B Pharma Kya Hai : कौन कर सकता है कैसे करें बी फार्मा कोर्स B Pharma Full Form क्या होती है|

B Pharma Kya hai : देखिये अगर इंडिया में मेडिकल फील्ड में काफी पॉपुलर कोर्सेज के बारे में बात करें तो बी फार्मा (B Pharma)का नाम जरूर आता है अगर आप ऐसे स्टूडेंट्स  है जो बी फार्मा कोर्स के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढियेगा| क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने वाला हूं कि बी फार्मा  क्या है (B Pharma Kya Hai), कैसे किया जाता है (B Pharma Kaise Kren), बी फार्मा की ड्यूरेशन क्या है (B Pharma Duration) मतलब यह कोर्स कितने साल का होता है इसके अलावा बी फार्मा कोर्स के लिए योग्यता क्या है

अर्थात B Pharma को करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है इसके अलावा बी फार्मा कोर्स के लिए उम्र सीमा अर्थात ऐज क्राइटेरिया क्या है इसके अलावा बी फार्मा कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया क्या होती है बी फार्मा कोर्स की फीस कितनी होती है और बी फार्मा कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी क्या होगी इन सभी विषयों को बिल्कुल डिटेल में बिल्कुल अच्छे तरीके से कांसेप्ट को क्लियर करेंगे और बी फार्मा से रिलेटेड इस आर्टिकल के बाद मुझे नहीं लगता कि आपको कोई डाउट रहेगा तो स्टूडेंट स्टार्ट करते हैं इस आर्टिकल और एक-एक करके सभी टॉपिक को अच्छे से समझते है|

B Pharma Full Form

अगर आप बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो आपको B Pharma Full Form पता होनी चाहिए क्योंकि यह बिल्कुल बेसिक नॉलेज है| तो B Pharma Full Form है Bachelor Of Pharmacy. बी फार्मा कोर्स 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है जिसको करने के बाद आप मेडिसिन के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं|

B Pharma Kya hai
B Pharma Kya hai

B Pharma Full Form in Hindi

आपको B Pharma Full Form in Hindi मैं भी पता होना चाहिए क्योंकि अगर आपको केवल इंग्लिश में ही फुल फॉर्म पता है तो यह अधूरा ज्ञान होगा इसलिए B Pharma Full Form in Hindi जानना भी जरुरी है हिंदी में बी फार्मा फुल फॉर्म होती है बैचलर ऑफ़ फार्मेसी |

B Pharma Kya hai

B Pharma Kya Hai : सबसे पहले बात करते है की बी फार्मा क्या है (B Pharma Kya Hai). बी फार्मा एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जो कि पूरे 4 साल का होता है क्योंकि आप सभी जानते हैं कि जितने भी ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है लगभग 4 साल के होते हैं इसी प्रकार से बी फार्मा कोर्स भी चार साल का आपका एक ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है बी फार्मा को करने के बाद आप मेडिकल फील्ड में और मेडिसिन फील्ड में कैरियर बना सकते हैं|

B Pharma Kya Hai
B Pharma Kya Hai

इस कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर आफ फार्मेसी होता है बी फार्मा को करने के बाद ड्रग्स यानि दवाइयों से जुड़ी सारी जानकारी आप प्राप्त कर लेते है इसके अलावा बी फार्मा में आपको दवाई कब देनी चाहिए या दवाई कब लेनी चाहिए कोई भी टेस्ट कब करवाना है इसके बारे में अच्छी जानकारी मिलती है| तो यह तो आपको बी फार्मा क्या है (B Pharma Kya Hai) के बारे में थोड़ा सा ओवरव्यू दिया | अब एक-एक करके सबसे इंर्पोटेंट टॉपिक्स को समझते हैं|

B Pharma Duration (B Pharma Kitne Sal Ka Hota Hai)

B Pharma Kya Hai : सबसे पहला टॉपिक बी फार्मा कोर्स की अवधि क्या है (B Pharma Duration) मतलब बी फार्मा को हम कितने साल में कंप्लीट कर सकते हैं बी फार्मा को कंप्लीट करने के लिए कुछ बातें कुछ फैक्टर पर निर्भर करती है कि आप इस कोर्स को किस बेसिस पर कर रहे हैं अगर आप 12th पास करने के बाद यह कोर्स करना चाहते हैं तो इस B Pharma Duration पूरी 4 साल की होती है यानि आप 12th के बाद 4 साल का आपकी फार्मा कोर्स कंप्लीट किए हुए कहे जाएंगे तो 12th पास यह कोर्स पूरे 4 साल का होता है|

