Inter Caste Marriage Scheme : राज्य में जाति विभेद एवं छुआछूत उन्मूलन तथा सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए हिंदू स्वर्ण जातियों के युवक/युवती से अनुसूचित जाति के युवक/युवती के द्वारा विवाह किए जाने पर Inter Caste Marriage Scheme (डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना) के तहत प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है| डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 2017 जो की 01-08-2017 से प्रभावी हुयी थी के दिशा निर्देशों में संशोधन कर डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 2023 नये दिशा निर्देश जारी किये गये है|
Inter Caste Marriage Scheme Kya Hai
Inter Caste Marriage Scheme का पूरा नाम डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 2023 है| ये योजना 2017 से लागु हुयी थी परन्तु इसके कुछ नियमों से संशोधन कर 2023 में नये दिशा निर्देश जारी किये गये| ये योजना 01-04-2023 के बाद शादी करने वाले युगलों पर लागु होगी| डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत जाति विभेद एंव छुआछूत उन्मूलन तथा सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए हिन्दू स्वर्ण जातियों के युवक/युवती से अनुसूचित जाति के युवक/युवती के द्वारा विवाह किये जाने पर प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है|

Inter Caste Marriage Scheme उद्देश्य
- जाति विभेद एंव छुआछूत उन्मूलन तथा सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए हिन्दू स्वर्ण जातियों के युवक/युवती से अनुसूचित जाति के युवक/युवती के द्वारा विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए|
- उक्त उद्देश्य की प्राप्ति हेतु डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना को लागु कर अन्तर्जातीय विवाह के साहसिक कदम को प्रोत्साहन सवरूप नवयुगल को समाज में उनके विवाह को स्थापित करने एंव घर/ग्रहस्थी को आरम्भिक तौर पर संचालन के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी|
Inter Caste Marriage Scheme पात्रता
- अनुसूचित जाती वर्ग का युवक अथवा युवती, जिसने किसी स्वर्ण हिन्दू युवती अथवा युवक से विवाह किया हो|
- युवक एंव युवती दोनों ही राजस्थान के मूल निवासी हो|
- आवेदक युवक एंव युवती के संदर्भ में जाति प्रमाण पत्र, पिता के नाम से जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा| एकल महिला की संतान के मामले में माता के नाम से जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा|
- आवेदक युवक एंव युवती के संदर्भ में मूल निवास प्रमाण पत्र पिता के नाम से जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा| एकल महिला की संतान के मामले में माता के नाम से जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा|
- युगल में से किसी की भी आयु विवाह दिनांक को 35 वर्ष से अधिक नहीं हो|
- आपराधिक मामलों के सबंध में युगल (वर-वधू) द्वारा दोषसिद्ध नहीं हुआ है का स्वयं घोषणा पत्र में अंकित तथ्य ही मान्य है| व्यक्तिश: दोषसिद्धि की लिखित में जानकारी/विशेष परिस्थिति में जाँच की जा सकती है|
- युगल की संयुक्त आय 2.50 लाख रूपये वार्षिक से अधिक नहीं हो|
- ऐसे युगल द्वारा राज्य/केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसी समानांतर योजना में कोई आर्थिक लाभ प्राप्त नहीं किया हो|
- विवाह की दिनांक से एक वर्ष की अवधि में विभागीय पोर्टल पर आवेदन पत्र प्राप्त होने पर ही योजनान्तर्गत लाभ देय होगा| किसी भी स्थिति में विवाह के एक वर्ष पश्चात योजनान्तर्गत आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की छुट नहीं होगी तथा ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे|
- युवक/युवती के प्रथम विवाह पर ही इस योजना का लाभ देय होगा|
- नोट: विधवा महिला द्वारा पुनर्विवाह करने पर वह इस योजना का लाभ लेने के पात्र होगी बशर्तें युगल में से किसी ने पूर्व में इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया हो|

Inter Caste Marriage Scheme आवश्यक दस्तावेज
- युगल का आधार कार्ड|
- युगल का जनआधार कार्ड|
- अन्तर्जातीय विवाह करने वाले युगल के विवाह के प्रमाण स्वरूप सक्षम प्राधिकृत अधिकारी द्वारा सम्यक रूप से जारी विवाह प्रमाण पत्र की प्रति|
- युगल का जाति प्रमाण पत्र|
- युगल का मूल निवास प्रमाण पत्र|
- युगल की जन्म दिनांक की पुष्टि हेतु 10 वीं की अंकतालिका (10 वीं से कम की शैक्षिणक योग्यता होने की स्थिति में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र)|
- युगल के पैन नंबर की प्रति (पैन कार्ड आधार से लिंक होना चाहिए)|
- यदि आयकर रिटर्न भरा जाता है तो युवक व युवती के आयकर रिटर्न की प्रति या फिर आय प्रमाण पत्र| (Download Here)
- युवक व युवती का गंभीर अपराध प्रकरण में दोषसिद्धि नहीं होने का शपथ पत्र| (Download Here)|
- युगल के विवाह की संयुक्त फोटो|
- विधवा महिला के प्रकरण में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति|
- युगल में से एक जो अनुसूचित जाति का न हो उसे अपने स्वयं के हिंदू स्वर्ण जाति का होने का शपथ पत्र|
- युगल को अपने दस्तावेजों की सत्यता के लिए शपथ पत्र (Downlaod Here) नोटरी द्वारा प्रमाणित कर अपलोड करना होगा यदि वह अन्य पिछड़ा वर्ग या विशेष पिछड़ा वर्ग से है तो जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा|
Inter Caste Marriage Scheme Apply Online
- योग्य युवक एंव युवती को ई-मित्र कियोस्क या स्वयं की एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से या फिर ऑफिसियल वेबसाइट SJMS SMS पोर्टल पर Intercaste Marriage Icon के द्वारा जन आधार संख्या दर्ज कर ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए|
- आवेदन को जन आधार सदस्यों की सूची से अपने नाम का चयन करना होगा|
- बायोमैट्रिक तकनीक के माध्यम से सत्यापित करना होगा|
- आवेदक की पहचान सत्यापित होने के पश्चात् आवेदक की सामान्य डिटेल जो की स्वत: भरी हुयी होगी को चेक करना होगा|
- अन्य सूचना दर्ज करने के पश्चात आवेदक की प्रोफाइल बनेगी|
- आवेदक के जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, जनाधार डेटाबेस से ए.पी.आई. के माध्यम से स्वत: ही फेच किये जायेंगे|
- आवेदक की कक्षा 10 वीं का डाटा डीजी लॉकर से सत्यापित होगा|
- युगल को पैन कार्ड नंबर अंकित करने होगे व पैन कार्ड अपलोड करना होगा|
- आवेदक के मूल दस्तावेजों को स्पष्ट व पठनीय रूप से स्कैन कर अपलोड करना होगा|
- यदि आयकर रिटर्न भरते है तो आय प्रमाण पत्र के साथ सलग्न करनी होगी|
- युगल को शपथ पत्र को नोटेरी से प्रमाणित करवाकर अपलोड करना होगा|

