Assistant Professor Salary in india

Assistant Professor Salary in india : Assistant Professor जो की समाज व शिक्षा जगत में एक सम्मानजनक सर्विस है| यह एक हाई पैड सैलरी जॉब है ये किसी पर्टिकुलर विषय के विशेषज्ञ होते है यानि अपने सब्जेक्ट में धुरंधर होते है| इस पोस्ट के लिए ग्रेजुशन उसके बाद पोस्ट ग्रेजुशन, युजीसी नेट और फिर पीएचडी करनी होती है| बेसिकली Govt जॉब की तुलना में प्राइवेट जॉब में आपको सैलरी कम मिलती है| प्राइवेट जॉब में सैलरी कई फैक्टर पर डिपेंड करती है जैसे लोकेशन, यूनिवर्सिटी, आपका एक्सपीरियंस, आपकी रिसर्च आदि|

अगर आप सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित होते हो तो सैलरी प्रमोशन के आधार पर बढती जाती है| जिसमें काफी उछाल देखने को मिलता है| असिस्टेंट प्रोफेसर का कार्य मुख्यता ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के बच्चों को उनका अध्ययन कार्य व रिसर्च करवाना व HOD द्वारा दिए गये कार्य या कॉलेज व यूनिवर्सिटी में होने वाले प्रोग्राम या कल्चर गतिविधि को संपन्न करवाना रहता है|

Assistant Professor Salary in india
Assistant Professor Salary in india

Assistant Professor Salary in India

Assistant Professor Salary in india : हम इस आर्टिकल में केवल सरकारी सेवा में चयनित Assistant Professor के सैलरी स्ट्रक्चर की बात करने वाले है क्योंकि प्राइवेट जॉब में सैलरी कई फैक्टर पर डिपेंड करती है  Assistant Professor की सैलरी को समझने के साथ-साथ प्रमोशन को भी समझना होगा क्योंकि प्रमोशन के साथ साथ सैलरी में भी अच्छा खासा उछाल देखने को मिलता है| इस पोस्ट पर पहली नियुक्ति सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor)के रूप में होती है| इस पद पर 7-8 साल कार्य करने के बाद Associate Professor के पद पर प्रमोशन होता है उसके बाद आपका प्रोपर प्रोफेसर के पद पर प्रमोशन होता है| वर्क प्रोफाइल लगभग सम्मान रहती है|

 Assistant Professor Salary Structure 
Basic Pay (मूल वेतन) 57,700
DA (महगांई भत्ता) 57,700 × 53% = 30,581    
HRA (मकान किराया भत्ता) 57,700 ×10% =   5,770 
Total Gross Salary     94,051

Assistant Professor Salary Deduction

Total Deducation
GPF Deduction 3,575 (GPF कटौती अगली दो स्लैब 4200, 4800 तक डिडक्शन करवा सकते है|)
SI Deduction 3,000  (SI कटौती अगली दो स्लैब 5000, 7000 तक डिडक्शन करवा सकते है|)
RGHS Deduction 875
Total Deduction 7,450

Assistant Professor Net Salary 

Assistant Professor Gross Salary 94,051
Deduction 7,450
Assistant Professor Net Salary 86,601

Associate Professor Salary (Assistant Professor Salary in India)

Associate Professor Salary in india : सहायक प्रोफेसर के पद पर 7 से 8 साल तक सेवा करने के बाद आपका प्रमोशन होता है और आप एसोसिएट प्रोफेसर बनते है और आपकी सैलरी में भी काफी उछाल देखने को मिलता है| एसोसिएट प्रोफेसर की लेवल 14 और बेसिक पे 1,31,400 होती है वर्ष 2024 में 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता और 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस मिल रहा है इसके अलावा GPF, SI, RGHS डिडक्शन करने के बाद में आपकी नेट सैलरी बनती है|

सभी प्रकार के वेतन भत्तों और कटौतियों की गणना बेसिक सैलरी पर ही की जाती है| बेसिक सैलरी प्लस महंगाई भत्ता और हाउस रेंट अलाउंस को मिलाकर लगभग 2,14,000 के लगभग ग्रॉस सैलरी बनती है| 30-40 हजार रु. की कटौती होने के बाद Associate Professor Salary को लगभग 1,80,000 के लगभग नेट सैलरी मिलती है|

