इतनी होती है SBI Clerk Salary 34 हजार तक मिलती है SBI क्लर्क को सैलरी

SBI Clerk Salary :  बैंक की जॉब हर किसी को पसंद है हो भी क्यों न बैंक में क्लर्क से लेकर मैनेजर तक बहुत अच्छी सैलरी, वेतन भत्ते, प्रमोशन, इन्क्रीमेंट मिलते है साथ साथ ही आपको लोगों की समस्या को सोल्व करके नौकरी करने में मजा भी आता है इसके साथ ही बैंक स्टाफ को समाज में काफी मान सम्मान भी मिलता है| बैंक में एक और सिस्टम होता है की लोन के अलावा जो भी आप सर्विस लेना चाहते है सारी सर्विस आपको बैंक क्लर्क ही प्रोवाइड करवा देता है| आपको ज्यादा चक्कर नहीं लगाने पड़ते है|

इस लेख में SBI Clerk Salary के बारे में डिटेल में जानकर SBI क्लर्क की आर्थिक स्थिति को और बेहतर से समझने की कोशिश करेंगे| बैंकिंग सेक्टर किसी देश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा होता है और आपको उस सेक्टर में नौकरी करने का मौका मिलता है इससे बेहतर और क्या हो सकता है इससे आपकी फाइनेंसियल नॉलेज और मजबूत होगी क्योंकि आप वर्क भी फाइनेंस के सेक्टर में करोगे तो 100 प्रतिशत आपका फ्यूचर तो ब्राइट होने ही वाला है|

SBI Bank Full Form in Hindi

SBI Clerk salary जानने से पहले हम जानते है  SBI Bank Full form in hindi क्योंकि ये बेसिक सा सवाल हर किसी के मन में होता है और यदि आपसे किसी एग्जाम के इंटरव्यू में पूछ लिया जाये तो आपको ज्ञात नहीं हो तो आप नौकरी से वंचित रह सकते है तो SBI बैंक की फुल फॉर्म होती है  State Bank Of India और हिंदी में होती है भारतीय स्टेट बैंक|

SBI Clerk Salary
SBI Clerk Salary

About SBI Bank

SBI बैंक भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी बैंक है 1 जुलाई 1955 को SBI बैंक की स्थापना की गयी थी इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है| SBI बैंक भारत का प्रमुख सरकारी बैंक है| भारतीय स्टेट बैंक 14 सितम्बर 2022 को भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में 5 ट्रिलियन बाजार पूंजीकरण को पार करने वाला तीसरा ऋणदाता और सातवीं भारतीय कंपनी बन गया है|

SBI Clerk Salary

बैंकिंग सेक्टर में क्लर्क बनने के दो तरीके है एक तो आपको IBPS क्लर्क का एग्जाम को क्रेक करके दूसरा SBI बैंक क्लर्क एग्जाम को क्रेक करके यदि आप IBPS एग्जाम को पास करके क्लर्क बनते है तो आप SBI बैंक के अलावा किसी भी बैंक में क्लर्क बन सकते है और यदि आप SBI बैंक क्लर्क एग्जाम को पास करके लगे हो तो आपको केवल SBI बैंक में ही पोस्टिंग मिलेगी| नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से समझते है SBI Clerk Salary को डिटेल में|

SBI Clerk Salary
Earnings Deductions
Basic pay 19,900.00 SBI Staff Association 100.00
D.A. 10,734.00 Contributory Pension fund 2943.00
H.R.A. 2,091.00
Transport Allowance 600.00
Special Allowance 3,263.00
Special Pay New 500.00
Total 37,088.00 Total 3,043.00
SBI Clerk Salary per Month in Hand =37,088.00-3,043.00 =34,045 

SBI Clerk Job Profile

अक्सर हम किसी न किसी कार्य से बैंक में जाते रहते है| तो दोस्तो जब हम बैंक में किसी सर्विस के लिए जाते है तो सबसे पहले आपका जिससे सामना होता है वही सख्स क्लर्क होता है| SBI क्लर्क कस्टमर की पासबुक को प्रिंट करना, नये बैंक खाते खोलना, कैश जमा करना व कैश देना, एटीएम जारी व बंद करना, चैक बुक जारी करना व अन्य सभी तरह की सर्विस जो आपको प्रोवाइड करवाता है वही व्यक्ति बैंक क्लर्क होता है बैंक क्लर्क की टाइमिंग सुबह 10 बजे से श्याम 4 बजे तक होती है|

लेकिन बैंक क्लर्क का सुबह जाने का टाइम तो फिक्स है परन्तु आने का कोई टाइम नहीं वर्क लोड ज्यादा होने की वजह से लेट नाईट एक भी कभी कभी कार्य करना पड़ता है| वैसे देखा जाये तो बैंक क्लर्क की जॉब अच्छी है क्योंकि इसमें आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है और साथ ही बैंक में विभागीय एग्जाम भी होते है जिनकी तैयारी कर आप आगे भी बाद सकते है|

SBI Clerk salary after 5 Years

जब आपको SBI बैंक में 5 साल सर्विस करते हो जाते है तो यदि आपका प्रमोशन हो जाता है तो आपकी सैलरी में काफी उछाल देखने को मिल सकता है परन्तु यदि आपका प्रमोशन नहीं भी होता है तो ये मानकर चलो आपकी 5 साल के बाद में 40 से 45 हजार रु० सैलरी इन हैण्ड मिलने लग जाती है|

SBI Clerk salary after 10 Years

बैंकिंग सेक्टर में बहुत अच्छी खासी सैलरी आपको मिलती है यही कारण है की हर किसी को बैंक की जॉब बहुत पसंद है यदि आपको बैंक में 10 साल सर्विस करते हो जाते है तो आपकी सैलरी बहुत अच्छी हो जाती है हो सकता है इन 10 सालों में आपका एक प्रमोशन हो जाये परन्तु यदि प्रमोशन नहीं भी होता है तो आपकी सैलरी लगभग 55 से 60 हजार के बीच हो जाती है|

SBI Clerk Kaise Bane

SBI बैंक में क्लर्क बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए| तभी आप SBI बैंक में क्लर्क बन सकते है| SBI बैंक क्लर्क की भर्ती बोर्ड द्वारा भर्ती निकाली जाती है| उसमें आवेदन करना होता है| आवेदन करने के बाद में ऑनलाइन एग्जाम होता है| SBI क्लर्क के लिए इंटरव्यू नहीं होता है| एग्जाम पास करने के बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है| और फाइनल मेरिट लिस्ट बनती है| अंतिम चयन होने के बाद में आपको किसी भी शाखा में जोइनिंग दे दी जाती है|

Read Also……………………

3 thoughts on “इतनी होती है SBI Clerk Salary 34 हजार तक मिलती है SBI क्लर्क को सैलरी”

  1. Pingback: Junior Engineer Salary in Rajasthan - Vacancy 2024

  2. Pingback: Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board - Vacancy 2024

  3. Pingback: Technical Helper Salary In Rajasthan जानो JVVNL टेक्निकल हेल्पर सैलरी - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top