Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board

Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board : अक्सर आप विधुत विभाग आते जाते रहते हो या फिर आपका विधुत विभाग के जूनियर इंजिनियर से कभी काम पड़ा होगा| जो भी ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में इलेक्ट्रिसिटी में प्रॉब्लम आती है उसको शोर्ट आउट जूनियर इंजिनियर ही करता है या फिर किसी का बिजली का बिल ज्यादा पेंडिंग हो तो जूनियर इंजिनियर के पास पॉवर होती है की वो आपको बिजली से वंचित कर सकता है| इस लेख में हम इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के जूनियर इंजिनियर के बारे में डिटेल में चर्चा करेंगे|

Junior Engineer Job Profile

  • इलेक्ट्रिसिटी के वितरण एंव प्रसारण के लिए मौका जाँच करना|
  • नई लाइन के लिए तकनीकी रिपोर्ट करना|
  • इलेक्ट्रिसिटी के संचालन की तकनीकी खामी को दूर करना|
  • तकनिकी कार्य में उच्चाधिकारियों को सहयोग करना|
  • इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के गोल्स को अचीव करने के लिए वर्क करना|
  • अपनी टीम के साथ समन्वय बनाना|
  • टेक्निकल हेल्पर को गाइड करना और उससे वर्क करवाना|
Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board
Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board

इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में जूनियर इंजिनियर के सारे कार्य लगभग फील्ड के ही होते है| जूनियर इंजिनियर उच्चाधिकारियों के साथ फील्ड में जाता है तकनिकी रिपोर्ट करता है कोई तकनिकी खामी को पहचनता है और उसे दूर करता है| विधुत की चोरी को रोकने के लिए अपने अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देश देता है|

Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board : In Probation

Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board
Earnings Deduction
Grade Pay 3600 SI 800
Pay Level 10 RJHS 440
Fix Salary in Probation Period 21970.00 Total Deduction 1240
Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board = 21970-1240= 20,730

Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board : After Probation Period

Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board
Earnings Deduction
Grade Pay 3600 GPF 2100
Pay Level L-10 SI 2200
Basic Salary 33,800.00 RGHS 440
DA 17,914.00
HRA 3,380.00
Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board 55,094.00 Total deduction 4740.00

Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board Per Month

Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board
Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board Gross 55,094.00
Total Deduction 4740.00
Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board Net 50,354.00

Junior Engineer Promotion in Electricity Board

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सेलेक्ट जूनियर इंजिनियर को विभाग अलोट किये जाते है उसके बाद में जैसे ही आपकी जोइनिंग इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में होती है तो आपको 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में केवल बेसिक पे का 65 प्रतिशत ही मिलता है| 2 साल के प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद ही आप प्रमोशन के लिए एलिजिबल होते है| प्रमोशन हेड ऑफिस द्वारा किये जाते है| यदि आपकी एग्जाम में रेंक अच्छी है तो आपका प्रमोशन जल्दी होने की सम्भावना होती है|

Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board
Junior Engineer Salary in Rajasthan Electricity Board

हेड ऑफिस से रेंक वाइज एक लिस्ट जारी की जाती है फिर जितनी पोस्टें खाली होती है उसके अनुसार प्रमोशन के लिये कार्मिकों से दस्तावेज मांगे जाते है| दस्तावेजों की बाते करें तो आपको अपनी ACR जिसको अब PAR बोलते है प्रति वर्ष भरनी चाहिए क्योंकि इसके बिना प्रमोशन नहीं होता है| इसको आप SSO id से ऑनलाइन सबमिट कर सकते है| दूसरी आपको आईपीआर प्रति वर्ष सबमिट करनी चाहिए| आपके ऊपर कोई विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित नहीं होनी चाहिए और आपकी 2 से अधिक संतान नहीं होनी चाहिए सारे दस्तावेज यदि सही पाए जाते है और पर्याप्त मात्रा में सीटें खाली होती है तो आपका प्रमोशन हो जाता है|

