Airport Authority Of India Sarkari Naukri : बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है भारत की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने का बेहद सुनहरा मौका एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन मांगे है| इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों को बिना लास्ट दिनांक का इंतजार किये ऑनलाइन आवेदन कर देना चाहिए|
Airport Authority Of India Sarkari Naukri
AAI भारत में एयर सर्विस की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है और ख़ुशी की बात है की आपको इतनी बड़ी कंपनी में काम करने का मौका मिल रहा है| एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है| AAI ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 976 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे है|

Airport Authority Of India Sarkari Naukri Details
Vacancy Name | AAI Junior Executive |
Post | 976 |
Post Name | Junior Executive |
Qualification | Engineering in Related Subject |
Degree/Diploma | GATE 2023, 2024 or 2025 Passed |
Airport Authority Of India Sarkari Naukri Last Date
Airport Authority Of India द्वारा निकाली गयी सरकारी नौकरी के लिए योग्य अभ्यर्थी दिनांक 28 August 2025 से 27 सितम्बर 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| योग्य स्टूडेंट्स को बिना लास्ट डेट के इंतजार किये ऑनलाइन आवेदन कर देना चाहिए|
How To Apply Airport Authority Of India Sarkari Naukri
AAI द्वारा 976 जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन मांगे गये है जिन बच्चों ने सम्बंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री व GATE 2023, 2024 या 2025 एग्जाम पास किया हुआ है वे बच्चे 28 अगस्त से 27 सितम्बर के बिच में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| आवेदन ऑनलाइन मोड़ में ही स्वीकृत किया जायेगा| ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेगा| आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.aai.aero पर क्लिक कर अपना आवेदन सबमिट कर सकते है या फिर किसी ई-मित्र सर्विस प्रोवाइडर से आवेदन करवाया जा सकता है|
Airport Authority Of India Sarkari Naukri Age Limit
- 27 वर्ष के उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है|
- एससी, एसटी को 5 वर्ष की छुट मिलेगी|
- ओबीसी को 3 वर्ष की छुट मिलेगी|
- उम्र की गणना 27 सितम्बर 2025 से की जाएगी|
Airport Authority Of India Vacancy
पद का नाम | पदों की संख्या |
जूनियर एग्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) | 11 |
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग सिविल) | 199 |
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल) | 208 |
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) | 527 |
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) | 31 |
Airport Authority Of India Sarkari Naukri Fees
- योग्य अभ्यर्थियों में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग महिलाएं व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 1 वर्ष की अप्रेंटिस पूरी कर चुके उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकेंगे|
- अन्य सभी के लिए 300 रु. फीस देय होगी|
Airport Authority Of India Sarkari Naukri सैलरी
AAI में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर फाइनल सिलेक्शन होने के बाद में आपको ग्रुप बी लेवल फर्स्ट के तहत 40,000-1,40,000 रु. की बेसिक सैलरी मिलेगी| इसके अलावा जूनियर एग्जीक्यूटिव को मंहगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, उपार्जित अवकाश, आकस्मिक अवकाश, PF, टेलीफोन भत्ता व अन्य कई तरह की सुख सुविधाएँ मिलती है|
Instructions Regarding Online apply Form
- लेटेस्ट पासपोर्ट साइज़ photo जो की तीन महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए तथा सफेद बैकग्राउंड की होनी चाहिए|
- photo क्लियर होनी चाहिए किसी भी तरह की कैप या चश्मा नहीं होना चाहिए|
- photo .jpg और .jpeg फॉर्मेट में होनी चाहिए|
- स्टूडेंट के सफेद कागज पर ब्लैक इंक से सिग्नेचर होने चाहिए|
- बच्चे को अपने खुद के ही सिग्नेचर करने चाहिए|
- सिग्नेचर .jpg और .jpeg फॉर्मेट में होनी चाहिए|
Read About:-