अरे बाप रे Union Bank Manager Salary इतनी होती है|

Union Bank Manager Salary : बैंकिंग सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था का आधार है यानि की रीढ़ की हड्डी है| अक्सर हम किसी न किसी कार्य से बैंक में जाते रहते है ब्रांच में एक बंद AC केबिन में एक व्यक्ति PC के आगे बैठा कुछ ज्यादा व्यस्त दिखाई पड़ता है यही ब्रांच मैनेजर या बैंक मैनेजर होता है जो पुरे दिन हार्ड वर्क करता है अक्सर हम सोचते है की एक बार मैनेजर बनने के बाद तो मजे ही मजे है कुछ भी नहीं करना पड़ता लेकिन रियलिटी इसके जस्ट विपरीत है क्योंकि बैंक का कोई भी स्टाफ हो आने का टाइम तो 10 बजे फिक्स है परन्तु जाने का कोई टाइम नहीं है|

बैंकिंग सेक्टर में बहुत काम है और बैंक का स्टाफ देर रात तक भी कार्य करता है|बैंक मैनेजर एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद है जिसको ब्रांच के सारे मुख्य कार्य सम्पादित करने होते है बैंकिंग सेक्टर में बैंक मैनेजर का पद केवल प्रमोशन से ही भरा जाता है किसी नये व्यक्ति को डायरेक्ट नियुक्त नहीं किया जाता है| बैंक SO या बैंक PO को ही प्रमोट करके बैंक मैनेजर बनाया जाता है|

Union Bank Manager Salary
Union Bank Manager Salary

Union Bank Of India

यूनियन बैंक भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है यूनियन बैंक की स्थापना 11 नवम्बर 1919 को हुयी थी इसका मुख्यालय मम्बई में है| यूनियन बैंक के 60 प्रतिशत शेयर भारत सरकार और 40 प्रतिशत शेयर अन्य के पास है इस बैंक में 75 हजार प्लस कर्मचारी कार्यरत है|

Union Bank Manager Gross Salary

यूनियन बैंक मैनेजर की अच्छी खासी ग्रॉस सैलेरी बनती है| ग्रॉस सैलेरी और नेट सैलेरी में डिफरेंस होता है| बेसिक सैलरी प्लस सभी प्रकार के वेतन भत्तों को मिलाकर बनने वाली सैलरी को ग्रास सैलरी कहते है| उस सैलरी में से कटौती करने के बाद जो सैलरी बचती है उसे नेट सैलेरी कहते हैं| नेट सैलेरी ही बैंक मैनेजर के अकाउंट में जमा होती है| उसे हम इन हैंड सैलेरी भी कह सकते हैं|

Union Bank Manager Gross Salary
Basic Pay 48,170.00
DA 22,158.00
H.R.A. 8,742.00
CCA 2,250.00
Special Allowance 13,007.00
Learning Allowance 1,200.00
Union Bank Manager Gross Salary 95,527.00

Union Bank Manager Salary Deduction

यूनियन बैंक मैनेजर की सैलरी से इनकम टैक्स की कटौती करवानी पड़ती है यदि आप इनकम टैक्स की स्लैब में आ रहे हैं तो उसके अलावा कुछ कटौती यूनियन के खाते में हुआ है 10% कटौती एनपीएस अकाउंट में भी करवानी होती है| जानते हैं डिटेल में सारी जानकारी नीचे दि गई टेबल के माध्यम से|

Union Bank Manager Salary Deduction
Income Tax 10,094.00
Group Insurance 307.00
Union Subs 250.00
NPS 7,032.00
Union Bank Manager Salary Deduction 17,683.00

Union Bank Manager Salary In Hand

यूनियन बैंक मैनेजर की लगभग 95000 रुपए ग्रॉस सैलेरी बनती है| जिसमें से 17000 के लगभग कटौती करने के बाद यूनियन बैंक मैनेजर को 77000 से 80000 के बीच में नेट सैलरी मिल जाती है|