Inter Caste Marriage Scheme आवेदन स्वीकृति की प्रक्रिया
- आवेदक के जिलाधिकारी व वेरिफायर को ऑनलाइन आवेदन प्रदर्शित होगा|
- आवेदन पत्र के साथ सलग्न समस्त दस्तावेजों को सम्बन्धित विभाग से सत्यापित किया जायेगा|
- आवेदन में पाई जाने वाली कमी को दूर करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन वापिस लौटाते हुए कमी पूर्ति के लिए एक माह का समय दिया जायेगा| एक माह की अवधि में कमी पूर्ति नहीं करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा|
- आवेदक प्रथम दृष्टि में गलत/अपात्र होने पर कारण बताते हुए निरस्त किया जायेगा|
- आवेदन सही पाए जाने पर वेरिफायर द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित किया जायेगा|
- जिलाधिकारी द्वारा युगल के मूल दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करवाया जायेगा|
- ग्रहस्थ जीवन यापन करने वाले युगल के निवास स्थान पर जाकर आवेदन में अंकित तथ्य दस्तावेजों की जाँच की जाएगी व रिपोर्ट ऑनलाइन प्रेषित की जाएगी|
- जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात व दस्तावेजों का परीक्षण करते हुए जिलाधिकारी आवेदन प्राप्ति के दो माह के अंदर नियमानुसार निस्तारण करेगा|
- ई मित्र द्वारा आवेदन में मूल दस्तावेजों से भिन्न गलत तथ्य अंकित कर आवेदन अपलोड करने की स्थिति में ई मित्र की विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी|
Inter Caste Marriage Scheme में कितनी राशि मिलती है|
जाति विभेद एंव छुआछूत उन्मूलन तथा सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए हिन्दू स्वर्ण जातियों के युवक/युवती से अनुसूचित जाति के युवक/युवती के द्वारा विवाहयोजनान्तर्गत युगल के सुखद दाम्पत्य जीवन को सुनिशिचित करने के प्रयोजन से पत्ति पत्नी के लिए 10 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि निम्नानुसार देय होगी|
- युगल के संयुक्त नाम एंव स्वीकृत करता अधिकारी के पदनाम की संयुक्त रूप से राष्ट्रीयकृत बैंक में 8 वर्ष के लिए फिक्स डिपाजिट राशि रुपए 5 लाख (जो समय से पूर्व किसी भी स्थिति में देय नहीं होगी|)
- युगल के दांपत्य जीवन के निर्वहन के प्रयोजनार्थ संयुक्त बैंक खाते में नगद प्रोत्साहन स्वरूप 5 लाख रूपये|
- आवेदक युगल में से किसी एक अथवा दोनों की मृत्यु होने पर एफ.डी. की राशि उत्तराधिकारी को देय होगी|
Inter Caste Marriage Scheme Download PDF
योजना का नाम | डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 2023 |
वित्तपोषित | केंद्र सरकार 1.25 लाख व राज्य सरकार 8.75 लाख राशि |
Official Website | Click Here |
SSO Id Login | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Download Guide | How To apply Inter Caste Marriage Scheme Pdf Download |
Download Manual | Click Here |
आय प्रमाण पत्र डाउनलोड | Inter Caste Marriage Scheme Income Certificate Pdf Download |
शपथ पत्र डाउनलोड | Inter Caste Marriage Scheme Shapath Patr Pdf Download |
Read About……………………
- Mukhymantri Uchch Shiksha Chhatravritti Yojana सरकार की छात्रवृत्ति योजना बच्चों को मिलेगी 10000 रु. छात्रवृत्ति अभी करें ऑनलाइन अप्लाई
- Mukhyamantri BED Sambal Yojana 2024 Rajasthan सरकार करवा रही फ्री में बी.एड. मुख्यमंत्री बी.एड. संबल योजना ऐसे करें अप्लाई
- Devnarayan Scooty Yojana Online Form, Official Website, Last Date, Form PDF