Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana पीएम मोदी सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा

हाल में मोदी सरकार लेकर आई है Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana, आपको जानकर अति हर्ष होगा की भारत सरकार ने विनिर्माण सेक्टर को बढ़ावा देने और देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, देश के युवाओं की देश की जीडीपी में हिस्सेदार बनाने के लिए तथा भारत देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए ऐसे बेरोजगार युवा जो विनिर्माण सेक्टर में जॉब ज्वाइन करेंगे उनको दो किश्तों में 15000 रु. का नगदी प्रोत्साहन देगी और ऐसे नियोक्ता जो जॉब प्रदान करेंगे उनको प्रति कर्मचारी प्रति माह 3000 रु. देगी|

Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana
Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana

आने वाले समय में भारत देश के लिए सरकार का यह कदम बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है क्योंकि एक तो जहाँ देश की युवा को रोजगार मिलने के अवसरों में बढ़ोतरी होगी दूसरा लोगों के पास रोजगार और पैसा आने से मार्केट में तेजी आएगी| तथा विनिर्माण सेक्टर में तेजी आएगी डिमांड की पूर्ति होगी| प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना भारत सरकार की बड़ी योजना रोजगार और कौशल के लिए प्रधानमंत्री पैकेज का एक हिस्सा है|

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना क्या है?

Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana : मोदी सरकार ने विकसित भारत 2047 के अपने लक्ष्य को पूरा करने की उद्देश्य से प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना शुरू की गयी थी| इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024-2025 के बजट घोषणा में रोजगार और कौशल के लिए प्रधानमंत्री पैकेज जो की लगभग 2 लाख करोड़ का था| इसी पैकेज में पांच योजनायें सृजित की गयी थी जिनमें से एक है radhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana.

इस योजना की अवधि 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक है| इसमें भारत सरकार 1 लाख रु. तक वेतन लेने वाले युवाओं को लगातार 6 महीने तक की जोब वो भी विनिर्माण सेक्टर में होने पर 15000 रु. की प्रोत्साहन राशि दो किश्तों में देगी| दूसरी किश्त सेविंग अकाउंट में जमा रहेगी हो युवाओं की सेविंग की आदत को और विकसित करने में मदद करेगी|

Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana सेमिनार

भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा इस योजना की जागरूकता फ़ैलाने के लिए तथा युवाओं को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाता है| इन सेमिनारों में विनिर्माण सेक्टर की बड़ी बड़ी कंपनियों को भी आमंत्रित किया जाता है और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार की तरफ आकर्षित किया जाता है| इन सेमिनारों की सुचना ऑफिसियल वेबसाइट https://pmvbry.labour.gov.in/ पर या फिर राष्ट्रीय लेवल की पत्रिका प्राप्त की जा सकती है|

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पोर्टल

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana) के ऑनलाइन अप्लाई या किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आपको केवल ऑफिसियल वेबसाइट https://pmvbry.labour.gov.in/  पर ही भरोसा करना चाहिए| या फिर उमंग पोर्टल को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उस पर आप जानकारी प्राप्त कर सकते है या ऑनलाइन अप्लाई या स्टेटस चेक कर सकते है|

Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana Apply

Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana (प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना) के लिए खुद को उमंग पोर्टल पर या ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करना होगा| फिर आपको 6 महीने की नौकरी सफलतापूर्वक करनी होगी उसके बाद में आपके आधार से लिंक बैंक खाते में पहली किश्त जो की 7500 रु. की होगी प्राप्त होगी| दूसरी  किश्त आपको 12 महीने की सफलतापूर्वक नौकरी व सरकार के वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का प्रशिक्षण होने के बाद में मिलेगी| रोजगार देने वाले नियोक्ता को 3000 रु. प्रति कार्मिक प्रति मंथ मिलेंगे|

Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana

लक्ष्य

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक की अवधि के लिए चलायी गयी थी| इस योजना के अंतर्गत 2 वर्षों में 3.5 करोड़ नोकरियां सृजित करने का लक्ष्य रखा गया| 

Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana पात्रता 

  • प्रथम बार नौकरी प्राप्त करने वाला युवा वो भी केवल विनिर्माण सेक्टर में|
  • 6 माह की सफलतापूर्वक नौकरी करने के बाद प्रथम किश्त प्राप्त होती है|
  • 12 माह की सर्विस व वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सफलतापूर्वक करने के बाद सेकंड किश्त प्राप्त होती है|
  • इसमें 1 लाख तक की सैलरी पाने वाले युवा शामिल होते है|

Read Also………………

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top