Pashu Paricharak Salary in Rajasthan

Pashu Paricharak Salary in Rajasthan : राजस्थान जैसे राज्य में पशु परिचारक के पद की अहम भूमिका है क्योंकि राजस्थान के कल्चर में पशुओं का विशेष महत्व है राजस्थान के कल्चर में प्रत्येक पशु का अपना एक अलग महत्व है अपनी एक अलग पहचान है यहाँ पशुओं की रक्षा के लिए शूरवीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है| बिश्नोई जैसा समाज तो पशुओं का प्रतिपालक और बहुत बड़ा रक्षक है|

ऐसे राज्य में इस पद की गरिमा और बढ़ जाती है क्योंकि पशु परिचारक डायरेक्ट पशुओं की रक्षा, सेवा और उनकी वृद्धि में सहायक होता है|पशु परिचारक का कार्य ही पशुओं की सेवा करना है इस लेख में हम पशु परिचारक की सरकारी नौकरी के एक एक पहलु की विस्तार से चर्चा करेंगे साथ ही Pashu Paricharak Salary in Rajasthan के बारे में डिटेल में जानकर इस पद की वित्तीय स्थिति को भी समझने की कोशिश करेंगे|

Pashu Paricharak Kya Hota Hai

हाल ही में कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा पशु परिचारक के 5,934 पदों के लिए सरकारी नौकरी निकाली गयी है जो अभी प्रोसेसिंग में है यानि की उसका एग्जाम होना अभी बाकि है| पशु परिचारक के नाम से ही हमे ज्ञान हो रहा की पशु विशेषज्ञ का सहायक यानि की जो पशुओं की बीमारी में, विकलांगता में, वृद्धावस्था में या प्रजनन में उनका सेवा करता है उनकी देखभाल करता है साफ सफाई करता है उनका प्राथमिक उपचार करता है यही सारे कार्य पशु परिचारक के होते है| पशु परिचारक की पोस्टिंग पशु चिकित्सालय में, किसी प्रजनन केंद्र में या पशु अनुसन्धान केंद्र में होती है| या फिर आपकी पोस्टिंग किसी डेयरी डॉक्टर के साथ हो सकती है|

Pashu Paricharak Salary in Rajasthan
Pashu Paricharak Salary in Rajasthan

Pashu Paricharak Salary 2024

पशु परिचारक को एक एवरेज सैलरी मिलती है 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के दौरान आपको बहुत कम सैलरी मिलती है परन्तु प्रोबेशन के बाद में आपको अच्छी खासी सैलरी मिलती है| राजस्थान में सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 1 में 1700 ग्रेड पे के तहत 17,700 बेसिक सैलरी मिलती है| आगे डिटेल में जानते है सारी जानकरी|

Pashu Paricharak Salary in Rajasthan In Probation

जैसे ही आपकी जोइनिंग पशु परिचारक के पद पर होती है तो आपको 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के दौरान आपको कोई वेतन भत्ता जैसे DA, HRA नहीं दिया जाता है केवल आपको एक फिक्स सैलरी मिलती है नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से समझते है Pashu Paricharak Salary in Rajasthan को डिटेल में|

Pashu Paricharak Salary in Rajasthan
Earnings Deduction
Grade Pay 1700 RJHS 220
Pay Level 1
Basic Salary 17,700
Fix Salary in Probation 11,505.00 Total Deduction 220
Pashu Paricharak Salary in Rajasthan = 11,505-220 = 11,285 

Pashu Paricharak Salary In Rajasthan After Probation

पशु परिचारक के पद पर 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करने के बाद में पशु परिचारक को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 7 के अनुसार 1700 ग्रेड पे 17,700 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| प्रोबेशन के बाद में पशु परिचारक को 2024 में 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance) और 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) मिलता है| पशु परिचारक को राजस्थान में अपनी सैलरी से RGHS, GPF व SI की कटौती करवानी होती है|