Professor Salary (Assistant Professor Salary in India)

Professor Salary in india : एसोसिएट प्रोफेसर से आपका प्रमोशन प्रोफेसर की पोस्ट पर होता है जो लेवल 15 और बेसिक पे 1,82,200 की जॉब है| जिसमें आप DA 53 प्रतिशत, HRA 10 प्रतिशत टोटल डिडक्शन की कैलकुलेशन करके नेट सैलरी निकाल सकते है|काफी अच्छी सैलरी आपको मिलने वाली है| और इसके अलावा अगर आप बहुत ज्यादा रिसर्च करते है और आर्टिकल लिखते है तो आपको इससे भी ज्यादा सैलरी मिलती है और प्रमोशन भी जल्दी होते है|

Work Profile Assistant Professor

Work Profile Assistant Professor : बात करें सहायक प्रोफेसर के वर्क प्रोफाइल की तो टीचिंग, रिसर्च व आर्टिकल लिखना, बुक्स पब्लिकेशन करना आदि कार्य रहते है| इसके अलावा आपको 7 घंटे आपको कॉलेज में देने होते है और एक वीक में आपको 16 घंटे क्लास लेनी होती है| इसके अलावा आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी में होने वाले प्रोग्राम या कोई कल्चरल गतिविधि को मैनेज करने का कार्य दिया जा सकता है|

Assistant Professor Salary Allowance

असिस्टेंट प्रोफेसर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 14 में 5400 ग्रेड पे के तहत 56,100 की बेसिक सैलरी मिलती है| 1 जुलाई को इंक्रीमेंट लगने से इस बेसिक सैलरी में लगभग 3% की बढ़ोतरी होती है| इंक्रीमेंट भी सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स टेबल के अनुसार लगता है| असिस्टेंट प्रोफेसर को 53% महंगाई भत्ता और 10% हाउस रेंट अलाउंस भी मिलता है| महंगाई भत्ता वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई में लगभग 4% बढ़ता है| असिस्टेंट प्रोफेसर को 15 दिन का आकस्मिक अवकाश मिलता है| इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर को 20 दिन का मेडिकल अवकाश भी मिलता है|

Assistant Professor Basic Salary 

असिस्टेंट प्रोफेसर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 14 में ग्रेड पे 5400 के तहत 56,100 की बेसिक सैलरी मिलती है| सभी प्रकार के वेतन भत्तों और कटौतियों की गणना बेसिक सैलरी पर ही की जाती है| सातवें वेतन आयोग की पे मैट्रिक्स टेबल के अनुसार 1 जुलाई को इंक्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी होती है| जिससे असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी प्रतिवर्ष बढ़ती रहती है|

Assistant Professor Grade Pay

सरकारी कार्मिकों का वेतन निर्धारण करने के लिए वेतन आयोग लागू किया जाता है वर्तमान में सातवां वेतन आयोग चल रहा है| जो की 2016 में लागू किया गया था अब सरकार द्वारा आठवां वेतन आयोग लागू करने की प्रक्रिया चल रही है| सातवें वेतन आयोग के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर को 5400 ग्रेड पे की सैलरी मिलती है| असिस्टेंट प्रोफेसर का प्रमोशन होने से नेक्स्ट ग्रेड पे मिलता है यदि प्रमोशन नहीं भी होता है तो असिस्टेंट प्रोफेसर की 9, 18 और 27 वर्ष की सर्विस होने पर एसीपी लगने से नेक्स्ट ग्रेड पे मिल जाता है|

Read About……………….

असिस्टेंट प्रोफेसर का मूल वेतन कितना है

असिस्टेंट प्रोफेसर का मूल वेतन 57,700-1,82,400 है|

कॉलेज लेक्चरर की कितनी सैलरी होती है

कॉलेज लेक्चरर का Pay Level 15, ग्रेड पे 6000 होता है इसके अनुसार बेसिक सैलरी 60,700 होती है DA, HRA मिलाकर 90000 के लगभग सैलरी बनती है|

1 thought on “Assistant Professor Salary in india”

  1. Pingback: SSC Selection Post Exam Date, apply online Last Date, syllabus, Selection Process, Exam pattern, Salary - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top