NRRMS Vacancy राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन में निकली सरकारी नौकरी 35000 मिलेगी सैलरी

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी NRRMS यानि की National Rural Recreation Mission Society (राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी) ने लगभग 4000 से भी ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी (Govt Job) के लिए आवेदन मांगे है| इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को 28 नवम्बर से पहले ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने है|

NRRMS Vacancy

NRRMS Vacancy Details

NRRMS द्वारा उच्च लेवल के पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) निकाली गयी है| सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले बच्चों के लिए यह एक अच्छा मौका है इसमें कुल मिलाकर 4,572 पदों पर सरकारी नौकरी (Govt Job) के आवेदन मांगे गये है जो इस प्रकार से है|

Post Vacancy
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर 63
अकाउंट्स ऑफिसर 128
टेक्नीशियन असिस्टेंट 221
डाटा मैनेजर 460
MIS मैनेजर 383
MIS असिस्टेंट 594
मल्टीटास्किंग ऑफिशियल 561
कंप्यूटर ऑपरेटर 776
फैसिलिटेटर 670

NRRMS Vacancy Official Website

NRRMS Vacancy में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा| ऑनलाइन आवेदन एग्जाम डेट, प्रवेश पत्र, रिजल्ट और अन्य जानकारी के लिए nrrmsvacancy.in ऑफिसियल वेबसाइट पर निरिक्षण कर सकते है|

NRRMS Vacancy Educational Qualification

  • NRRMS Vacancy के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए|
  • पोस्ट ग्रेजुएशन के डिग्री भी होनी चाहिए|
  • इसी के साथ कुछ पदों में एक्सपीरियंस भी अनिवार्य है|

Note:- डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर Notification Download करें|

NRRMS Vacancy Eligibility and Age Limit

  • भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए|
Post Age Limit  
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर 23-43
अकाउंट्स ऑफिसर 22-43
टेक्नीशियन असिस्टेंट 21-43
डाटा मैनेजर 21-43
MIS मैनेजर 21-43
MIS असिस्टेंट 18-43
मल्टीटास्किंग ऑफिशियल 18-43
कंप्यूटर ऑपरेटर 18-43
फैसिलिटेटर 18-43
फील्ड कोऑर्डिनेटर 18-43

NRRMS Vacancy Notification Download

NRRMS Odisha Vacancy Notification Click Here
NRRMS Chhatisgarh Notification Click Here
Official Website Click Here

NRRMS Vacancy Important Dates

Total Post 4,572
Notification Date 07-11-2024
Online Apply Date 11-11-2024
Online Apply Last Date 28-11-2024
Admit Card Available Soon
Exam Date Available Soon
Result Date Available Soon

NRRMS Vacancy Fees

  • जनरल, ओबीसी, एमओबीसी के लिए 350 रुपए फीस रखी गई है|
  • एससी व एसटी के लिए 250 रुपए फीस रखी गई है|
  • BPL कैंडिडेट के लिए ₹250 रखी गई है|

NRRMS Vacancy Syllabus and Exam Pattern

Test Subjects Total Question Marks
1 General English, General Knowledge, Quantitative Aptitude (Written) 150 150
Knowledge of Computer (Theory) (Written) 50 50
2 Computer Proficiency Test (Practical) 50 50
  • एग्जाम रिटेन और ऑप्शनल दोनों मोड में होगा|
  • कंप्यूटर टेस्ट के लिए अलग से सूचित किया जायेगा इसलिय ऑफिसियल वेबसाइट का निरिक्षण करते रहना चाहिए|
  • रिक्त पदों के 5 गुना अभ्यर्थियों को एग्जाम में मेरिट बेस पर शोर्टलिस्ट किया जायेगा|
  • कुछ पदों के लिए कंप्यूटर टेस्ट तो कुछ पदों के लिए इंटरव्यू भी लिया जायेगा|

NRRMS Vacancy Salary Per Month

Post Gross Salary
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर 35,760
अकाउंट्स ऑफिसर 31,450
टेक्नीशियन असिस्टेंट 28,750
डाटा मैनेजर 26,350
MIS मैनेजर 24,650
MIS असिस्टेंट 22,650
मल्टीटास्किंग ऑफिशियल 21,450
कंप्यूटर ऑपरेटर 21,250
फैसिलिटेटर 19,750
फील्ड कोऑर्डिनेटर 21,250

