Junior Engineer Salary जानो कितना कमाते है जूनियर इंजिनियर

Junior Engineer Salary : आज के युग में जो बड़ी बड़ी इमारते, बड़े बड़े प्रोजेक्ट बड़ी बड़ी मशीनरी हम देख रहे है वो किसी इंजिनियर का कमाल है इंजिनियर एक ऐसा फील्ड है जिसमें बहुत पैसा है रुतबा है और समाज में मान सम्मान है इंजिनियर किसी भी फील्ड का हो सकता है| आप किसी भी फील्ड यानि की अपने इंटरेस्ट के बेस पर इंजीनियरिंग कर सकते है| इस लेख में हम Junior Engineer Salary स्ट्रक्चर यानि की यदि आपकी सरकारी नौकरी लगती है तो आपको क्या क्या वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट, प्रमोशन मिलते है के बारे में विस्तार से बात करके इस जॉब को और गहराई से जानने की कोशिश करेंगे|

Junior Engineer Salary
Junior Engineer Salary

Junior Engineer In Hindi

Junior Engineer को शोर्ट फॉर्म में JE भी बोलते है और कहीं कहीं JEN भी बोलते है जूनियर इंजिनियर किसी पर्टिकुलर फील्ड के होते है जैसे इलेक्ट्रिकल, सिविल, डीजल,मकैनिक, कोपा सॉफ्टवेर इंजिनियर आदि कई तरह के फील्ड होते है| जूनियर इंजिनियर बनने के लिए आपको 3 साल का डिप्लोमा कोर्स करना होता है| डिप्लोमा कोर्स करने के बाद में आप किसी भी सरकारी डिपार्टमेंट में या फिर किसी निजी कंपनी में जूनियर इंजिनियर के पद पर काम कर सकते है यदि आपने 3 साल अच्छे से मेहनत के है तो आपको आसानी से सरकारी या प्राइवेट जॉब मिल ही जाती है|

JE Full Form

JE की Full Form क्या होती है बहुत ही बेसिक सा क्वेश्चन है परन्तु यदि दिमाक में नहीं होता है तो बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो जाती है| JE की फुल फॉर्म होती है Junior Engineer हिंदी में कनिष्ठ अभियंता भी कहते है|

Junior Engineer Salary

Junior Engineer Salary
Earnings Deduction
Grade Pay 3600 GPF 2100
Pay Level L-10 SI 2200
Basic Salary 33,800.00 RGHS 440
DA 17,914.00
HRA 3,380.00
Junior Engineer Salary 52,390.00 Total deduction 4740.00

Junior Engineer Salary Per Month

अब बात करतें है जूनियर इंजिनियर को सैलरी पर मंथ कितनी मिलती है तो यदि आप सरकरी नौकरी करते है तो आपको 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है प्रोबेशन पीरियड के दौरान आपको केवल 22 से 23 हजार रु. मिलते है| लेकिन 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद में आपको 47,650 रु. के लगभग सैलरी पर मंथ मिलने लग जाती है|

जो की बहुत अच्छी खासी सैलरी होती है| अब बात करें की आप यदि किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है तो आपकी सैलरी कई कारकों पर डिपेंड करती है जैसे आपकी कंपनी आपका फील्ड आपका अनुभव, आपकी स्किल आदि फिर भी यदि आप बिल्कुल फ्रेशर है तो आपको लगभग 20 से 25 हजार रु. पर मंथ आराम से मिल जाते है और जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है आपकी स्किल बढती जाती है आपकी सैलरी भी बढती जाती है और आप 1 लाख रु. पर मंथ तक आराम से कमा सकते है|

Junior Engineer Salary Per Month
Junior Engineer Salary Per Month 52,390.00
Total Deduction 4740.00
Junior Ingineer Salary Per Month 47,650.00