सभी प्रकार के वेतन भत्तों और कटौतियों की गणना बेसिक सैलरी पर की जाती है|पशु परिचारक कार्मिक की बेसिक सैलरी प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बढती है| पशु परिचारक कार्मिक की बेसिक सैलरी इन्क्रीमेंट लगने से व प्रमोशन होने या फिर ACP लगने से होती है| राजस्थान में कार्मिक की 9, 18 और 27 वर्ष की सर्विस होने पर नेक्स्ट ग्रेड पे मिलता है यानि की जब कार्मिक का प्रमोशन नहीं होता है तो नेक्स्ट ग्रेड पे ACP लगने से मिलता है|

Pashu Paricharak Salary In Rajasthan
Item Total Deduction
Basic Pay 17,700 17,700.00 GPF 1450.00
HRA 17,700 × 10% = 1,770.00 SI 800.00
DA 17,700 × 53% 9,381.00 RGHS 330.00
Pashu Paricharak Salary in Rajasthan 28,851.00 Total Deduction 2,580.00
Pashu Paricharak Salary in Rajasthan = 28,851.00 – 2,580.00 = 26,271.00

Pashu Paricharak Salary in Rajasthan Per Month

Pashu Paricharak Salary in Rajasthan Per Month in Probation : Gross 11,505
Pashu Paricharak Salary in Rajasthan Per Month in Probation : Net 11,285
Pashu Paricharak Salary in Rajasthan Per Month after Probation : Gross 28,851
Pashu Paricharak Salary in Rajasthan Per Month after Probation : Net 26,271

Pashu Paricharak Salary Grade Pay

Post Grade Pay Basic Pay Pay Level
Pashu Paricharak 1700 17,700 L-1

RSMSSB Pashu Paricharak Salary

हाल ही में राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर यानि की RSMSSB द्वारा 5,934 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है जिसका अभी एग्जाम होना प्रस्तावित है| राजस्थान में दो भर्ती बोर्ड है RPSC और RSMSSB| सरकारी नौकरी के लिए भर्ती चाहे कोई सी भी बोर्ड करवाए लेकिन बेसिक सैलरी, ग्रेड पे, वेतन भत्ते, प्रमोशन, इन्क्रीमेंट वगैरा सब समान ही रहता है यानि की ऊपर दी गयी| यानि पशु परिचारक की सैलरी स्ट्रक्चर ऊपर दिया गया है वही रहता है|

Pashu Paricharak Salary in Rajasthan
Pashu Paricharak Salary in Rajasthan

Pashu Paricharak Salary After 5 Years

बात करें Pashu Paricharak Salary after 5 Years तो आपको पता होगा की 2 साल का प्रोबेशन पीरियड होता है उस दौरान आपको केवल फिक्स सैलरी मिलती है जो की बेसिक सैलरी की 65 प्रतिशत होती है| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद में आपको वेतन भत्ते दिए जाते है| प्रति साल जुलाई में आपका इन्क्रीमेंट लगता है जो बेसिक सैलरी का 3 प्रतिशत होता है| और प्रति वर्ष जनुअरी व जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ता है| नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से समझते है Pashu Paricharak Salary After 5 Years को डिटेल में|

Pashu Paricharak Salary After 5 Years
Item Total Deduction
Basic Pay 19,300 19,300.00 GPF 1450.00
HRA 19,300 × 12% = 2,316.00 SI 800.00
DA 19,300 × 77 % 14,861.00 RGHS 330.00
Pashu Paricharak Net Salary after 5 Years 36,477.00 Total Deduction 2,580.00
Pashu Paricharak Salary After 5 Years = 36,477.00 – 2,580.00 = 33,897.00

सरकारी कर्मचारियों को 2024 में HRA 10 प्रतिशत व DA 53 प्रतिशत मिल रहा है| चूँकि प्रति वर्ष DA दो बार 4-4 प्रतिशत बढ़ता है तो इस हिसाब से 3 साल में 24 प्रतिशत बढ़कर 53 से 77 प्रतिशत हो जाता है वैसे तो नियम यह होता है की जब DA 50 प्रतिशत हो जाता है तो नया वेतन आयोग लगाया जाता है या फिर DA को बेसिक में मर्ज कर दिया जाता है| चाहे DA को मर्ज किया जाये या फिर 77 प्रतिशत ही रहे आपकी सैलरी 5 साल बाद में लगभग 32 से 35 के बीच ही रहेगी|

Read Also……………….

3 thoughts on “Pashu Paricharak Salary in Rajasthan”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top