Junior Legal Officer Salary, Qualification, Grade Pay, Work Profile, Eligibility

Junior Legal Officer Salary : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे जाते हैं जूनियर लीगल ऑफिसर  अपने अधिकारी को कानूनी मामलों में राय देता है नियम और अधिनियम के पहचान करता है तथा समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करता है जूनियर लीगल ऑफिसर अधिकारी लेवल का पद है इसमें आपको 3600 ग्रेड पे के अंतर्गत अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, इंक्रीमेंट और प्रमोशन मिलते हैं| इस लेख में हम जूनियर लीगल ऑफिसर को मिलने वाली बेसिक सैलरी, ग्रॉस सैलरी, नेट सैलेरी, प्रोबेशन पीरियड, ग्रेड पे, इंक्रीमेंट, वेतन भत्ते और प्रमोशन के बारे में डिटेल में चर्चा करेंगे|

What is Junior Legal Officer

जैसे नाम से ही विदित हो रहा है कि जूनियर लीगल ऑफिसर जो क़ानूनी मामलों में राय, मशवरा देता है नियमों और अधिनियमों की पहचान करता है तथा उनके आधार पर समाधान पेश करता है जूनियर लीगल ऑफिसर की पोस्टिंग जिस भी कार्यालय में होती है उसे कार्यालय के हेड को कानूनी मामलों में राय देता है नियमों के आधार पर समाधान पेश करता है और विधिसम्मत दस्तावेज तैयार करता है| संभावित कानूनी जोखिमों और मुद्दों की पहचान करना, विश्लेषण करना, उच्चाधिकारियों को दस्तावेज प्रस्तुत करना आदि कार्य जूनियर  लीगल ऑफिसर के रहते हैं|

Junior Legal Officer Salary

Junior Legal Officer Syllabus

Paper Subjects Marks
I Constitution of India with special emphasis on Fundamental Rights, Directive Principles and enforcement of rights through writs, Functioning of High Court and Supreme Court and Attorney General 50
II Civil Procedure Code and Criminal Procedure Code Provisions required to be referred generally in Government Offices will be given importance. 50
III Evidence Act, Limitation Act, Interpretation of Statutes, Drafting and conveyancing 50
IV Language:-  1. General Hindi,      2. General English 25, 25
  • प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का टाइम दिया जाता है|
  • प्रत्येक पेपर में 40% पासिंग मार्क्स है|
  • जूनियर लीगल ऑफिसर का पेपर सीनियर सेकेंडरी लेवल का होता है|

Junior Legal Officer Qualification

  • यदि आपको जूनियर लीगल ऑफिसर बनना है तो आपके पास लॉ में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए|
  • राजस्थानी कल्चर पर हिंदी में देवनागरी लिपि का नॉलेज होना चाहिए|
  • आपको साक्षात्कार से पूर्व या दस्तावेज सत्यापन के समय शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने के दस्तावेज पेश करने होंगे|
  • यानि की आप शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं या हो चुके हैं तो भी आवेदन कर सकते हैं|

Junior Legal Officer Salary

Junior Legal Officer Eligibility

  • भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते है|
  • जूनियर लीगल ऑफिसर बनने के लिए आपकी उम्र 21 से 40 के बीच होनी चाहिए|
  • नियमानुसार उम्र सीमा में सभी केटेगरी को छूट देय  होगी|
  • राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट होगी|
  • राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थी को 10 वर्ष की छूट होगी|
  • सामान्य वर्ग के महिला को 5 वर्ष की छूट होगी|
  • विधवा एवं तलाकशुदा एंव परित्यक्ता महिला की कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है|

Junior Legal Officer Salary

जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर चयन होने के उपरांत आपको 2 साल का प्रोबेशन पीरियड यानी की जिसको आप ट्रेनिंग पीरियड भी कह सकते हैं पूरा करना होता है इस दौरान आपको केवल फिक्स सैलरी ही मिलती है कोई अन्य वेतन भत्ते, इंक्रीमेंट और प्रमोशन नहीं मिलते हैं| जूनियर लीगल ऑफिसर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 10 के अंतर्गत 3600 ग्रेड पे की स्लैब में 33,800 की बेसिक सैलरी मिलती है|

