लो आ गयी 1963 पदों पर Rajasthan Patwari Vacancy 2024

राजस्थान में पटवारी बनने का सुनहरा मौका जल्द ही अधीनस्थ बोर्ड 1963 पदों पर Rajasthan Patwari Vacancy 2024 के लिए Notification जारी करने वाला है| राजस्थान सरकार ने अपने बजट 2024-25 में पटवारी भर्ती की घोषणा की थी विदित है की राजस्थान में कुल 12 हजार 666 पटवारी के पद है लेकिन केवल 8200 पटवारी ही कार्यरत है| यानि की लगभग 4500 पद आज भी रिक्त पड़े है रिक्त पदों का अतिरिक्त चार्ज दुसरे हल्के के पटवारियों को देकर कार्य करवाया जा रहा है|

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 के लिए कुल 1963 पदों के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है| राजस्व मंडल ने सभी कलेक्टरों से जिलेवार भर्ती के लिए केटेगरी वाइज रिक्त पदों की सुचना मांगी है| जिसमें से सिरोही, दौसा, श्रीगंगानगर ने केटेगरी वाइज रिक्त पदों की सुचना राजस्व मंडल अजमेर को भेज दी है| जैसे ही सभी जिलों से सुचना मिल जाती है तो जिले वाइज रिक्त पदों की सुचना कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर को भिजवा दी जाएगी| और फिर अधीनस्थ बोर्ड Rajasthan Patwari Vacancy 2024 के लिए Notification जारी कर देगा|

Rajasthan Patwari Vacancy 2024

राजस्व मंडल ने Rajasthan Patwari Vacancy 2024 के लिए 2998 पदों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा था जिसमें नये बने 1035 पटवार मंडलों को भी शामिल किया गया था| लेकिन स्वीकृति केवल 1963 पदों की ही मिली| आपको बता दें की राजस्थान में कुल 12,666 पटवारी के पद है जिसमें केवल 8200 पटवारी ही कार्यरत है बाकि लगभग 4500 पद खाली है|

रिक्त पदों पर दुसरे हल्के के पटवारी अतिरिक्त चार्ज लेकर कार्य कर रहे है| अब राजस्थान सरकार ने अपने बजट 2024- 2025 में की गयी घोषणा को पूरा करने के लिए Rajasthan Patwari Vacancy 2024 के लिए कुल 1963 पदों पर vacancy जारी करेगी| जिसमें 1680 पद नॉन टीएसपी के व 283 पद टीएसपी एरिया के होगें|

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 डिस्ट्रिक वाइज रिक्त पद

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 (Non TSP)
अलवर 59
अनुपगढ 22
बालोतरा 44
बांरा 46
बाड़मेर 67
ब्यावर 41
भरतपुर 30
बीकानेर 33
बूंदी 37
चितौडगढ़ 60
चुरू 51
दौसा 44
डीडवाना-कुचामन 46
डीग 53
धौलपुर 39
दूदू 15
श्रीगंगानगर 28
गंगापुर सिटी 44
हनुमानगढ़ 13
जैसलमेर 28
जालौर 52
झालावाड 57
झुंझुनू 16
जोधपुर ग्रामीण 53
करौली 23
खैरथल-तिजारा 31
कोटा 42
कोटपुतली-बहरोड़ 24
नागौर 51
नीमकाथाना 22
पाली 65
फलौदी 30
राजसमन्द 54
सांचौर 18
सवाईमाधोपुर 32
शाहपुरा 36
सीकर 8
सिरोही 27
टोंक 53
उदयपुर 39
Rajasthan Patwari Vacancy 2024 (TSP)
TSP 283
Total Rajasthan Patwari Vacancy 2024 1963

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Notification

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है राजस्व मंडल द्वारा सभी जिला कलेक्टरों से केटेगरी वाइज रिक्त पदों की सुचना मांगी गयी है कुछ जिलों ने सुचना भिजवा दी है सभी जिलों की सुचना राजस्व मंडल अजमेर आने के बाद सूचि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी जाएगी और बोर्ड द्वारा 1963 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा|

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Notification Download

राजस्थान पटवारी बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स को RSSB की ऑफिसियल वेबसाइट को निरंतर चेक करना चाहिए या हमारे पेज को फोलो कर लेना चाहिए जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Notification Download कर सकते है|

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Form Date

जैसे ही RSSB द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है तो फॉर्म सबमिट करने शुरू हो जायेंगे| लगभग अगस्त तक पटवारी भर्ती  के लिए  विज्ञप्ति जरी कर दी जाएगी और फॉर्म लगभग 1 महीने तक भरे जायेंगे| यानि की अगस्त-सितम्बर में फॉर्म भरने की पूरी पूरी सम्भावना है|

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Apply Online

इच्छुक अभ्यर्थी को अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सबमिट करना होगा| किसी भी तरह से या ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे|’

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Official website

Rajasthan Patwari बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थी को चाहिए की वे प्रतिदिन ऑफिसियल वेबसाइट किसी भी तरह की सुचना या अपडेट के लिए  https://rssb.rajasthan.gov.in/  पर जाकर चेक करते रहे है|

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Exam Date

बात करें Rajasthan Patwari Exam Date की तो अभी फिक्स नहीं बताया जा सकता| Rajasthan Patwari Vacancy 2024 के लिए Notification जारी होने के बाद ही इसका निश्चय  किया जा सकेगा|

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Application Fee

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Application Fee 
क्रीमीलेयर General/OBC 450 Rs.
नॉन क्रीमीलेयर  General/OBC 350 Rs.
SC/ST 250 Rs.
2.5 लाख से कम आय वाले 250 Rs.