इसके अलावा डी फार्मा कोर्स अर्थात डिप्लोमा इन फार्मेसी अगर आपने कोर्स कर रखा है तो  डिप्लोमा इन फार्मेसी के थ्रू अगर बी फार्मा का कोर्स आप करते हैं तो आपको बी फार्मा की डायरेक्ट सेकंड ईयर में एडमिशन मिल जाता है और वहां से सिर्फ 3 साल की पढ़ाई करके आप बी फार्मा कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं तो उम्मीद है फार्मा कोर्स कितने साल का होता है (B Pharma Kitne Sal Ka Hota Hai) आपको पता चल गया होगा|

B Pharma Eligibility (B Pharma Eligibility Criteria)

B Pharma Kya Hai : अब नेक्स्ट टॉपिक के ऊपर डिस्कस करते हैं जो की बहुत इंपॉर्टेंट टॉपिक है की बी फार्मा कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (B Pharma Eligibility) हम कितने पास होने चाहिए तो देखिये आप कम से कम 12वीं पास होने चाहिए और वह भी साइंस स्ट्रीम में पीसीएस या पीसीबी ब्रांच के माध्यम से मैथमेटिक्स है तो भी आप बी फार्मा कोर्स कर सकते हैं और फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी है तो भी आप बी फार्मा कोर्स कर सकते हैं कम से कम 50% मार्क्स के साथ आपका कंप्लीट हुआ होना चाहिए|

B Pharma Kya Hai
B Pharma Kya Hai

B Pharma Age Limit (B Pharma Kya Hai)

B Pharma Kya Hai : बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो कम से कम आपकी उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 23 वर्ष होना चाहिए इसका ध्यान आप जरुर रखिएगा अर्थात ट्वेल्थ पास करने के बाद एक स्टूडेंट की उम्र 17 साल होती है और उसके बाद मैक्सिमम 23 साल के अंदर अंदर आप बी फार्मा कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं बी फार्मा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं|

B Pharma Admission Process

B Pharma Kya Hai : अब सवाल ये उठता है की आपने बी फार्मा कोर्स से बारे में बहुत सारी जानकारी तो आपने बता दी अब बी फार्मा कोर्स में एडमिशन कैसे मिलेगा| (B Pharma Admission Process) तो देखिये एडमिशन के लिए दो रास्ते है पहला तो ये की आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा दूसरा है की मेरिट बेस पर| मेरिट बेस वाला फंडा बहुत कम कॉलेजों में होता है| अधिकतर कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम के थ्रू एडमिशन मिलता है|

तो में आपको कुछ एंट्रेंस टेस्ट के नाम बताता हूँ जैसे BITSAT, WBJEE EAMCET ये एंटरेंस टेस्ट है इनको आप सर्च कर लेना गूगल में इसके बारे में विस्तृत जानकारी आपको मिल जाएगी इन एंट्रेंस टेस्ट में बैठ के इसमें अच्छा प्रदर्शन करके आप अच्छे बी फार्मा कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और अपनी पढ़ाई वहां से कर सकते हैं|

B Pharma Fees in Private College (B Pharma Fees)

B Pharma Fees in Private College : आगे चलते हैं बच्चों और इसके बाद हम बात करते हैं की बी फार्मा कोर्स की फीस कितनी होती है ( B Pharma Fees) देखिए बी फार्मा कोर्स की फीस बहुत सारे फैक्टर पर डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं आप कहां रहकर बी फार्मा कोर्स कर रहे हैं लेकिन हम एग्जैक्ट फीस तो किसी भी कॉलेज के बारे में नहीं बता सकते बट हम यह बता सकते हैं कि एप्रोक्सीमेटली फीस कितनी होती है बी फार्मा कोर्स भी आप दो तरीके के कॉलेज से आप कर सकते हैं एक तो  प्राइवेट कॉलेज से आप कर सकते हैं और एक गवर्नमेंट कॉलेज से|

