Assistant Manager Vacancy 2024 IRDAI में निकली 49 पदों पर मैनेजर की सरकारी नौकरी

Assistant Manager Vacancy 2024 : Govt Job की तलाश कर रहे बच्चों के लिए खुशखबरी है IRDAI यानि इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से 49 पदों पर असिस्टेंट मैनेजर की पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये है| 49 पदों की केटेगरी वाइज डिवाइड किया गया है तीन फेज में इसकी सिलेक्शन प्रोसेस होगी पहला आपका ऑप्शनल एग्जाम होगा दूसरा आपका डिस्क्रिप्टिव एग्जाम होगा और तीसरा आपका इंटरव्यू होगा| इस लेख में हम सारी डिटेल में चर्चा करेंगे|

IRDAI Full Form

IRDAI की फुल फॉर्म है Insurance Regulatory And Development Authority Of INDIA यानि की भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण| इसका गठन बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम 1999 के तहत हुआ| IRDIA एक वैधानिक निकाय है| IRDAI प्राधिकरण की शक्तियां और कार्य बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम 1999 और बीमा अधिनियम 1938  में निर्धारित है बीमा अधिनियम 1938 भारत में बीमा क्षेत्र को नियंत्रित करने वाला प्रमुख अधिनियम है यह IRDAI को नियम बनाने की शक्ति प्रदान करता है|

Assistant Manager Vacancy 2024
Assistant Manager Vacancy 2024

Assistant Manager Vacancy 2024

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण की तरफ से असिस्टेंट मैनेजर  के कुल 49 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये है जिनको केटेगरी वाइज डिवाइड किया गया जो आप नीचे दी गयी टेबल में देख सकते है

Name Of the Post Unreserved i.e. General (GEN/UR) Other Backward Classes (OBC) Scheduled Castes (SC) Scheduled Tribes (ST) Total
Assistant Manager 21 12 8 4 49

Assistant Manager Vacancy 2024 Age Important Dates

  • स्टार्टिंग डेट अप्लाई ऑनलाइन आवेदन 21.08.2024.
  • क्लोजिंग डेट ऑनलाइन आवेदन 20.09.2024.

Assistant Manager Vacancy 2024 Age limit

  • आपकी उम्र दिनांक 20.09.2024 तक 21 से 30 के बीच में होनी चाहिए|
  • यानि की आपका जन्म 21.09.1994 के बाद में और 20.09.2003 से पहले हुआ है तो आप इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है|
  • SC, ST को उम्र में 5 वर्ष की छुट दी गयी है|
  • OBC को उम्र में 3 वर्ष की छुट दी गयी है|
  • PwBD अभ्यर्थी को SC/ST को 15 वर्ष OBC को 13 वर्ष Gen/UR को 10 वर्ष की छुट दी गयी है|
  • एक्स सर्विसमैन को 5 वर्ष की छुट दी गयी है|

Assistant Manager Vacancy 2024 Online form

असिस्टेंट मैनेजर के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे| IRDAI की ऑफिसियल वेबसाइट www.irdai.gov.in पर जाकर या फिर इ मित्र से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप केवल ऑफिसियल वेबसाइट पर ही विजिट करें|

Assistant Manager Vacancy 2024 Application fees

  • SC, ST, PwBD के लिए 100 रु. फीस शुल्क रखा गया है|
  • इनके अलावा अन्य सभी के लिए 750 रु. फीस शुल्क रखा|

Assistant Manager Vacancy 2024 Qualification

Assistant Manager Vacancy 2024
Assistant Manager Vacancy 2024

Assistant Manager Vacancy 2024 Notification Download

IRDAI द्वारा 21 अगस्त 2024 को ऑफिसियल वेबसाइट पर डिटेल Notification जारी कर दिया गया है 21 अगस्त से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है| नीचे दी गयी लिंक से आप असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 का Notification डाउनलोड कर सकते है|

Assistant Manager Vacancy 2024 Notification Download

Assistant Manager Vacancy 2024 Exam Pattern

Phase I Online Preliminary Exam
Name Of Test Questions Marks  Time (Minutes)
Test of Reasoning 40 40 90 Minutes
Test of English Language 40 40
Test of General Awareness 40 40
Test of Quantitative Aptitude 40 40
Total 160 160

 

Phase II Descriptive Examination
Name Of Paper Type of Paper Marks  Time (Minutes)
Paper-I English Descriptive (Questions will appear on screen and answers have to be written on answer sheets) 100 60
Paper-II Economic and Social Issues impacting Insurance 100 60
Paper-III Insurance and Management 100 60