Junior Engineer Promotion Levels

इंजीनियरिंग फील्ड में चाहे सरकारी नौकरी करें या फिर प्राइवेट बहुत पैसा है और आपके पास पावर भी होती है यही कारण है की आपको समाज में अच्छा मान सम्मान मिलता है| यदि जूनियर इंजिनियर की एग्जाम में रेंक अच्छी है तो आपके पूरी सर्विस में प्रमोशन धडाधड होते है| नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से जानते है Junior Engineer Promotion Levels के बारे में डिटेल में|

Junior Engineer Promotion Levels
S. NO. Post Full Form Grade Pay Pay Level Pay Band
1. JEN Junior Engineer 3600 L-10 33,800
2. AEN Assistant Engineer 5400 L-14 56,100
3. XEN Executive Engineer 6600 L-16 67,300
4. SE Superintending Egineer 7600 L-19 79,900
5. CE Chief Engineer 10000 L-24 1,48,800

JEN Salary In JVVNL

राजस्थान में विद्युत विभाग में JEN को अच्छी खासी सैलरी मिलती है| JVVNL की फुल फॉर्म होती है जोधपुर विद्युत विभाग निगम लिमिटेड| JEN को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 10 में 3600 ग्रेड पे 33,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| इस बेसिक सैलरी पर 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में वृद्धि होती है| JEN JVVNL को वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता भी मिलता है|

Junior Engineer Grade Pay in Electricity Board

इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में भी जूनियर इंजिनियर की सरकारी नौकरी होती है| इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में प्रतिवर्ष जूनियर इंजिनियर के पदों पर सरकारी नौकरी के आवेदन निकाले जाते है| इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में जूनियर इंजिनियर को अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, प्रमोशन और इन्क्रीमेंट मिलते है| इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में जूनियर इंजिनियर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार ग्रेड पे 3600 के तहत 33,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| वर्ष 2024 के अनुसार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड जूनियर इंजिनियर को 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलता है|

Junior Engineer Basic Salary in Electricity Board

सरकारी कर्मचारियों का वेतन निर्धारण करने के लिए सरकार द्वारा वेतन आयोग लागु किया जाता है| और उस वेतन आयोग में बेसिक सैलरी फिक्स की जाती है| बेसिक सैलरी पर ही सभी वेतन भत्तों को कटौतियों की गणना की जाती है| बेसिक सैलरी प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बढती है| इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में जूनियर इंजिनियर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 10 व 3600 ग्रेड पे में 33,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है|

वर्ष 2024 में जूनियर इंजिनियर को 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance) और 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) मिल रहा है| जूनियर इंजिनियर की बेसिक सैलरी से RGHS, SI व GPF कटौती भी की जाती है| जूनियर इंजिनियर की बेसिक सैलरी प्रमोशन होने या फिर ACP लगने से बढती है| इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में जूनियर इंजिनियर का प्रमोशन असिस्टेंट इंजिनियर के पद पर होता है| प्रमोशन होने से जूनियर इंजिनियर को ग्रेड पे 5400 में 56,100 रु की बेसिक सैलरी मिलती है| 

Read Also………………………….

Junior Engineer Salary in Rajasthan in Electricity Board Per Month?

राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में जूनियर इंजिनियर को 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में 22000-24000 के लगभग सैलरी मिलती है लेकिन 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद में 55 से 60 हजार के बीच पर मंथ सैलरी मिलती है|

Rajasthan JE Salary After Probation Period

Rajasthan JE को 2 साल के प्रोबेशन के बाद में सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 10 में 3600 ग्रेड पे के तहत 33,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| वेतन भत्तों को मिलाकर राजस्थान JE को 55 से 60 हजार के लगभग सैलरी मिलती है|

Rajasthan JE Salary in Hand

Rajasthan JE को वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलता है| वर्ष 2024 में राजस्थान JE को 55000 रु सैलरी इन हैण्ड मिल जाती है|

Scroll to Top