प्राइवेट कॉलेज से बी फार्मा कोर्स करते हैं तो आपकी फीस जो है वह 1 साल की 40000 से 125000 के आसपास लग सकती है अब ये डिपेंड करता है कि आप किस प्रकार की कॉलेज में एडमिशन लेते हैं अगर आप हाई-फाई कॉलेज में एडमिशन लेंगे तो आपकी फीस थोड़ी ज्यादा होगी अगर आप थोड़ा मीडियम लेवल की कॉलेज में एडमिशन लेंगे तो एवरेज फ़ीस आपकी होगी तो मान के चलिए की 40000 से 125000 के बीच में आपकी फीस कॉलेज टू कॉलेज  डिपेंड करती है|

B Pharma Fees in Government College (B Pharma Fees)

B Pharma Fees in Government College : अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से बी फार्मा करना चाहते है तो आपको एंट्रेंस में अच्छा प्रदर्शन करना होगा तो उसमें आपको न के बराबर फीस में बी फार्मा कोर्स कंप्लीट हो जाएगा और वह भी जो फीस लगेगी वह स्कॉलरशिप के माध्यम से आपकी वापस आ जाएगी कोई बात नहीं है कोई भी डाउट हो तो कमेंट जरुर करेगा|

B Pharma Salary Per Month

B Pharma Kya Hai : इसके अलावा बी फार्मा कोर्स करने के बाद बहुत सारे स्टूडेंट परेशान रहते हैं की B Pharma Salary Per Month कितने मिलेगी तो देखिये ये मेडिकल फील्ड है ये मेडिसिन का फील्ड है इसमें पैसा ही पैसा है अगर आपने बी फार्मा कोर्स किया है और खुद का अगर आप मेडिकल शॉप भी ओपन कर लेते हैं तो आप बहुत ज्यादा पैसे कमाएंगे|

बट मैं अगर एक बताऊं मतलब लगभग के हिसाब से अगर आपको बताओ स्टार्टिंग में बिल्कुल स्टार्टिंग में मैं कह रहा हूं जब आपको कुछ ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं है तो आप 25000 से 35000 के आसपास कमा सकते हैं पर कुछ ही दिनों के एक्सपीरियंस के बाद आप लाखों छाप सकते हैं लाख 2 लाख 5 लाख इस तरीके से कमाई होती है|

B Pharma Course Ke Fayde (B Pharma Kya Hai)

B Pharma Kya Hai : लास्ट में हम जान लेते हैं की बी फार्मा कोर्स के फायदे क्या होते हैं बी फार्मा कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और खुद के मेडिकल स्टोर में इतना ज्यादा बेनिफिट है जितना आप सोच नहीं सकते मतलब दवाइयां के ऊपर जो सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप विभिन्न भागों में काम कर सकते हैं आप प्राइवेट सेक्टर में चाहे तो प्राइवेट सेक्टर में गवर्नमेंट सेक्टर में चाहे तो गवर्नमेंट सेक्टर में काम कर सकते हैं

बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप गवर्नमेंट एग्जाम्स की तैयारी कर सकते हैं B Pharma करने के बाद आप रिसर्च एजेंसी हेल्थ केयर सेंटर मेडिकल स्टोर मेडिकल कंपनी इन सभी में जो है वह काम करके बहुत अच्छा खासा पैसा अर्न कर सकते हैं और फायदे फायदा है बी फार्मा कोर्स के बारे में बहुत अच्छे-अच्छे जानकारी और बहुत ही सटीक अंदाज में आपको बताया|

हमने B Pharma Kya Hai को लेकर सारी जानकारी आपको प्रदान करी है अगर आपको बी फार्मा कोर्स के बारे में सारी जानकारी अच्छी लगी और बिल्कुल कांसेप्ट क्लियर हो गया की B Pharma Kya Hai है इसकी ड्यूरेशन क्या है इसकी योग्यता क्या है इसकी उम्र सीमा क्या है एडमिशन प्रोसेस क्या है फीस क्या है सैलरी क्या है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये और अगर आपका कोई डाउट है तो कमेंट करके बताइए|

Read About…………………….

2 thoughts on “B Pharma Kya Hai : कौन कर सकता है कैसे करें बी फार्मा कोर्स B Pharma Full Form क्या होती है|”

  1. Pingback: D Pharma kya hai : कौन कर सकता है कैसे करें डी फार्म कोर्स, D Pharma Full Form क्या होती है - Vacancy 2024

  2. Pingback: What is Neet Exam neet Exam pattern age limit syllabus NEET Full form - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top