LIC Bima Sakhi Yojana (बीमा सखी योजना) LIC एजेंट के रूप में काम कर महिलाएं कमा सकती है लाखों रूपये

LIC Bima Sakhi Yojana : महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर सृजित करने और LIC की जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 9 दिसम्बर को LIC Bima Sakhi Yojana (LIC बीमा सखी योजना) का शुभारम्भ किया है| इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं अब LIC बीमा एजेंट बनकर रोजगार प्राप्त कर खुद का एंव अपने परिवार का आर्थिक विकास कर सकेगी|

इस योजना से जुड़ने के लिए महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा| जानते है इस लेख में बीमा सखी योजना के बारे में की बीमा सखी योजना क्या है? ऑनलाइन आवेदन कैसे करना होगा, योग्यता क्या है? कितनी सैलरी मिलेगी, ट्रेनिंग कब और कैसे होगी? अन्य सभी बिन्दुओं पर डिटेल में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे|

LIC Bima Sakhi Yojana Kya Hai

वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण, रोजगार और आर्थिक विकास के लिए तीन लाख  करोड़ का बजट आवंटन किया गया था| इसलिए पीएम मोदी द्वारा 9 दिसंबर को एलआईसी की तरफ से बीमा सखी योजना लॉन्च की गई है| इस योजना का लाभ लेकर अब महिलाएं भी एलआईसी बीमा एजेंट बन सकेगी| एलआईसी बीमा एजेंट बनने के लिए महिलाओं को एलआईसी बीमा सखी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

LIC Bima Sakhi Yojana
LIC Bima Sakhi Yojana

एलआईसी बीमा सखी योजना में महिलाओं को 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी| ट्रेनिंग में एलआईसी की सारी योजनाओं की जानकारी और रजिस्ट्रेशन की जानकारी उपलब्ध करवाकर एलआईसी एजेंट के रूप में तैयार किया जाएगा| ताकि महिलाएं फील्ड वर्क करने में सक्षम बना सके| इस योजना में महिलाओं को ट्रेनिंग के दौरान फिक्स वेतन भी दिया जाएगा| 

LIC Bima Sakhi Yojana का उद्देश्य 

  • देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए|
  • देश की जीडीपी में महिलाओं का योगदान सुनिश्चित करने के लिए|
  • देश के आर्थिक विकास में महिलाओं को शामिल करना|
  • महिलाओं का सशक्तिकरण|
  • महिलाओं में जागरूकता|
  • महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने|
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट आवंटन 3 लाख करोड़ के लक्ष्य को पूरा करने|
  • महिला का स्वयं और परिवार का आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए|
  • महिलाओं को सम्मानजनक जीवन जीने का मौका देने के उद्देश्य से|

आदि उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पीएम श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एलआईसी बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया गया है| इस योजना में दसवीं पास महिलाओं को जिनकी उम्र 18 से 70 वर्ष है| 3 साल की ट्रेनिंग देकर एलआईसी बीमा एजेंट के रूप में तैयार किया जाएगा|

LIC Bima Sakhi Yojana Eligibility

  • एलआईसी बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Yojana) का लाभ लेने के लिए महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
  • एलआईसी बीमा सखी योजना में 10वीं पास महिलाएं ही आवेदन कर सकती है|
  • इस योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष की महिलाओं को ही मिलेगा|
  • महिलाएं भारत की नागरिक होनी चाहिए|
  • सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए|

LIC Bima Sakhi Yojana अपात्रता

  • एलआईसी के वर्तमान कर्मचारी इस योजना के लिए अपात्र होंगे|
  • एलआईसी के वर्तमान एजेंट भी इस योजना के लिए अपात्र होंगे|
  • एलआईसी के एजेंट या कर्मचारी के रिश्तेदार भी इस योजना के लिए अपात्र होंगे|
  • रिश्तेदार में माता-पिता, भाई-बहन, बच्चे और ससुराल वाले शामिल होंगे|
  • सेवानिवृत कर्मचारी भी इस योजना के लिए अपात्र होंगे|
  • सेवानिवृत्ति एजेंट भी इस योजना के लिए अपात्र होंगे|

