSTC टीचर को 10 वर्ष के बाद में अच्छी खासी सैलरी बनती है| 10 वर्ष की सर्विस होने के बाद में आपकी बेसिक सैलरी 8 इन्क्रीमेंट लगने से सातवें वेतन आयोग की पे मैट्रिक्स टेबल के अनुसार 41,500 रु. की बेसिक सैलरी हो जाएगी| अब बात करते है की 10 वर्ष की सर्विस के बाद में आपको मकान कराया भत्ता और मंहगाई भत्ता कितना मिलेगा| 1 वर्ष में 2 बार जनवरी और जुलाई में लगभग 4-4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ता है|

तो इस हिसाब से 10 वर्ष की सर्विस के बाद में लगभग काफी हो जायेगा परन्तु ऐसा नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग को लागु करना भी प्रस्तावित है क्योंकि सातवाँ वेतन आयोग 2016 में लागु किया गया था| तो जब नया वेतन आयोग लागु किया जाता है तो बेसिक सैलरी और मंहगाई भत्ते को मर्ज कर दिया जाता है| तो सभी प्रकार के वेतन भत्तों को मिलाकर और कटौती वगैरा करने के बाद में स्पेशल BSTC टीचर को 10 वर्ष की सर्विस के बाद 80,000 के लगभग सैलरी मिल जाती है|

Read Also……………..

1 thought on “Special BSTC Teacher Salary in Rajasthan In Hindi 2024-25”

  1. Pingback: Food Inspector Salary, Job Profile, Grade Pay, Basic Salary, Promotion, Allowance - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top