Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan, Qualification, Syllabus, Eligibility, Grade Pay

Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा अस्सिटेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर (सहायक सांख्यिकी अधिकारी) के पदों पर आवेदन मांगे जाते हैं| अस्सिटेंट स्टैटिसटिकल ऑफीसर डिपार्टमेंट ऑफ़ इकनोमिक एंड स्टैटिसटिक्स के अधीनस्थ कार्य करते हैं| RPSC द्वारा कृषि विभाग के अधीनस्थ भी सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर आवेदन मांगे जाते जाते हैं| सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अपने भविष्य को सिक्योर करने के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी बहुत अच्छी सरकारी नौकरी है क्योंकि इसमें आपको 4200 ग्रेड पे के अंतर्गत अच्छे खासी सैलरी, वेतन भत्ते, प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलते हैं|

Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan
Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan

Assistant Statistical Officer Qualification

  • मैथमेटिक्स/स्टेटिस्टिक्स  में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए
  • या फिर एग्रीकल्चर स्टेटिस्टिक्स  में एमएससी  IARS दिल्ली से|
  • राजस्थानी कल्चर और हिंदी में देवनागरी लिपि का ज्ञान होना चाहिए|
  • उक्त शैक्षणिक योग्यता लिखित परीक्षा से पहले अर्जित कर लेनी होगी| यानी यदि आप परीक्षा के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हो चुके हैं या होने वाले हैं तो भी आवेदन कर सकते हैं|

Assistant Statistical Officer Eligibility

  • भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • मेल और फीमेल दोनों ही आवेदन कर सकते हैं|
  • आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  • नियमानुसार उम्र सीमा में सभी केटेगरी को छूट देय  होगी|
  • राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट होगी|
  • राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थी को 10 वर्ष की छूट होगी|
  • सामान्य वर्ग के महिला को 5 वर्ष की छूट होगी|
  • विधवा एवं तलाकशुदा एंव परित्यक्ता महिला की कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है|
Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan
Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan

Assistant Statistical Officer Syllabus

No. Subject Question Marks Time
Part A General Knowledge of Rajasthan 40 40  

2:30 Hours

Part B Concerned Subject 110 110
Total 150 150

RPSC Assistant Statistical Officer Salary

राजस्थान में अस्सिटेंट स्टैटिसटिकल ऑफीसर के पदों पर भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई जाती है| राजस्थान में सहायक सांख्यिकी अधिकारी को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 11 व 4200 ग्रेड पे में 37,800 की बेसिक सैलरी मिलती है| वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस मिलता है| मंहगाई भत्ता प्रतिवर्ष जनवरी और जुलाई के माह में लगभग 4 प्रतिशत बढ़ता है| सभी प्रकार के वेतन भत्ते इंक्रीमेंट और कटौतियों की गणना बेसिक सैलरी पर ही की जाती है|

बेसिक सैलरी में प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बढ़ोतरी होती है| या फिर प्रमोशन होने से बेसिक सैलरी में वृद्धि होती है| प्रोबेशन के दौरान आपको फिक्स वेतन मिलता है जो की काफी कम होता है| क्योंकि राजस्थान में सरकारी कर्मचारी को फर्स्ट जोइनिंग के 2 साल के पीरियड में किसी प्रकार का वेतन भत्ता नहीं मिलता है 2 साल के प्रोबेशन के बाद जब आपको राज्य सेवा में स्थाई कर दिया जाता है तो आपको अच्छी खासी सैलरी वेतन भत्ते प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलते हैं|

Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan 

राजस्थान में सहायक सांख्यिकी अधिकारी को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 4200 ग्रेड पे के अंतर्गत 37,800 रु. की सैलरी मिलती है| वर्ष 2024 के अनुसार 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस मिलता है| सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयन होने के उपरांत आपको 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है प्रोबेशन पीरियड के दौरान आपको केवल फिक्स वेतन ही मिलता है कोई वेतन भत्ता, प्रमोशन और इंक्रीमेंट नहीं मिलता है 2 साल के बाद ही आपको बेसिक सैलरी प्लस वेतन भत्ते और इंक्रीमेंट मिलते हैं|

Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan in Probation
Earnings Deduction
Grade Pay 4200 SI 2200
Pay Level 11 RJHS 440
Basic Salary 37,800
Fix Salary in Probation Period 26000 Total Deduction 2640
Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan In Probation = 26000-2640= 23,360

Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan After 2 Years

2 साल के बाद में आपका प्रोबेशन पूरा हो जाता है तो आपको राज्य सेवा में स्थायी कर दिया जाता है| स्थायी करने के बाद में आपको 7 वें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 11 के अंतर्गत 4200 ग्रेड पे में 37,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| वर्तमान में मिल रहे वेतन भतों के अनुसार 53 प्रतिशत महगाई भत्ता और 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस भी मिलता है| मंहगाई भत्ता प्रतिवर्ष जनवरी और जुलाई माह में 4 प्रतिशत बढ़ता है| 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में वृद्धि होती है| सभी प्रकार के वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट और कटौतियों की गणना बेसिक सैलरी पर ही की जाती है|

Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan 
Item Total Deduction
Grade Pay Basic 37,800 37,800.00 GPF 2,100.00
HRA 37,800 × 9% = 3,402.00 SI 2,200.00
DA 37,800 × 46% 17,388.00 RGHS 658.00
Assistant Statistical Officer Gross Salary 58,590.00 Total Deduction 4,958.00
Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan After 2 Years  = 58,590.00 – 4,958.00 = 53,632.00

Assistant Statistical Officer Salary Per Month

Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan : Gross In Probation 26,000
Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan : Net In Probation 23,360
Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan  : Gross After 2 Years 58,590
Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan  : Net After 2 Years 53,632

Assistant Statistical Officer Basic Salary

राजस्थान में सहायक सांख्यिकी अधिकारी को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 11 में 4200 ग्रेड पे में 37,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| बेसिक सैलरी में प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बढ़ोतरी होती है| इसके अलावा प्रमोशन होने से बेसिक सैलरी में वृद्धि होती है| वर्ष 2024 में 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस मिलता है| महगाई भत्ता प्रतिवर्ष जनवरी और जुलाई के माह में बढकर मिलता है जिससे सैलरी में काफी वृद्धि हो जाती है| इसके अलावा सहायक सांख्यिकी अधिकारी का प्रमोशन होने से सैलरी में काफी उछाल देखने को मिलता है|

Assistant Statistical Officer राजकीय अवकाश 

राजस्थान में सहायक सांख्यिकी अधिकारी की जॉब बहुत अच्छी है क्योंकि ये ऑफिस की जॉब है इसमें कोई भी फील्ड वर्क नहीं है| 4200 ग्रेड पे में अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते मिलते है| और अच्छे खासे प्रमोशन और मान सम्मान भी मिलता है| राजस्थान में सहायक सांख्यिकी अधिकारी को केवल 5 दिन ही वर्क करना पड़ता है शनिवार और रविवार को राजकीय अवकाश होता है|

इसके अलावा 15 दिन का राजकीय अवकाश, 20 दिन का मेडिकल अवकाश और 30 दिन का उपार्जित अवकाश भी मिलता है| जिसमें से पुरे 30 दिन का अवकाश भी लिया जा सकता है या फिर 15 दिन का अवकाश ले सकते है या फिर 15 दिन का नगद भुगतान लेकर 15 दिन का उपार्जित अवकाश को सर्विस बुक में ऐड किया जा सकता है| कर्मचारी को रिटायरमेंट पर अधिकतम 300 उपार्जित अवकाश का नगद भुगतान दिया जाता है|

Read About………………………..

3 thoughts on “Assistant Statistical Officer Salary in Rajasthan, Qualification, Syllabus, Eligibility, Grade Pay”

  1. Pingback: Account Officer Salary, Grade Pay, Job Profile, Basic Salary - Vacancy 2024

  2. Pingback: GPF Statement Download कैसे करें - Vacancy 2024

  3. Pingback: 2400 Grade Pay In Hand Salary - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top