Protection Officer Salary in 2024-25, Work Profile, Increment, Promotion

Protection Officer Salary : राज्य सरकार द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम की पालना हेतु तथा महिला के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा के बचाव या उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही तथा महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए  महिला एंव बाल विकास विभाग में प्रोटेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति की जाती है| राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोटेक्शन ऑफिसर के लिए भर्ती निकाली जाती है| इस लेख में हम प्रोटेक्शन ऑफिसर को मिलने वाली सैलरी, वेतन भत्ते, प्रमोशन, इन्क्रीमेंट और अन्य सुविधाओं तथा उसके ड्यूटी और वर्क प्रोफाइल के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करेंगे|

Protection Officer Salary
Protection Officer Salary

Protection Officer Work Profile and Duties

Protection Officer Salary : घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला के प्रति प्रोटेक्शन ऑफिसर की कई कर्तव्य होती है| प्रोटेक्शन ऑफिसर का पद घरेलू हिंसा से पीडिता के लिए ही क्रिएट किया गया है ताकि कहीं भी किसी भी स्थान पर जो घरेलू हिंसा से पीडिता है वो खुद को अकेला नहीं समझे उसे किसी भी तरह की हेल्प की जरुरत होती है तो वो प्रोटेक्शन ऑफिसर हर हाल में प्रोवाइड करवाता है|

  • यदि मजिस्ट्रेट के पास कोई घरेलू हिंसा से पीडिता अपना केस फाइल करती है तो मजिस्ट्रेट को उस मेटर में प्रोटेक्शन ऑफिसर हेल्प करता है यानि की रिपोर्ट वगैरा सबमिट करना आदि कार्य करता है|
  • यदि प्रोटेक्शन ऑफिसर को कहीं से घरेलू हिंसा की संकेत मिलते है या कोई सुचना मिलती है तो प्रोटेक्शन ऑफिसर की जिम्मेदारी बनती है की वो उस प्रकरण को नोट करेगा और सम्बन्धित थाना प्रभारी के यहाँ FIR भी दर्ज करवा सकता है|
  • प्रोटेक्शन ऑफिसर मजिस्ट्रेट को application भी फाइल कर सकता है|
  • प्रोटेक्शन ऑफिसर किसी घरेलू हिंसा पीडिता को क़ानूनी कार्यवाही की लिए गाइड करेगा उसे फ्री लीगल गाइड उपलब्ध करवाएगा| पीडिता के सारे अधिकारों से अवगत करवाएगा और स्वयं उसकी हेल्प करते हुए लीगल सर्विस अथॉरिटी के यहाँ क़ानूनी कार्यवाही करवाएगा|
  • यदि ऐसा प्रकरण आता है की पीडिता को घरवालों ने निकाल दिया है तो प्रोटेक्शन ऑफिसर के पास पॉवर है उसे सुरक्षित कहीं आवास स्थान उपलब्ध करवाएगा|
  • यदि पीडिता को गंभीर चोटें आई है तो प्रोटेक्शन ऑफिसर उसे बेसिक ट्रीटमेंट भी उपलब्ध करवाएगा|
  • ऐसे संस्थान, क्लब, ट्रस्ट, यूनियन या फिर कोई NGO जो महिला सरक्षण का कार्य करते है प्रोटेक्शन का कार्य करते है उन सभी की प्रोटेक्शन ऑफिसर एक ऐसी लिस्ट तैयार करेगा| और जरुरत पड़ने पर पीडिता को उपलब्ध भी करवाएगा|

Protection Officer Salary in Probation

Protection Officer Salary : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोटेक्शन ऑफिसर की भर्ती की जाती है| राजस्थान सरकार का नियम है की जो भी सरकारी नौकरी लगता है उसे 2 साल के लिए ट्रेनिगं पीरियड में रखा जाता है जिसे हम 2 साल का प्रोबेशन पीरियड भी बोलते है| इस दौरान उसको केवल फिक्स वेतन ही मिलता है कोई वेतन भत्ता, इन्क्रीमेंट, प्रमोशन वगैरा नहीं मिलते है| नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से जानते है डिटेल में सारी जानकारी|

Protection Officer Salary in 2024-25
Earnings Deduction
Grade Pay 4200 SI 2200
Pay Level 11 RJHS 658
Basic Pay 37,800.00
Protection Officer Salary in Probation 24,570.00 Total Deduction 2,858
Protection Officer Salary = 24,570-2,858= 21,712