Assistant Manager Vacancy 2024 Selection Process

  • Phase I में आपका ऑप्शनल रिटेन एग्जाम होगा जो डिस्क्रिपटिव एग्जाम के लिए क्वालीफाई होगा फेज फर्स्ट में पदों के 20 गुणा अभ्यर्थीयों को पास किया जायेगा फेज सेकंड के लिए|
  •  Phase II में डिस्क्रिप्टिव एग्जाम होगा जिसमें आपके तीन पेपर होगें|
  • Phase III में आपका इंटरव्यू होगा|
  • फाइनल सिलेक्शन Phase II और Phase III के स्कोर के अनुसार मेरिट बनेगी|

Assistant Manager Vacancy 2024 Salary

अब बात करते है की असिस्टेंट मैनेजर बनने के बाद में आपको सैलरी कितनी मिलने वाली है| इसमें आपको 44,500 रु. बेसिक सैलरी मिलेगी| साथ ही महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, क्वालिफिकेशन अलाउंस, सिटी कंपनसेटरी एलाउंस, ग्रेड अलाउंस और अन्य कई तरह के वेतन भत्ते आपको मिलते हैं  यानि की सारे वेतन भत्ते आपकी बेसिक सैलरी 44,500 पर आपको मिलेगें तो लगभग 65 से 70 हजार रु० पर मंथ सैलरी आपको मिलने वाली है जो की अच्छी खासी सैलरी होती है|

Assistant Manager राजकीय अवकाश 

यदि आपका चयन इरडा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हो जाता है तो आपको क्या क्या अवकाश मिलते है जानते है डिटेल में| आपको बता दें की असिस्टेंट मैनेजर को वैसे को कोई अवकाश नहीं मिलता है क्योंकि आपको अपनी सीट का कार्य तो आपको ही करना होता है चाहे आप कभी भी उसको पूरा करें| असिस्टेंट मैनेजर को सन्डे को राजकीय अवकाश मिलता है|

यदि आपका कार्य कम्पलीट है तो ही आप घर पर रह सकते है वरना आपको ऑफिस जाना ही होता है क्योंकि आपकी हेड ब्रांच को सुचना प्रेषित करनी होती है| इसके अलावा असिस्टेंट मैनेजर को 15 दिन का आकस्मिक अवकाश भी मिलता है| इमरजेंसी में आप 15 CL का उपभोग कर सकते है| प्रत्येक सरकारी कर्मचारी की तरह असिस्टेंट मैनेजर को भी 30 PL मिलती है जिनको आपको उपभोग कर सकते है या फिर जमा करवा सकते है| एक वित्तीय वर्ष में केवल 15 PL का नगद कैश सैलरी भी ली जा सकती है और 15 PL को जमा किया जा सकता है| जो आपको सेवानिवृति पर नगद कैश मिल जाता है|

Assistant Manager Allowances

असिस्टेंट मैनेजर को वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस मिलता है इसके अलावा भी मैनेजर को बहुत सारी सुख सुविधाएँ और वेतन भत्ते मिलते है| प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी होती है| इसके अलावा मंहगाई भत्ता प्रतिवर्ष जनवरी और जुलाई के माह में लगभग 3 से 4 प्रतिशत बढ़ता है| जिससे सैलरी में काफी बढ़ोतरी हो जाती है|

हाउस रेंट अलाउंस जो की Y सिटी में 20 प्रतिशत और Z सिटी में 10 प्रतिशत मिलता है| हाउस रेंट अलाउंस 3 से 4 साल के बाद लगभग 3-4 प्रतिशत बढ़ता है| इसके अलावा मैनेजर भी मैनेजर को बहुत सारे भत्ते वगैरा मिलते है तथा अच्छा कार्य करने और टारगेट पुरे करने पर हेड ब्रांच द्वारा मैनेजर को सम्मानित भी किया जाता है|

Also Read………………………….

5 thoughts on “Assistant Manager Vacancy 2024 IRDAI में निकली 49 पदों पर मैनेजर की सरकारी नौकरी”

  1. Pingback: इतनी होती है SI Salary in Rajasthan सब इंस्पेक्टर को मिलती है 50000 से भी ज्यादा सैलरी - Vacancy 2024

  2. Pingback: Animal Attendant Salary in Rajasthan - Vacancy 2024

  3. Pingback: Pashu Paricharak Salary in Rajasthan - Vacancy 2024

  4. Pingback: Junior Engineer Salary जानो कितना कमाते है जूनियर इंजिनियर - Vacancy 2024

  5. Pingback: इतनी होती है SBI Clerk Salary 34 हजार तक मिलती है SBI क्लर्क को सैलरी - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top