LIC Bima Sakhi Yojana आवश्यक दस्तावेज

  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो|
  • आयु के लिए 10 वीं की मार्कशीट की स्वयं प्रमाणित प्रति|
  • एड्रेस प्रूफ के लिए स्वयं प्रमाणित प्रति|
  • शैक्षिक योग्यता के लिए स्वयं प्रमाणित प्रति|
  • गलत जानकारी अपलोड करने पर फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा|
  • आधार कार्ड|
  • मोबाइल नंबर|
  • ईमेल आईडी|

LIC Bima Sakhi Yojana Apply Online

  • एलआईसी बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Yojana) में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट https://licindia.in/  पर जाएं|
  • ऑफिशल वेबसाइट के डैशबोर्ड पर राइट साइड में ब्लू बटन “क्लिक हेयर टू अप्लाई” पर क्लिक करें|
  • उसके बाद एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा| नीचे स्क्रॉल करने पर ब्लू बटन “क्लिक हेयर फॉर बीमा सखी” पर क्लिक करें|
  • सारी आवश्यक जानकारी फिल करें|
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और फॉर्म सबमिट कर दें| इस तरह से बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट हो जाएगा|
LIC Bima Sakhi Yojana
Image: Official Website

LIC Bima Sakhi Yojana Salary

  • बीमा सखी योजना में प्रथम वर्ष महिलाओं को ₹7000 पर मंथ सैलरी मिलेगी|
  • दूसरे वर्ष महिलाओं को ₹6000 पर मंथ सैलरी मिलेगी|
  • तीसरे वर्ष महिलाओं को ₹500 पर मंथ सैलरी मिलेगी|
  • इसके अलावा महिलाओं को कमीशन, बोनस और अन्य वेतन भत्ते भी मिलते रहेंगे|
  • इस तरह से 3 साल की ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को लगभग 2 लाख से अधिक रुपए मिल जायेंगे|

महिलाओं को मिलेगा LIC एजेंट बनने का मौका

बीमा सखी योजना में महिला एलआईसी एजेंट बनकर काम कर सकेगी| एलआईसी एजेंट के रूप में कार्य करने के लिए 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी| एलआईसी एजेंट बनकर एलआईसी की पॉलिसीयों को सेल कर अधिक से अधिक कमीशन प्राप्त कर सकेगी| एलआईसी एजेंट बनने से महिलाओं का आर्थिक विकास होगा और रोजगार मिलेगा| 

बीमा सखी योजना से कैसे होगा महिलाओं का विकास 

बीमा सखी योजना से महिलाओं को रोजगार मिलेगा, आर्थिक लाभ होगा, एलआईसी की सारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी| एलआईसी की पॉलिसी को सेल करने से बीमा सखी को कमीशन मिलेगा| जिससे बीमा सखी के खुद और परिवार का आर्थिक विकास होगा| इसके अलावा बीमा सखी योजना में सखी को 3 साल की ट्रेनिंग के दौरान लगभग 2 लाख से अधिक रुपए मिलेंगे| 

बीमा सखी योजना में कब और कैसे होगी महिलाओं की ट्रेनिंग 

एलआईसी बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Yojana) में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 25000 महिलाओं को इस योजना के लिए चयनित किया जाएगा| उन सभी महिलाओं को एलआईसी के अधिकारियों द्वारा ट्रेन किया जाएगा| ताकि महिलाएं एलआईसी बीमा एजेंट के रूप में कार्य करने में सक्षम हो सके| इसके लिए बीमा सखी को 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी| इन 3 सालों के दौरान महिलाओं को एलआईसी की सारी जानकारी, एलआईसी के फायदे, एलआईसी के नुकसान, नियम और रेगुलेशन और एलआईसी के तकनीकी ज्ञान से अवगत कराया जाएगा| 

Read About……………….

What is Bima Sakhi Yojana?

बीमा सखी योजना में महिलाएं LIC के एजेंट के रूप में कार्य कर सकेगी| इसके लिए महिलाओं को 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी| प्रथम वर्ष 7 हजार रु. प्रति माह दुसरे वर्ष 6 हजार रु. प्रति माह तीसरे वर्ष 5 हजार रु. प्रति माह मिलेगें|

LIC Bima Sakhi Yojana For Woman

LIC बीमा सखी योजना केवल महिलाओं के लिए ही लांच की गयी है|

LIC Bima Sakhi Yojana Eligibility?

LIC बीमा सखी योजना में 18 से 70 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती है| महिला 10 वीं पास होनी चाहिए|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top