Union Bank Manager Salary In Hand
Union Bank Manager Gross Salary 95,527.00
Union Bank Manager Salary Deduction 17,683.00
Union Bank Manager Salary in Hand 77,844.00

Union Bank Manager

यूनियन बैंक में मैनेजर बनने की लिए आपको IBPS द्वारा निकाली जाने वाली vacancy IBPS बैंक PO के लिये ऑनलाइन अप्लाई करना होगा उसके बाद में उसका एग्जाम प्री, मैन्स और इंटरव्यू होगा| बैंक PO के पद पर 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करने के बाद आप प्रमोशन लेने के योग्य हो जाते है और यदि आपका प्रमोशन नहीं भी होता है तो प्रति बैंक द्वारा इंटरनल एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है उस एग्जाम को पास करके आप बैंक मैनेजर बन सकते है इस एग्जाम में बैंकिंग कार्यप्रणाली से रिलेटेड ही क्वेश्चन पूछे जाते है| तो यदि आपने कार्य को सिखा है तो आप इस एग्जाम को आसानी से पास कर सकते है|

Union Bank Manager Salary in Mumbai

यूनियन बैंक मैनेजर की सैलरी अलग अलग सिटी के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है क्योंकि कुछ अलाउंस सिटी के अनुसार मिलते है टियर 1 सिटी, टियर 2, टियर 3 सिटी में हाउस रेंट अलाउंस,  CCA अलग अलग होते है| फर्नीचर अलाउंस, मोबाइल अलाउंस  इसके अलावा भी कुछ अन्य अलाउंस जो की सिटी के अनुसार कम या ज्यादा हो सकते है तो इस तरह आपकी सैलरी में 5 से 10 हजार का फर्क हो सकता है|

Union Bank Manager Salary After 10 Years

यूनियन बैंक मैनेजर को अच्छी खासी सैलरी, वेतन भत्ते, प्रमोशन और इन्क्रीमेंट मिलते है| बात करें यूनियन बैंक मैनेजर की 10 साल बाद मिलने वाली सैलरी की तो यदि 10 साल में आपका प्रमोशन हो जाता है तो आपकी सैलरी में काफी उछाल देखने को मिलता है और यदि प्रमोशन नहीं होता है या फिर आप प्रमोशन नहीं लेते है किसी प्रॉब्लम के चलते तो भी आपको 10 साल के बाद अच्छी खासी सैलरी मिलती है प्रतिवर्ष आपको इन्क्रीमेंट और वेतन भत्ते में बढ़ोतरी मिलती है इसके अनुसार आपकी प्रतिवर्ष 3-4 हजार रु. की सैलरी बढती है तो 10 साल के बाद आपको लगभग 1 लाख प्लस इन हैण्ड सैलरी मिलती है|

Union Bank Manager Recruitment

यूनियन बैंक मैनेजर की वैकेंसी यूनियन बैंक के द्वारा या फिर आईबीपीएस के द्वारा कंडक्ट करवाई जाती है| यूनियन बैंक एक सरकारी बैंक है| यूनियन बैंक मैनेजर बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है इसके साथ भारतीय नागरिक होना भी जरूरी है| यूनियन बैंक मैनेजर से जुड़ी सारी अपडेट जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.unionbankofindia.co.in/ पर विजिट कर सकते हैं|

Union Bank Manager Promotion

बैंक PO से यूनियन बैंक मैनेजर बनने के बाद में भी बैंक मैनेजर के प्रमोशन होते रहते हैं| क्योंकि बैंक मैनेजर के पोस्ट भी कई तरह की होती है| अलग-अलग स्केल होते हैं| लेनदेन व कस्टमर के हिसाब से ब्रांच भी छोटी बड़ी वह कई तरह की होती है| इस तरह से बैंक मैनेजर के प्रमोशन व सैलरी के अनुसार बैंक मैनेजर बनना बहुत अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है|

Read About………………

1 thought on “अरे बाप रे Union Bank Manager Salary इतनी होती है|”

  1. Pingback: अच्छी खासी होती है LDC Salary in Rajasthan 12 वीं पास राजा नौकरी - Vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top