Junior Engineer Salary in Government

गवर्नमेंट सेक्टर में यदि आप जूनियर इंजिनियर के नौकरी करते है तो आपको 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होता है जिसमें आपको केवल 23 हजार रु० पर मंथ सैलरी मिलती है परन्तु यदि आप किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है तो आपकी सैलरी कई कारकों पर डिपेंड करती है| गवर्नमेंट सेक्टर में जूनियर इंजिनियर बनने के लिए आपको एग्जाम क्रेक करना होता है|

गवर्नमेंट सेक्टर में आपको 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद 47 से 50 हजार रु. मिलते है| और यही नहीं यदि आपकी रैंक अच्छी है तो आपका 5 साल बाद में प्रमोशन हो जाता है और आप सीधे असिस्टेंट इंजिनियर बन जाते है जिसका ग्रेड पे होता है 5400 रु० 75 से 80 हजार सैलरी आपको आराम से मिलने लग जाती है|

Junior Engineer Qualification

जूनियर इंजिनियर बनने का सपना हर कोई देखता है वो भी सरकारी जूनियर इंजिनियर क्योंकि हर कोई आराम से अपने जिन्दगी निकालना चाहता है| जूनियर इंजिनियर बनने के लिए आपके आप इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए जैसे BE या बी.टेक. तो ही आप जूनियर इंजिनियर के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते है| और आपकी उम्र 18 से 30 के बीच होनी चाहिए| प्रतिवर्ष RPSC और अधीनस्थ बोर्ड द्वारा जूनियर इंजिनियर के पदों पर सरकारी नौकरी निकाली जाती है| 

Junior Engineer Promotion

Junior Engineer Promotion
S. NO. Post Full Form Grade Pay Pay Level Basic Salary
1. JEN Junior Engineer 3600 L-10 33,800
2. AEN Assistant Engineer 5400 L-14 56,100
3. XEN Executive Engineer 6600 L-16 67,300
4. SE Superintending Egineer 7600 L-19 79,900
5. CE Chief Engineer 10000 L-24 1,48,800

Junior Engineer Recruitment

Government Sector Private Sector
PWD Department CIEL HR (Mechanical Engineers)
PHED Department Zigsaw Udaipur (Site Engineers)
WRD Department Infrared Power Techsol Pvt.Ltd. Jaipur
Municipility Department Desire consultancy services Alwar
Panchaytiraj Department Ahead Websoft Technologies Jaipur
CAD Department Atarashi Group Tijara
Discom Department Zigsaw (Site Quality Engineer Civil)

Junior Engineer Allowance

जूनियर इंजिनियर को अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, इन्क्रीमेंट और प्रमोशन मिलते है| जूनियर इंजिनियर को 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में ठीक ठाक सैलरी मिलती है| क्योंकि 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में जूनियर इंजिनियर को केवल फिक्स वेतन ही मिलता है| किसी प्रकार का वेतन भत्ता, इन्क्रीमेंट और प्रमोशन नहीं मिलता है| लेकिन 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद में जूनियर इंजिनियर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 10 में ग्रेड पे 36,00 के तहत 33,800 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है|

बेसिक सैलरी में प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है| जूनियर इंजिनियर का प्रमोशन होने से बेसिक सैलरी में काफी उछाल देखने को मिलता है क्योंकि जूनियर इंजिनियर का प्रमोशन सीधे 5400 ग्रेड पे पर होता है| जिसमें 56,100 रु. की बेसिक सैलरी मिलती है| जूनियर इंजिनियर को वर्ष 2024 में 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलता है| इसके अलावा प्रतिवर्ष 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट लगने से बेसिक सैलरी में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी होती है|

जूनियर इंजिनियर को एक वीक में केवल 5 ही दिन ड्यूटी करनी होती है| जूनियर इंजिनियर को 15 दिन का आकस्मिक अवकाश और 20 दिन का मेडिकल अवकाश मिलता है| इसके अलावा जूनियर इंजिनियर को 30 दिन का उपार्जित अवकाश भी मिलता है| जिसमें से 15 दिन का नगद भुगतान और 15 दिन का उपार्जित अवकाश आप चाहे तो ले सकते है या फिर कर्मचारी के खाते में ऐड की जा सकती है|

Read Also……………………….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top