पीएम श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को बिजली उत्पादन में सशक्त और मजबूत बनाने के उद्देश्य से आवासीय घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर स्वयं की बिजली उत्पादन करने के लिए 19 फरवरी 2024 को PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana (पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना) को मंजूर किया| इस योजना के लिए 75021 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे| PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को वर्ष 2026-27 तक कम्पलीट किया जायेगा|
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का उद्देश्य
- भारत में 1 करोड़ परिवारों को प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने|
- ग्रीन एनर्जी का अधिक से अधिक उपयोग कर बिजली की खपत को कम करने के लिए सरकार द्वारा PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna को लॉन्च किया गया है|
- डिस्कॉम के अंदर वितरित प्रबन्धन को और सुदृढ़ करने के लिए|
- व्यवसाय और तकनीकी के क्षेत्र में नवाचार करना|
- रूफ टॉप सोलर पैनल को बिज़नेस मोडल बनाना|
- घरों और कंपनियों के लिए निविनिकरण ऊर्जा उपलब्ध करना|
- ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए|
- हर घर तक बिजली पहुँचाने के लिए|
- विद्धुत उत्पादन के क्षेत्र में सशक्त बनने के लिए|

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लाभ|
- बिजली के महंगे बिलों से छुटकारा पाने के लिए|
- सोलर सिस्टम पर भारी सब्सिडी|
- 7 प्रतिशत तक की इंटरेस्ट रेट पर लोन भी मिल सकता है और फिर आसान किस्तों में भुगतान किया जा सकता है|
- लम्बी अवधि तक ऊर्जा उत्पादन लगभग 25-30 वर्ष
- स्वयं की मुफ्त बिजली के साथ-साथ अधिशेष बिजली डिस्कॉम को बेचकर कमाई भी की जा सकती है|
- जो घर 300 यूनिट से अधिक बिजली प्रतिमाह खपत करता है वह रूफ टॉप सोलर लगाकर प्रतिवर्ष 15000 रु. तक की बचत कर सकता है|
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए कौन कौन पात्र है|
- भारत का नागरिक होना चाहिए|
- आपके पास एक ऐसा घर होना चाहिए जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त होनी चाहिए|
- आपके घर में एक वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए|
- आपके द्वारा पूर्व में किसी भी सौर कनेक्शन सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया हो|
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए दस्तावेज
- बिजली का बिल|
- आधार कार्ड, बैंक पासबुक या फिर कैंसिल चेक|
- जनाधार कार्ड|
- मुलनिवास प्रमाण पत्र|
- मोबाइल नंबर|
- ईमेल आईडी|
- आय प्रमाण पत्र|
- शपथ पत्र|
- पासपोर्ट साइज़ photo

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana कैसे काम करती है|
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna के कार्यान्वन के लिए राष्ट्रीय स्टार पर राष्ट्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन एजेंसी (NPIA) एंव राज्य स्तर पर राज्य कार्यान्वयन एजेंसी (SIA) होगी| इन कार्यान्वयन एंजेसियों के अधीनस्थ राज्य/संघ राज्य में डिस्कॉम विभाग/ऊर्जा विभाग या जैसा भी हो वितरण का कार्य करेंगे|
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में सब्सिडी कितनी मिलती है|
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna में अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाने पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है क्योंकि सरकार बिजली की खपत को कम करनी चाहती है तथा लोगों को आत्मनिर्भर कर और सशक्त बनाना चाहती है| सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी निम्न प्रकार से है|
1 किलोवाट | 30,000 रु. तक सब्सिडी |
2 किलोवाट | 60,000 रु. तक सब्सिडी |
3 किलोवाट या ज्यादा | 78,000 रु. तक सब्सिडी |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Online Registration
यदि आप PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana (पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना) की पात्रता रखते है और अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है तो आपके पास विद्युत उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी होने चाहिए| विद्युत उपभोक्ता नंबर आपके बिजली के बिल से प्राप्त किये जा सकते है|