Junior Legal Officer Salary in Probation
Earnings Deduction
Grade Pay 3600 SI 800
Pay Level 10 RJHS 440
Basic Pay 33,800
Fix Salary in Probation Period 21970.00 Total Deduction 1240
Junior Legal Officer Salary in Probation = 21970-1240= 20,730

Junior Legal Officer Salary After 2 Years

2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद आपको राज्य सेवा में स्थाई कर दिया जाता है| तब आपको सातवें वेतन आयोग के अनुसार ग्रेड पे 3600 के तहत लेवल 10 में 33,800 रु. बेसिक सैलरी मिलती है| प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से जूनियर लीगल ऑफिसर की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी होती है| या फिर प्रमोशन होने से जूनियर लीगल ऑफिसर की बेसिक सैलरी में काफी उछाल देखने को मिलता है|

वर्ष 2024 के अनुसार जूनियर लीगल ऑफिसर को 53% महंगाई भत्ता, 10% हाउस रेंट अलाउंस मिलता है| व GPF, SI और RGHS की कटौतियां होती है| सभी वेतन भतों और कटौतियों की गणना जूनियर लीगल ऑफिसर की बेसिक सैलरी पर की जाती है| प्रतिवर्ष जनवरी और जुलाई में मंहगाई भत्ते में लगभग 3 या 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है|

Junior Legal Officer Salary After 2 Years
Earnings Deduction
Grade Pay 3600 GPF 2100
Pay Level L-10 SI 2200
Basic Salary 33,800.00 RGHS 440
DA 15548.00
HRA 3042.00
Junior Legal Officer Gross Salary 52,390.00 Total deduction 4740.00
Junior Legal Officer Salary After 2 Years = 52,390-4,740 = 47,650

RPSC Junior Legal Officer Salary

राजस्थान में जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी द्वारा करवाई जाती है| राजस्थान में जूनियर लीगल ऑफिसर को अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और अन्य सुविधाएं दी जाती है| जूनियर लीगल ऑफिसर को 3600 ग्रेड पे लेवल 10 के तहत 33,800 रूपये बेसिक सैलरी मिलती है| सभी प्रकार के वेतन भत्ते और कटौतियों की कैलकुलेशन बेसिक सैलरी पर ही की जाती है|

Junior Legal Officer Salary Per Month

Junior Legal Officer Gross Salary Per Month in Probation 21,970
Junior Legal Officer Net Salary Per Month in Probation 20,730
Junior Legal Officer Salary Per Month : Gross After Probation 52,390
Junior Legal Officer Salary Per Month : Net After Probation 47,650

Junior Legal Officer Grade Pay Basic Salary

राजस्थान में जूनियर लीगल ऑफिसर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 10 के अनुसार 3600 ग्रेड पे में 33,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| बेसिक सैलरी में 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से वृद्धि होती है| इसके अलावा जूनियर लीगल ऑफिसर का प्रमोशन होने से बेसिक सैलरी में वृद्धि होती है| यदि प्रमोशन नहीं भी होता है तो राज्य सरकार के नियमानुसार 9, 18, 27 वर्ष की सेवा के उपरांत ACP लगने से बेसिक सैलरी बढती है|

जूनियर लीगल ऑफिसर को 15 दिन का आकस्मिक अवकाश और 30 दिन का उपार्जित अवकाश मिलता है| इसके अलावा 20 दिन का मेडिकल अवकाश भी मिलता है प्रोबेशन पीरियड में केवल 15 दिन का आकस्मिक अवकाश ही मिलता है| जूनियर लीगल ऑफिसर ऑफिस की जॉब है फील्ड में नहीं जाना होता है| जूनियर लीगल ऑफिसर को एक वीक में केवल 5 दिन ही कार्य करना होता है|

Read About…………………

3 thoughts on “Junior Legal Officer Salary, Qualification, Grade Pay, Work Profile, Eligibility”

  1. Pingback: Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan, Qualification, Syllabus, Eligibility, Grade Pay - Vacancy 2024

  2. Pingback: Account Officer Salary, Grade Pay, Job Profile, Basic Salary - Vacancy 2024

  3. Pingback: GPF Statement Download कैसे करें - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top