ITBP Recruitment 2024 526 पदों पर निकली सरकारी नौकरी (Govt Job) 10 वीं व 12वीं पास को मौका

10वीं व 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए ITBP Recruitment 2024 सरकारी नौकरी (Govt Job) के लिए 526 पदों पर सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के कुल 526 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं| इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स द्वारा अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर ITBP Recruitment 2024 की विस्तृत सूचना दी गई| इस लेख में जानते है ITBP Recruitment 2024 के बारे में डिटेल में सारी जानकारी|

ITBP Recruitment
ITBP Recruitment

ITBP Recruitment Details

Sr. No. Name of Post Vacancy Total Vacancy
1. Sub Inspector (Telecommunication) (Male) 78 92
2. Sub Inspector (Telecommunication)(Female) 14
3. Head Constable (Telecommunication) (Male) 325 383
4. Head Constable (Telecommunication) (Female) 58
5. Constable (Telecommunication) (Male) 44 51
6. Constable (Telecommunication) (Female) 07
Total 526 526

ITBP Recruitment Educational Qualification

Educational Qualification For Sub Inspector 
1 किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से साइंस में या इनफार्मेशन  टेक्नोलॉजी में या कंप्यूटर साइंस में या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
2. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए|
3. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में या इंस्ट्रूमेंटेशन  में या कंप्यूटर साइंस में या इलेक्ट्रिकल में या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में B.E. की डिग्री होनी चाहिए|
4. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या इंस्ट्रूमेंटेशन या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रिकल या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरस या किसी समकक्ष यूनिवर्सिटी या संस्थान का सदस्य होना चाहिए|
Educational Qualification For Head Constable
1. मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से मिनिमम 45% मार्क्स के साथ 10+2  पास की हुई होनी चाहिए| या
2. 2 साल के इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट इन इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल या कंप्यूटर के  साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होनी चाहिए| या
3. 3 साल का डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स में या कम्युनिकेशन में या इंस्ट्रूमेंटेशन या कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रिकल के साथ साइंस सब्जेक्ट से किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होनी चाहिए|
Educational Qualification For Constable
1 किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास या समकक्ष अन्य शैक्षणिक योग्यता|
2 इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट या किसी अन्य संस्थान से डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थी को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी|

ITBP Recruitment Eligibility, Age Limit & Fee

  • मेल और फीमेल दोनों अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं|
  • भारतीय नागरिक व नेपाल और भूटान के नागरिक भी अप्लाई कर सकते हैं|
  • सब इंस्पेक्टर के पद के लिए 20 से 25 वर्ष एज लिमिट रखी गई है|
  • हेड कांस्टेबल के पद के लिए 18 से 25 वर्ष एज लिमिट रखी गई है|
  • कांस्टेबल के लिए 18 से 23 वर्ष एज लिमिट रखी गई है|
  • उम्र की गणना 14.12.2024 के अनुसार की जाएगी|
  • इसके अलावा उम्र सीमा में एससी व एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष, एक्स सर्विसमैन में जनरल को 3 वर्ष, ओबीसी को 6 वर्ष, एससी-एसटी को 8 वर्ष छूट दी गई है|
  • Gen, OBC, EWS के लिए 200 रु. रखी गयी है|
  • SC, ST, Ex-Serviceman व Female के लिए कोई फीस शुल्क नही रखा गया है|
ITBP Recruitment
ITBP Recruitment

ITBP Recruitment Important Dates and Others

Recruitment Body Indo-Tibetan Border Police Force
Post 526
Application Mode Online
Exam Mode OMR/CBT
Online Apply Date 15-11-2024
Online Apply Last Date 14-12-2024
Admit Card Available Soon
Exam Date Available Soon
Result Date Available Soon
Apply Online Click Here
Official Website https://recruitment.itbpolice.nic.in
Download Notification Click Here

ITBP Recruitment Exam Pattern

ITBP Recruitment Sub Inspector (Paper I)
S.No. Subjects Questions Marks Time
1. General English Or General Hindi 30 30 2 Hours
2. General Awareness Bilingual 35 35
3. Reasoning Ability Bilingual 35 35
Total 100 100
Paper II
S.No. Subjects Question Marks Time
1. Physics 10 10 2 Hours
2. Chemistry 10 10
3. Maths 10 10
4. Electronics 10 10
5. Communication 20 20
6. Information Technology 10 10
7. Computer Science 10 10
8. Electrical 10 10
9. Instrumentation & Control 10 10
Total 100 100