इस योजना के लिए सेंटर सरकार ने PM-Surya Ghar : Muft Bijli Yojana के नाम से नेशनल पोर्टल विकसित किया है| आपको ऑनलाइन अप्लाई से लेकर सब्सिडी आने तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही होगी| तो सबसे पहले इस लिंक https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर क्लिक कर इस योजना के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा| फिर आपकी एक आईडी पासवर्ड जेनरेट हो जायेगें| जिनको आपको याद रखना है| आईडी पासवर्ड डालकर आप अपनी योजना का स्टेटस जान सकते है|
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Apply Online
Step-I
- सबसे पहले सरकार द्वारा लॉन्च किये गये पोर्टल https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर Apply For RoofTop Solar टैब पर क्लिक कर बिजली प्रदाता कंपनी, विद्युत उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर, स्टेट नाम और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लें|
Step-II
- अब रजिस्ट्रेशन हो चूका है मोबाइल नंबर और विद्युत उपभोक्ता नंबर से लॉग इन कर लें| व रूफ टॉप सोलर के लिए आवेदन कर ले|
Step-III
- अब सम्बंधित डिस्कॉम के अनुमोदन का इंतजार करें| डिस्कॉम की स्वीकृति मिलने के बाद अपने स्वीकृत व डिस्कॉम में पंजीकृत कंपनी से सोलर सिस्टम इनस्टॉल करवा लें|
Step-IV
- इंस्टालेशन कम्पलीट होने के बाद पोर्टल के माध्यम से प्लांट की डिटेल जमा करवा दें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें|
Step-V
- डिस्कॉम द्वारा जाँच करने और नेट मीटर के इंस्टाल करने के बाद में कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा|
Step-VI
- एक बार कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी होने के बाद पोर्टल पर कैंसिल चेक के साथ बैंक डिटेल सबमिट करनी होगी इस उपरांत 30 दिन के अंदर अंदर आपकी सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी|
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Official Website
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana (पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना) के लिए सेंटर सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है| जहाँ पर कस्टमर और वेंडर दोनों रजिस्ट्रेशन कर सकते है| इस योजना की सारी प्रक्रिया https://www.pmsuryaghar.gov.in/ इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही होनी है| ऑनलाइन अप्लाई से लेकर सब्सिडी आने तक की सारी प्रक्रिया| PM Surya Ghar Yojana (पीएम सूर्य घर योजना) तक हर आम आदमी की पहुँच बनाने के लिए योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है| PM Surya Ghar Yojana (पीएम सूर्य घर योजना) के लिए सरकार द्वारा अधिकृत ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ यही है|
PM Surya Ghar Yojana Last Date
सेंटर सरकार द्वारा वित्तपोषित PM Surya Ghar bijli Yojana (पीएम सूर्य घर बिजली योजना) 1 करोड़ ऐसे आवासीय घर जो प्रतिमाह 300 यूनिट तक या ज्यादा खपत करते है को मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने एंव डिस्कॉम की वितरण प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है| अभी सरकार द्वारा PM Surya Ghar Yojana Last Date का निर्धारण नहीं किया गया है| कभी भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है| हो सकता है सरकार द्वारा लास्ट डेट का निर्धारण कर दिया जाये| एक बार जितने आवेदन प्राप्त हुए है उनका निस्तारण करने के बाद पुन: ऑनलाइन आवेदन के लिए विंडो ओपन हो जाएगी|
Suitable Rooftop Solar Plant Capacity for Households
Average Monthly Electricity Consumption (Units) | Suitable Rooftop Solar Plant Capacity |
0-150 | 1-2 kW |
15-300 | 2-3 kW |
Above 300 | Above 3 kW |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana UPSC
सेंटर सरकार द्वारा ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने व विद्युत् उत्पादन के क्षेत्र में सशक्त बनने एंव हर घर तक बिजली पहुँचाने व तकनीकी नवीनीकरण करने, बिज़नेस मोडल बनाने आदि उद्दश्यों की पूर्ति के लिए सेंटर सरकार द्वारा 19 फरवरी 2024 को PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana (पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना) का शुभारंभ किया गया|
चूँकि यह योजना केंद्र सरकार की बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण योजना है जो डायरेक्ट ग्लोबल वार्मिंग से जुड़ी हुई है ग्लोबल वार्मिंग एक बहुत बड़ा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है| ऐसी स्थिति में भारत के टॉप एग्जाम यूपीएससी में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से काफी क्वेश्चन आने की संभावना है यहां तक की इस पर एक निबंध भी लिखवाया जा सकता है इसलिए हम नीचे इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कुछ लिंक्स दे रहे हैं जहां से आप विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|
योजना का नाम | PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana |
शुभारंभ | 19 फरवरी 2024 |
निर्धारित बजट | 75021 करोड़ |
लक्ष्य वर्ष | 2026-27 |
लाभान्वित परिवार | लगभग 1 करोड़ |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.pmsuryaghar.gov.in/ |
Online Apply | Click Here |
Online Registration | Click Here |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Toll Free Number | 15555 |
Detail Notification Download | Click Here |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Guideline Download | Click Here |
Rooftop Solar Plant Capacity for Household & Subsidy | Click Here |
Read About…………..