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Syllabus

  1. General Science; History, Polity and Geography of India; General Knowledge, current affairs
      • विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल|
      • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास के प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएं|
      • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास|
      • भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी परिवर्तन एवं इनके प्रभाव|
      • समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएं|
  2. Geography, History, culture and polity of Rajasthan.
      • राजस्थान के इतिहास के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
      • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल राज्य विधानसभा उच्च न्यायालय राजस्थान लोक सेवा आयोग जिला प्रशासन राज्य मानवाधिकार आयोग राज्य निर्वाचन आयोग लोकायुक्त राज्य सूचना आयोग लोक नीति
      • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे|
      • स्वतंत्रता आन्दोलन, जन जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण|
      • लोक कलाएं, चित्रकलाएं और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य|
      • मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोक नृत्य|
      • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत साहित्य|
      • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोक देवता|
      • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल|
      • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व|
  3. General English & Hindi
    1. सामान्य हिंदी
      • दिए गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि विच्छेद|
      • उपसर्ग एवं प्रत्यय- इनके संयोग से शब्द सरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान|
      • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना|
      • शब्द युग्मों  का अर्थ भेद|
      • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द|
      • शब्द शुद्धि – दिए गए अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना|
      • वाक्य शुद्धि -वर्तनी संबंधी अशुद्धियां को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों  का शुद्धिकरण|
      • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द|
      • पारिभाषिक शब्दावली-प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द|
      • मुहावरे एवं लोकोक्ति|
    2. General English
      • Comprehension of Unseen Passage.
      • Correction of common errors; Correct usage.
      • Synonym/antonym.
      • Phrases and idioms.
  4. Mental ability and reasonin, basic Numerical efficiency.
      • Making series/analogy.
      • Figure matrix questions. Classification.
      • Alphabet test.
      • Passage and conclusions.
      • Blood relations.
      • Coding-decoding.
      • Direction sense test.
      • Sitting Arrangement.
      • Input output.
      • Number Ranking and Time Square.
      • Making judgments.
      • Logical arrangement of words.
      • Inserting the missing character/number.
      • Mathematical operations, average, ratio.
      • Area and volume.
      • Percent.
      • Simple and compound interest.
      • Unitary Method.
      • Profit & Loss.
  5. Basic Computer.
      • Characteristics of Computers.
      • Computer Organization including RAM, ROM, File system, Input Devices, Computer Software-Relationship between Hardware & Software.
      • Operating System.
      • Ms-Office (Exposure of word, Excel/Spread Sheet, Power Point)

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Exam Pattern

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Exam pattern
Sr. No. Subject Number of Question Marks Duration Negative marking
1. General Science, History, polity and geography of India, General knowledge, Current Affairs 38 76 3 Hours 1/3
2. Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan 30 60
3. General English &  Hindi 22 44
4. Mental ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency 45 90
5. Basic Computer 15 30
Total 150 300

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Eligibility Criteria

  • भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • 18 वर्ष की उम्र पूरी होनी चाहिए|
  • ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है|
  • कोई भी कंप्यूटर कोर्स या RSCIT की हुयी होनी चाहिए|

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Admit Card 

राजस्व मंडल ने पटवारी भर्ती को लेकर अपनी तैयारी कर ली है| जैसे ही एग्जाम डेट जारी होती है तो आपके 5 या 7 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे| एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी SSO ID लॉग इन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है या फिर आप डायरेक्ट RSSB की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

Rajasthan Patwari Previous Year Paper

पटवारी प्रीवियस इयर पेपर के लिए आप RSSB की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है या फिर नीचे हमारे द्वारा दी गयी लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है|

rajasthan Patwari Previous Year paper -1

rajasthan Patwari Previous Year paper -2

rajasthan Patwari Previous Year paper -3

rajasthan Patwari Previous Year paper -4

Rajasthan Patwari Cut off

आपको बता दें की राजस्थान में 2021 में vacancy आई थी तो हम यहाँ पर Rajasthan patwari cut off 2021 की बात कर रहे है|

Rajasthan patwari vacancy 2024

Rajasthan patwari Vacancy 2024

Rajasthan Patwari Selection Process

बात करें Rajasthan Patwari Selection Process की तो सबसे पहले आपका एग्जाम होता है फिर आपकी 2 गुना की मेरिट लिस्ट जारी की जाती है और उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है| और फिर आपकी फाइनल लिस्ट जारी की जाती है| उस लिस्ट में सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित माने जाते है|

 Rajasthan patwari Salary

बात करें Rajasthan patwari salary की तो हम नीचे दी गई टेबल के माध्यम से समझते है|

Rajasthan Patwari Salary
Pay Level 5
Grade Pay 2400
Basic Pay 20800
Rajasthan Patwari Salary in Probation 14600 Rs.
Rajasthan Patwari Salary After Probation Period
Basic Pay 20800
DA 10400
HRA 2080
Total Gross Salary 33280
Total Deducation 2200
Rajasthan Patwari Salary After Probation Period 31080

1 thought on “लो आ गयी 1963 पदों पर Rajasthan Patwari Vacancy 2024”

  1. Pingback: Rajasthan Patwari Syllabus करें डाउनलोड - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top