Exam Pattern For Head Constable

S.No. Subjects Questions Marks Time
1 General English or General Hindi 20 20 2 Hours
2. General Awareness Bilingual 15 15
3. Reasoning Ability Bilingual 15 15
4. Physics Bilingual 20 20
5. Chemistry Bilingual 10 10
6. Maths Bilingual 20 20
Total 100 100

Exam Pattern For Constable (ITBP Recruitment)

S.No. Subjects Questions Marks Time
1 General English or General Hindi 20 20 2 Hours
2. General Awareness Bilingual 25 25
3. Reasoning Ability Bilingual 25 25
4. Quantitative Aptitude Bilingual 30 30
Total 100 100

ITBP Recruitment Selection Process

Phase I (Physical Efficiency Test)
S.no. Post For Male For Female
1. Sub Inspector 100 Mtrs in 16 Sec. 100 Mtrs in 18 Sec.
1.6 Km in 7 Minutes 30 Sec. 800 M in 4 Minutes 45 Sec.
2. Head Constable & Constable 1.6 Km in 7 Minutes 30 Sec. 800 M in 4 Minutes 45 Sec.
11 Feet Long Jump in 3 Chances 9 Feet Long Jump in 3 Chances
3.6 Feet High Jump in 3 Chances 3 Feet High Jump in 3 Chances
  • Phase I में PET (Physical Efficiency Test) होने के बाद में मेडिकल टेस्ट  भी होगा|
  • Phase II  में रिटेन एग्जाम होगा जो की OMR/CBT मोड़ में होगा|
  • Phase III में ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की जाँच होगी|
  • Phase IV में मेरिट लिस्ट बनेगी और अंतिम रूप से चयनितों को जोइनिंग दी जाएगी|

ITBP Salary (ITBP Recruitment)

S.No. Post Pay Level Basic Pay as per 7th CPC
1 Sub Inspector 6 35,400-1,12,400
2. Head Constable 4 25,500-81000
3. Constable 3 21,700-69,100

ऊपर बताई गयी सैलरी केवल बेसिक पे है सभी प्रकार के वेतन भत्तों और कटौतियों की गणना बेसिक पे पर की जाती है वर्तमान में 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता और 10% हाउस रेंट अलाउंस मिल रहा है| इसके अलावा राशन मनी अलाउंस, स्पेशल कंपनसेटरी अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, फ्री मेडिकल फैसिलिटी, लीव ट्रेवल कन्सेशन और अन्य वेतन भत्ते मिलते हैं| इसके अलावा कुछ कटौतियां भी की जाती है|

इस तरह से सब इंस्पेक्टर को 60,000 प्लस सैलरी प्रति माह इन हैण्ड मिलती है| हेड कांस्टेबल को 40,000 प्लस  सैलरी प्रति माह इन हैण्ड मिलती है और कांस्टेबल को 35,000 प्लस सैलरी प्रति माह इन हैण्ड मिल जाती है| जो अच्छी खासी सैलरी है| वहीं प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाती है तथा प्रति वर्ष अलाउंस में भी वृद्धि होती है यानि की प्रतिवर्ष 4 से 5 हजार रु. सैलरी बढ़ जाती है|

ITBP Sub Inspector Basic Salary

यदि आपका चयन ITBP Sub Inspector के पद पर हो जाता है तो आपको पे लेवल 6 के तहत 35,400 रु. बेसिक सैलरी मिलती है महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस और अन्य सभी प्रकार के भत्तों की गणना करने के बाद जो सैलरी बनती है उसे ग्रॉस सैलरी कहते है|  वेतन भत्तों की गणना और कटौती करने के बाद में जो सैलरी आपके बैंक खाते में आती है उसे नेट सैलरी कहते है| सभी प्रकार के वेतन भत्तों और कटौती की गणना बेसिक सैलरी पर ही की जाती है|

ITBP Head Constable Basic Salary

ITBP Head Constable के पद पर चयनित होने के उपरांत आपको पे लेवल 4 के तहत 25,500 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| सभी प्रकार के वेतन भत्तो की गणना और कटौती होने के बाद आपकी नेट सैलरी बनती है जो आपके बैंक खाते में आती है|

ITBP Constable Basic Salary

ITBP Constable के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी को पे लेवल 3 के तहत 21,700 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| बेसिक सैलरी वेतन भत्तों की गणना की जाती है और फिर कटौतियां की जाती है उसके उपरांत नेट सैलरी बनती है|

Read About…………….

1 thought on “ITBP Recruitment 2024 526 पदों पर निकली सरकारी नौकरी (Govt Job) 10 वीं व 12वीं पास को मौका”

  1. Pingback: Rajasthan Safai Karmchari Salary, Grade Pay, Basic Pay, Allowance - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top