आज जानोगे Patwari Salary in Rajasthan कितनी होती है पटवारी सैलरी, वेतन भत्ते, प्रमोशन आदि

Patwari Salary in Rajasthan : पटवारी जो की भू अभिलेख सम्बन्धी सारे कार्य ग्राउंड लेवल पर करता है भूमि का सारा रिकॉर्ड मेंटेन करना, भू राजस्व निर्धारित करना और वसूल करना तथा किसानों के सारे कार्य जैसे भूमि सम्बन्धी विवादों का निपटारा करना, भूमि पैमाईस  करना, गिरदावरी करना आदि सारे कार्य किये जाते है| पटवारी एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक भूमिका निभाता| इस लेख में हम Patwari Salary in Rajasthan के बारे में डिटेल में जानकर इस पद की वित्तीय विशेषताओं के बारे में और बेहतर समझने की कोशिश करेंगे| पटवारी के पास काफी प्रशासनिक पॉवर होती है पटवारी को मिलने वाले वेतन, भत्ते, इस पावर में और चार चाँद लगा देते है|

Patwari Promotion Chart

Patwari Promotion Chart
S. No. Post Grade Pay
1. पटवारी 2400
2. गिरदावर 2800
3. नायब तहसीलदार 3600
4. तहसीलदार 4200
5. SDM 5400

Patwari Promotion in Rajasthan

सैलरी और प्रमोशन का आपस में गठबंधन है यानि की प्रमोशन होगा तो सैलरी बढ़ेगी लेकिन राजस्थान में प्रमोशन से सैलरी पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है इसका सीधा सा रीज़न है प्रमोशन प्रक्रिया का ढीला होना| राजस्थान में भी हर साल डीपीसी की जाती है परन्तु कुछ ही पटवारियों का प्रमोशन हो पाता है चूँकि सरकारी डायरेक्ट भर्ती से ही सारी पोस्टें भर देती है| राजस्थान प्रशासनिक सेवा से चयनित होकर आने वाले तहसीलदार को भी नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया जाता है| इसलिए पटवारियों का प्रमोशन नहीं हो पता है|

Patwari Promotion Process

राजस्थान सरकार हर वर्ष प्रमोशन के लिए अनुभव में छुट देती है और हर साल डीपीसी जल्द से जल्द करने के लिए सर्कुलर भी जारी करती है बावजूद इसके बहुत सारे विभागों में डीपीसी समय पर नहीं की जाती है| बात करें पटवारी प्रमोशन प्रोसेस की तो प्रमोशन की प्रोसेस तो बहुत सरल है आपको अपनी ACR जिसको PAR से भी संबोधित करते है आईपीआर  प्रति वर्ष सबमिट करनी चाहिए| आपके ऊपर कोई विभागीय कार्यवाही प्रक्रिया में नहीं हो और आपको कोई विभागीय बकाया न हो तथा आपके 2 से ज्यादा संतान नहीं हो तो आपका प्रमोशन हो सकता है| राजस्व बोर्ड अजमेर आपका प्रमोशन करता है|

Rajasthan Patwari Grade Pay

राजस्थान पटवारी लम्बे टाइम से अपने ग्रेड पे को लेकर संघर्ष कर रहे है की उनके ग्रेड पे में बढ़ोतरी की जाये वर्तमान में Rajasthan Patwari Grade Pay वर्तमान में 2400 है  पे लेवल एल 5 है जो की पटवारी के कार्य और जिम्मेदारी के हिसाब से काफी कम है|

Patwari Salary in Rajasthan
Patwari Salary in Rajasthan

Rajasthan Patwari Age Limit

पटवारी की नौकरी करने को हर कोई लालायित रहता है राजस्थान सरकार में पटवारी की नौकरी करने के आपकी आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए| तो आप राजस्थान पटवारी बनने के लिए योग्य है|

Rajasthan Patwari Qualification

राजस्थान पटवारी बनने के लिए ग्रेजुएशन की हुयी होनी चाहिए पहले पटवारी केवल 12 वीं पास बन सकते है लेकिन राजस्थान सरकार ने पिछली पटवारी भर्ती में Rajasthan Patwari Qualification को ग्रेजुएशन पास कर दिया है|