Salary, Increment and Other Allowance

NRRMS Vacancy में चयनित अभ्यर्थियों को अच्छी खासी सैलरी वेतन भत्ते और प्रमोशन मिलेगें| ऊपर बताई गयी सैलरी ग्रॉस सैलरी इस सैलरी में कुछ कटौती होने के बाद में आपको नेट सैलरी मिलेती है| सातवें वेतन आयोग के अनुसार 53% महंगाई भत्ता और 10% हाउस रेंट अलाउंस मिलता है इसके अलावा SI, GPF और RGHS कटौती होती है जो लगभग 3  हजार रु. की होती है| इसके अलावा आपको इस सैलरी में प्रति वर्ष बढ़ोतरी भी होती है|

NRRMS Vacancy

प्रति वर्ष जनवरी और जुलाई माह में सरकार द्वारा महंगाई भत्ता और हाउस रेंट अलाउंस में इजाफा किया जाता है जो की लगभग 3 से 4 प्रतिशत तक हो सकता है| इसके अलावा प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से आपकी बेसिक सैलरी में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है यानि की प्रतिवर्ष 3 से 4 हजार रु. प्रतिवर्ष सैलरी में बढ़ोतरी हो जाती है|

अब बात करें प्रमोशन की तो लगभग 5 साल की सर्विस के बाद आपका प्रमोशन हो जाता है प्रमोशन होने से सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी होती है और यदि प्रमोशन नहीं होता है तो सरकार के नियम अनुसार 9, 18 और 27 साल की सर्विस के बाद आपको नेक्स्ट ग्रेड पे मिल जाता है| यानी की प्रमोशन नहीं होने की स्थिति में भी आपका कोई भी आर्थिक नुकसान नहीं होता है|

Online apply Important Facts

  • आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकृत होगा|
  • स्कैन पासपोर्ट फोटो का साइज 150 kb से कम होना चाहिए|
  • स्कैन सिग्नेचर का साइज 50 kb से कम होना चाहिए|
  • स्कैन मार्कशीट का साइज 150 kb से कम होना चाहिए|
  • स्कैन मार्कशीट का साइज 150 kb से कम होना चाहिए|
  • स्कैन एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट का साइज 150 kb से कम होना चाहिए|
  • कास्ट सर्टिफिकेट और बीपीएल सर्टिफिकेट की स्कैन प्रति का साइज 150 kb से कम होना चाहिए|

NRRMS Vacancy Selection Process

NRRMS Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एडमिट कार्ड जारी किये जायेगें| निर्धारित एग्जाम सेंटरों पर एग्जाम कंडक्ट करवाया जायेगा| एग्जाम होने के बाद आंसर कुंजी जारी की जाएगी| और लगभग 1 माह के बाद में रिक्त पदों के अनुसार 5 गुना बच्चों का चयन किया जायेगा| जिस पद के लिए कंप्यूटर टेस्ट अनिवार्य है उनको कंप्यूटर टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा|

जिसके लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किये जायेंगे| जिन पदों के लिए इंटरव्यू होना है उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा| उसके पश्चात् दो गुना बच्चों का रिजल्ट जारी किया जायेगा| दो गुना बच्चों को फिर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा| जो बच्चे दस्तावेज चेक करने के उपरांत सही पाए जायेंगे उनकी नंबर के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और अंतिम रूप से चयनित माना जायेगा| रिक्त पदों और मेरिट के अनुसार आपको स्टेट और डिस्ट्रिक्ट अल्लोट किये जायेंगे|

NRRMS JOB अवकाश 

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी के तहत निकली सरकारी नौकरी में चयन होने के उपरांत आपको अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट और प्रमोशन मिलते है इसके अलावा आपको सरकारी छुटियां भी खूब मिलती है| यानि की आपको रविवार को तो राजकीय अवकाश होता ही है| इसके अलावा आपको एक साल में कुल 15 CL यानि की आकस्मिक अवकाश मिलता है| जिनको आप एक वर्ष के अंदर अंदर काम में ले सकते है वर्ष की समाप्ति पर अपने आप लेप्स हो जाती है|

इसके अलावा आपको कुल 30 PL यानि की उपार्जित अवकाश मिलता है जिसमें से एक वर्ष में 15 दिन की नगद सैलरी ली जा सकती है| तथा 15 आपके खाते में ऐड हो जाती है| या फिर 30 छुट्टी ली जा सकती है| रिटायरमेंट पर जितनी भी PL आपके खाते में जमा होती है का नगद भुगतान मिल जाता है 300 से अधिक नहीं जमा नही हो सकती है|

Read About………………………

1 thought on “NRRMS Vacancy राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन में निकली सरकारी नौकरी 35000 मिलेगी सैलरी”

  1. Pingback: Anganwadi Worker Salary (आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सैलरी), Promotion, Job Profile - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top