Protection Officer Salary after Probation

2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद आपको राज्य सरकार में फिक्स यानि की स्थायी कर्मचारी कर दिया जाता है| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद में सातवें वेतन आयोग के अनुसार प्रोटेक्शन ऑफिसर को पे लेवल 11 में  4200 ग्रेड पे के अनुसार 37,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में वृद्धि होती है या फिर प्रमोशन होने या ACP लगने से बेसिक सैलरी में वृद्धि होती है| 2024 में 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस तथा 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा है| तो उसके अनुसार प्रोटेक्शन ऑफिसर की अच्छी खासी सैलरी बनती है नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से जानते है डिटेल में सारी जानकारी|

Protection Officer Salary After Probation
Item Total Deduction
Basic Pay 37,800 37,800.00 GPF 2,100.00
HRA 37,800 × 10%  3,780.00 SI 2,200.00
DA 37,800 × 53% 20,034.00 RGHS 658.00
Total Gross Salary 61,614.00 Total Deduction 4,958.00
Protection Officer Salary after Probation= 61,614.00 – 4,958.00 = 56,656.00

Protection Officer Qualification

यदि आप राजस्थान में प्रोटेक्शन ऑफिसर बनना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए|

  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन की हुयी होनी चाहिए|
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में मास्टर की हुयी होनी चाहिए|
  • राजस्थानी कल्चर और हिंदी भाषा को नॉलेज होना चाहिए|
  • आपकी उम्र 18 से 40 के बीच होनी चाहिए|
  • उम्र में नियमानुसार छुट भी देय होती है|

Protection Officer Grade Pay, Basic Salary

Grade pay Basic Salary Pay Scale Pay Band
4200 37,800 L-11 PB-2

जैसे ही आपका चयन प्रोटेक्शन ऑफिसर के पद पर होता है तो आपको 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है 2 साल के दौरान आपको केवल 21 हजार के लगभग ही सैलरी मिलती है| परन्तु जब आपको प्रोबेशन पूरा हो जाता है तो आपकी बेसिक सैलरी 37,800 के अनुसार वेतन भत्ते मिलने से आपकी सैलरी पर मंथ 53 हजार के लगभग हो जाती है|

प्रति वर्ष जुलाई माह में बेसिक सैलरी का 3 प्रतिशत या पे मेट्रिक्स टेबल के अनुसार इन्क्रीमेंट लगता है तथा प्रति वर्ष जनवरी तथा जुलाई माह में महंगाई भत्ता और हाउस रेंट अलाउंस में भी वृद्धि होती है तो इसके अनुसार आपको 2 साल के बाद में अच्छी खासी सैलरी मिलती है तथा प्रति वर्ष बढ़ोतरी भी अच्छी खासी होती है|

Protection Officer Allowance

Protection Officer Salary : प्रोटेक्शन ऑफिसर को अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, प्रमोशन और इन्क्रीमेंट मिलते है| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में फिक्स वेतन मिलता है परन्तु 2 साल के बाद में अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है| प्रोटेक्शन ऑफिसर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 11 के अनुसार 4200 ग्रेड पे में 37,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| बेसिक सैलरी में प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बढ़ोतरी होती है| बेसिक सैलरी में प्रमोशन होने या फिर ACP लगने से भी बढ़ोतरी होती है|

इसके अलावा प्रोटेक्शन ऑफिसर को मंहगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, इन्क्रीमेंट, प्रमोशन और बोनस भी मिलता है| वर्तमान में 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस मिल रहा है| मंहगाई भत्ता प्रतिवर्ष जनवरी और जुलाई के माह में लगभग 4 प्रतिशत बढ़ता है| इन सबके अलावा प्रोटेक्शन ऑफिसर को 15 दिन का आकस्मिक अवकाश, 30 दिन का उपार्जित अवकाश और 20 दिन का मेडिकल अवकाश भी मिलता है|

Read Also…………………….

2 thoughts on “Protection Officer Salary in 2024-25, Work Profile, Increment, Promotion”

  1. Pingback: District Child Protection Officer Salary in 2024-25, वर्क प्रोफाइल, वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट, प्रमोशन - Vacancy 2024

  2. Pingback: Junior Chemist Salary in 2024-25, Basic Salary, Grade Pay, Job Description, Salary allowance, Promotion - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top