Patwari Salary in Rajasthan During Probation Period

बात करें Patwari Salary in Rajasthan की तो आपको बता दें की 2 साल का आपका प्रोबेशन पीरियड होता है यानि की 2 साल आपकी ट्रेनिंग चलती है इस दौरान आपको एक फिक्स वेतन मिलता है कोई अन्य अलाउंस नहीं मिलता है 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद आपको स्थायी किया जाता है| नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से हम Patwari Salary in Rajasthan को बेहतर तरीके से समझते है|

Patwari Salary in Rajasthan During Probation Period
Earnings Deduction
Grade Pay 2400 GIS 350
Pay Level 5th RJHS 265
Basic Salary 14,600.00 Total Deduction 615
Patwari Salary in Rajasthan  During Probation Period = 14,600-615 = 13,985

Patwari Salary in Rajasthan After 2 Year

Patwari Salary in Rajasthan After 2 Year
Earnings Deduction
Grade Pay 2400 GPF 1450
Pay Level 5th SI 700
Basic Salary 20,800.00 RGHS 440
DA 11,024.00
HRA 2,080.00
Gross Salary 33,904 Total deduction 2,690.00

Patwari Salary in Rajasthan Per Month

Patwari Salary in Rajasthan
Patwari Gross Salary in Rajasthan 33,904.00
Total Deduction 2,690.00
Patwari Salary in Rajasthan Per Month 31,214.00

Patwari Salary in Rajasthan After 7th Pay Commission

राजस्थान में अभी 7 वां वेतन आयोग लागु है ऊपर टेबल में दी गयी जानकारी 7 वां वेतन आयोग के अनुसार दी गयी है| यानि की प्रोबेशन पीरियड में आपको फिक्स वेतन 14,600 मिलते है जिसमें से डिडक्शन होकर आपको नेट सैलरी 13,900 कुछ मिलती है| और 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद में आपकी बेसिक सैलरी 20,800 हो जाती है अन्य सारे वेतन, भत्ते वगैरा मिलाकर आपको 33,904 मिलती है और डिडक्शन वगैरा करके आपकी नेट सैलरी 31,214 कुछ बनती है|

Patwari Salary in Rajasthan After 5 Years

अब बात करते है की यदि सर्विस करते हुए आपको 5 साल हो जाते है तो आपको कितनी सैलरी मिलती है देखिये 5 साल में आपका प्रमोशन तो होना मुश्किल है 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद आपको सैलरी मिलती है 26,000 कुछ तो 5 साल बाद आपको 10 से 12 हजार सैलरी बढकर मिलती है क्योंकि प्रति वर्ष दो बार मंहगाई भत्ता 4-4 प्रतिशत बढ़ता है|

और वर्ष में एक बार 3 प्रतिशत आपकी बेसिक सैलरी बढती है तो इस हिसाब से प्रति वर्ष 2200 रु० प्रति वर्ष इजाफा हो जाता है तो 5 साल की कुल हुए 11000 रु० तो यदि आप राजस्थान सरकार में पटवारी की सर्विस कर रहे है तो आपकी 5 साल बाद ग्रॉस सैलरी लगभग 44 से 45 हजार होगी और नेट सैलरी 38 से 40 हजार के लगभग होगी है|

Patwari Salary in Rajasthan After 10 Years

अब यदि आप Patwari Salary in Rajasthan After 10 Years जानना चाहते है तो यदि आपका प्रमोशन हो जाता है तो आपकी सैलरी कुछ अलग हो सकती है और यदि आपका प्रमोशन नहीं होता है तो आपकी सैलरी कुछ अलग हो सकती है| जो सैलरी आपको 5 साल बाद मिलती है उसमें आप पर इयर 2500 रु० और ऐड करे तो आपकी 10 साल बाद नेट सैलरी 50 से 52 हजार हो जाती है|

Also Read ……………………

4 thoughts on “आज जानोगे Patwari Salary in Rajasthan कितनी होती है पटवारी सैलरी, वेतन भत्ते, प्रमोशन आदि”

  1. Pingback: हैरानी होगी जानकर VDO Salary in Rajasthan - Vacancy 2024

  2. Pingback: अचरज होगा जानकर JEN Salary in Rajasthan Per Month - Vacancy 2024

  3. Pingback: 3rd Grade Teacher Salary in Rajasthan जानें आपके राज्य में कितना कमाते है 3rd ग्रेड टीचर - Vacancy 2024

  4. A patwari having salary in sixth pay commission
    30000 rs in gross net salary 27000 deduction 3000
    What will he get salary arrears in August 2024
    Having not got the increments and da from yr 2009

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top