UDC Salary in Rajasthan राजा नौकरी है UDC की और अच्छी खासी सैलरी भी

UDC Salary in Rajasthan : ऑफिस की जॉब हर किसी के मन को बहुत भाती है क्योंकि आप अपने ऑफिस के राजा होते है| लिमिटेड टाइम, लिमिटेड वर्क और अच्छी खासी जान पहचान और अपने बॉस के साथ भी अच्छी पटने लगती है| ये सारे लक्षण है UDC की सर्विस के| इस लेख में हम सीनियर असिस्टेंट यानि की UDC जिसको अंडर डिवीज़न क्लर्क (Upper Division Clerk) भी बोलते है की सैलरी, वेतन भत्ते, बेसिक सैलरी, ग्रॉस सैलरी, नेट सैलरी, अलाउंस, प्रमोशन, ग्रेड पे, पे लेवल, वर्क प्रोफाइल, अवकाश, ऑफिस टाइमिंग व अन्य सुख सुविधाओं के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करेंगे|

UDC Salary in Rajasthan
UDC Salary in Rajasthan

UDC Salary in Rajasthan

राजस्थान में UDC यानि की Upper Division Clerk को अच्छी खासी सैलरी वेतन भत्ते और प्रमोशन मिलते है| UDC एक ऑफिसियल बहुत ही अच्छी सरकारी जॉब है| राजस्थान के हर एक डिपार्टमेंट में UDC का पद होता है| कुछ डिपार्टमेंट में UDC के पदों पर डायरेक्ट नियुक्ति दी जाती है जबकि कुछ विभागों में एलडीसी की डायरेक्ट नियुक्ति की जाती है लगभग 3 से 4 साल की सर्विस के बाद में एलडीसी से UDC में प्रमोशन हो जाता है| UDC को राजस्थान में 7th वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 8 के अनुसार 2800 ग्रेड पे की बेसिक सैलरी मिलती है|

UDC Gross Salary in Rajasthan

UDC को राजस्थान में 7 वें वेतन आयोग के अनुसार ग्रेड पे 2800 के अनुसार 26,300 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| बेसिक सैलरी में महंगाई भत्ता और हाउस रेंट अलाउंस को ऐड किया जाता है| यदि किसी एम्प्लोयी ने यदि सरकारी आवास ले रखा है तो उसको हाउस रेंट अलाउंस नहीं मिलता है| वर्तमान में 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता और 10 और 20 प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिल रहा है| बेसिक सैलरी में महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता मिलाकर जो सैलरी बनती है उसे ही ग्रॉस सैलरी कहते है|

UDC Salary in Rajasthan
Basic Salary 26,300
DA 58% (26,300×58%=15,254)
HRA 10% (26,300×10%= 2,630 )
Total Gross Salary 44,184

UDC Net Salary in Rajasthan

बेसिक सैलरी में मकान किराया भत्ता और महंगाई भत्ता जोड़ने के बाद में कार्मिक की कुछ कटौतियां भी होती है जैसे एसआई, GPF, RGHS जिसके कुल मिलाकर 4000 के करीब रु० कटौती हो जाती है कटौती होने के बाद में जो सैलरी बचती है उसे ही नेट सैलरी कहते है| वही सैलरी कार्मिक के बैंक खाते में जमा होती है| राजस्थान में UDC की 44,184 के लगभग हो गयी ग्रॉस सैलरी 4000 के लगभग कटौती होने के बाद में 40,000 रु. UDC को राजस्थान में सैलरी मिलती है|

UDC Salary in Rajasthan
Gross Salary 44,184
SI Deduction 2200
GPF 2004 Deduction 1625
RGHS Deduction 440
Other Deduction 152
Total Deduction 4,417
Net Salary 39,767

UDC Grade Pay in Rajasthan

UDC Salary in Rajasthan : राजस्थान में कुछ विभागों में UDC की डायरेक्ट भर्ती की जाती है जबकि कुछ में एलडीसी से प्रमोशन होने के बाद में एलडीसी बनते है| राजस्थान में एलडीसी को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 5 के अनुसार सैलरी बनती है| ग्रेड पे 2400 मिलता है| एलडीसी से UDC के पद पर प्रमोशन होने के बाद में UDC को ग्रेड पे 2800 की सैलरी मिलती है ग्रेड पे 2800 में 26,300 रु. की बेसिक सैलरी बनती है|

UDC Salary in Rajasthan Per Month

राजस्थान में UDC को ग्रेड पे 2800 के तहत 26,300 रु. की बेसिक सैलरी पर मंथ मिलती है| ये केवल बेसिक सैलरी है इसके अलावा महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता भी मिलता है जो बेसिक सैलरी के अनुसार होता है| बेसिक सैलरी और वेतन भत्तों को मिलाकर ग्रॉस सैलरी बनती है| प्रत्येक कार्मिक की कुछ कटौतियां भी होती है कटौतियों के बाद जो सैलरी बनती है उसे नेट सैलरी कहते है| वो नेट सैलरी UDC को राजस्थान में प्रति माह मिलती है जो की लगभग 40,000 के करीब होती है|

UDC Promotion in Rajasthan

UDC Salary in Rajasthan : राजस्थान में UDC को अच्छे खासे प्रमोशन भी मिलते है| यदि आप एलडीसी से UDC बने हो तो लगभग 3 से 4 साल की सर्विस के बाद में आपका प्रमोशन हो जाता है यदि आपकी सर्विस सफलतापूर्वक रहती है तो| बाकि प्रमोशन आपके विभाग में रिक्त सीटों पर भी निर्भर करता है| किसी विभाग में ऊपर की सीटें काफी कम है तो प्रमोशन में ज्यादा समय भी लग सकता है और यदि सीटें काफी ज्यादा है तो हो सकता है आपका प्रमोशन इससे भी जल्दी हो जाये|

UDC Promotion in Rajasthan 
1 UDC
2 AAO
3 AD.AAO
4. AO
5 EO

UDC Work Profile in Rajasthan

अब बात करते है UDC के वर्क प्रोफाइल के बारे में की UDC को राजस्थान में क्या क्या कार्य करना पड़ता है| प्रत्येक कार्यालय में अलग अलग सेक्शन होते है उन सेक्शन में 2 से 3 बाबु होते है| जिनमें एक UDC भी होता है| UDC के चार्ज में उस सेक्शन का सारा सामान, फाइल, कंप्यूटर, प्रिंटर होता है| उस सेक्शन का सारा काम UDC ही देखता है और सरकार का सारा कार्य UDC ही अपने अधिकारी के ध्यान में लाता है और उनको प्रोसेस करता है| ज्यादा परेशानी वाला कार्य UDC का नहीं होता है| UDC को अपने अधीनस्थ एक एलडीसी भी मिलता है|

Read Also…………

For Latest Update Join Our Whatsapp Channel Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top